वसीम अकरम ने कही मैनचेस्टर एयरपोर्ट पर बदसलूकी की बात, ट्वीट कर जताई नाराजगी

वसीम अकरम ने कही मैनचेस्टर एयरपोर्ट पर बदसलूकी की बात, ट्वीट कर जताई नाराजगी

मैनचेस्टर एयरपोर्ट पर हुई बदसलूकी से आहत हैं दिग्गज पाकिस्तानी क्रिकेटर वसीम अकरम

खास बातें

  • वर्ल्डकप 2019 में आईसीसी के कमेंटेटर थे वसीम अकरम
  • पाकिस्तान की वर्ल्डकप विजेता टीम का हिस्सा रह चुके हैं अकरम
  • एयरपोर्ट पर इंसुलिन की वजह से की गई बदतमीजी
मैनचेस्टर:

पाकिस्तान (Pakistna Cricket team) के दिग्गज क्रिकेटर वसीम अकरम (Wasim Akram) के साथ ब्रिटेन के मैनचेस्टर एयरपोर्ट पर बदसलूकी की गई. अपने साथ हुई इस बदसलूकी से यह पूर्व तेज गेंदबाज काफी नाराज नजर आए. पाकिस्तान की वर्ल्डकप विजेता टीम का हिस्सा रहे अकरम ने मंगलवार को ट्वीट कर खुद के साथ हुई इस बदतमीजी के बारे में जानकारी दी है. उन्होंने आरोप लगाया कि मैनचेस्टर एयरपोर्ट पर उनके साथ कर्मचारियों ने बदसलूकी की. इसके अलावा उन्हें दवाइयों को कूड़ेदान में फेंकने के लिए कहा गया. 

वर्ल्ड कप फाइनल को मार्टिन गप्टिल ने बताया करियर का सबसे 'सर्वश्रेष्ठ और बदतर दिन'

अकरम ने ट्विटर पर लिखा, 'मैनचेस्टर एयरपोर्ट पर मैं बेहद आहत हुआ. मैं पूरी दुनिया में इंसुलिन लेकर यात्रा करता हूं लेकिन मेरे साथ कभी ऐसा दुर्व्यव्हार नहीं हुआ. मुझे बेइज्जत किया गया और लोगों के सामने इंसुलिन को कूड़ेदान में फेंकने को कहा गया.' बता दें कि वसीम अकमर डायबिटीज से पीड़ित हैं और वह अपने साथ इंसुलिन लेकर चलते हैं. 


53 वर्षीय अकरम हाल में इंग्लैंड में समाप्त हुए आईसीसी वर्ल्डकप 2019 में कमेंटेटर थे.

रविवार को वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारतीय टीम की घोषणा की गई.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com