विज्ञापन
This Article is From Nov 08, 2020

ऑस्ट्रेलिया-भारत टेस्ट सीरीज को लेकर वसीम अकरम ने की भविष्यवाणी, इस टीम को बताया विजेता

India tour of Australia 2020-21: पाकिस्तान के महान तेज गेंदबाज और पूर्व कप्तान वसीम अकरम (Waseem Akram) ने कहा कि दिसंबर-जनवरी में भारत के खिलाफ बहुप्रतीक्षित टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया (AusvInd) जीत का दावेदार होगा लेकिन एक-समान मजबूती वाली दो टीमों के बीच यह करीबी मुकाबला होगा

ऑस्ट्रेलिया-भारत टेस्ट सीरीज को लेकर वसीम अकरम ने की भविष्यवाणी, इस टीम को बताया विजेता
ऑस्ट्रेलिया-भारत टेस्ट सीरीज को लेकर वसीम अकरम ने की भविष्यवाणी, इस टीम को बताया जीत का दावेदार
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
वसीम अकरम ने ऑस्ट्रेलिया को माना टेस्ट सीरीज का विजेता
17 दिसंबर से शुरू होगा भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज
ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर भारतीय टीम 4 टेस्ट मैच खेलेगी

India tour of Australia 2020-21: पाकिस्तान के महान तेज गेंदबाज और पूर्व कप्तान वसीम अकरम (Waseem Akram) ने कहा कि दिसंबर-जनवरी में भारत के खिलाफ बहुप्रतीक्षित टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया (AusvInd) जीत का दावेदार होगा लेकिन एक-समान मजबूती वाली दो टीमों के बीच यह करीबी मुकाबला होगा. भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर तीन मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय, इतने ही मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला खेलने के बाद 17 दिसंबर से शुरू होने वाली चार टेस्ट मैचों की सीरीज में भाग लेगी. अकरम ने यू-ट्यूब चैनल ‘क्रिकेट बाज' पर कहा, ‘‘मुझे लगता है कि ऑस्ट्रेलिया की तेज गेंदबाजी दुनिया में सर्वश्रेष्ठ है. उनके पास पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, जोश हेजलवुड और अन्य शीर्ष श्रेणी के गेंदबाज हैं. यह करीबी मुकाबला होगा लेकिन मेरा मानना है कि ऑस्ट्रेलिया जीत के दावेदार के रूप में श्रृंखला शुरू करेगा.'

DC v SRH Qualifier 2: दिल्ली कैपिटल्स के लिए हैदराबाद का यह खिलाड़ी बन जाता है विलेन, बचकर रहना होगा

अकरम ने कहा कि घातक जसप्रीत बुमराह की अगुवाई में भारत की मजबूत तेज गेंदबाजी के कारण यह श्रृंखला काफी प्रतिस्पर्धी होगी. उन्होंने कहा, ‘‘ मोहम्मद शमी, बुमराह, (नवदीप) सैनी (Mohammad Shami, Bumrah, Navdeep) Saini) और अन्य गेंदबाज अच्छे हैं. अकरम ने कहा कि भारतीय खिलाड़ी जब मैदान में उतरते हैं तो उनका आत्मविश्वास देखने लायक होता है. उन्होंने कहा, ‘‘भारतीय टीम में काफी आत्मविश्वास आया है. उनका शारीरिक हाव-भाव बदल गया है. एक टीम के रूप में उन्हें खुद पर भरोसा है जैसा 90 के दशक में हमारी टीम के मैदान में उतरते समय होता था.

Aus vs Ind: रोहित के फैंस के लिए गुड न्यूज, यूएई से टीम के साथ ही ऑस्ट्रेलिया रवाना होंगे हिटमैन!

उन्होंने कहा, ‘‘ उनके शारीरिक हाव-भाव से पता चलता है कि उन्हें खुद पर भरोसा है और वे इसके लिए काफी मेहनत करते हैं. मैं कहूंगा कि, ‘भारतीय खिलाड़ी थोड़े बदमाश हो गये हैं'. यूएई में इंडियन प्रीमियर लीग के खत्म होने के बाद भारतीय खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया रवाना होंगे. भारतीय टीम ने 2018 ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट श्रृंखला में 2-1 से जीत दर्ज की थी लेकिन उस श्रृंखला में स्टीव स्मिथ और डेविड वार्नर नहीं खेल रहे थे.

दोनों दिग्गज गेंद से छेड़छाड़ के मामले में निलंबित थे. अकरम ने माना कि स्मिथ और वार्नर के आने से ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी काफी मजबूत हुई है. उन्होंने हालांकि कहा कि काफी कुछ वहां की पिचों पर निर्भर करेगा. उन्होंने कहा, ‘‘ कूकाबूरा की गेंद पुरानी होने के बाद आपको रन रोकने के बारे में सोचना होगा क्योंकि विकेट लेना मुश्किल हो जाता है.

VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी. ​

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: