Wasim Jaffer ने वह इतिहास रच डाला, जो सचिन व कपिल जैसे दिग्गज भी नहीं रच सके

Wasim Jaffer ने वह इतिहास रच डाला, जो सचिन व कपिल जैसे दिग्गज भी नहीं रच सके

वसीम जाफर की फाइल फोटो

विजयवाड़ा:

अनुभवी बल्लेबाज वसीम जाफर (Wasim Jaffer) ने सोमवार को शुरू हुए रणजी ट्रॉफी सत्र के साथ ही वह कारनामा कर दिखाया, जो भारतीय क्रिकेट इतिहास में कोई भी नहीं कर सका. पिछले दो वर्षों में विदर्भ को खिताब दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाले 41 वर्षीय जाफर (Wasim Jaffer) ने आंध्र प्रदेश के खिलाफ ग्रुप ए के मैच में यह उपलब्धि हासिल की. और यह इतिहास बनाने के साथ ही अब वसीम जाफर (Wasim Jaffer ) की इस साल नजरें लगातार तीसरी बार खिताबी हैट्रिक जड़कर एक और इतिहास रचने पर है. 

यह भी पढ़ें:  आंध्र प्रदेश व विदर्भ मुकाबले में सांप ने रोका खेल, खिलाड़ी हुए परेशान, VIDEO

पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज जाफर प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 20,000 रन पूरे करने से केवल 853 रन पीछे है. बहरहाल सर्वाधिक रणजी ट्रॉफी मैच खेलने के मामले में जाफर के बाद मध्यप्रदेश के देवेंद्र बुंदेला का नंबर आता है जिन्होंने 145 मैच खेले हैं.  सोमवार को 150 रणजी मैच खेलने वाले पहले क्रिकेटर बन गए. 


यह भी पढ़ें: शिवम और शुभम ने हरियाणा के लिए शतक जड़े, अन्य मैचों का हाल भी पढ़ें

अमोल मजूमदार 136 मैच खेलकर तीसरे स्थान पर हैं. जाफर ने कुल 253 प्रथम श्रेणी मैच खेले हैं जिसमें उनके नाम पर 19,147 रन दर्ज है. उन्होंने 57 शतक और 88 अर्धशतक लगाए हैं. आंध्र के खिलाफ मैच में उन्हें पहले दिन बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला. आंध्र की टीम कप्तान हनुमा विहारी के 83 रन के बावजूद पहली पारी में 211 रन पर आउट हो गयी.

VIDEO: पिंक बॉल बनने की पूरी कहानी जान लीजिए, स्पेशल स्टोरी. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

विदर्भ ने इसके जवाब में स्टंप उखड़ने तक बिना किसी नुकसान के 26 रन बनाए हैं.