Wasim Akram reaction viral: साउथ अफ्रीका ने पाकिस्तान (SA vs PAK) को 1 विकेट से हराकर धमाका कर दिया. पाकिस्तान (Pakistan) को मिली यह हार उनके लिए सेमीफाइनल में पहुंचने के दरवाजे बंद करने के लिए काफी है. अब पाकिस्तान को अपने 3 मैच और खेलने हैं और सभी मैचों को बड़े अंतर से जीतना होगा. वहीं. बता दें कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच में एक ऐसा मौका आया था जब पाकिस्तान मैच जीत ही गई थी. लेकिन अंपायर के एक फैसले ने मैच को बदलने का काम किया. दरअसल, तबरेज शम्सी (Tabraiz Shamsi) के खिलाफ एक LBW अपील को अंपायर कॉल में तब्दील कर दिया गया था, जिसने मैच को पलट दिया था. यदि शम्सी आउट हो गए थे तो शायद पाकिस्तान मैच जीत सकती थी. अंपायर के इस फैसले पर अब बवाल मच गया था. वहीं. पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वसीम अकरम (Wasim Akram) ने अंपायर के इस फैसले पर रिएक्ट किया है.
यह भी पढ़ें: World Cup 2023: पाकिस्तान समेत इन 6 टीमों के लिए बंद हुए सेमीफाइनल के दरवाजे? जानिए क्या है पूरा गणित
यह भी पढ़ें: Babar Azam captaincy record: बाबर आजम की कप्तानी पर उठे सवाल, यहां देखिए बतौर कप्तान उनके आंकड़े
वसीम ने A Sports के साथ बातचीत में अपनी राय रखी और कहा कि, "टेक्नोलॉजी का मतलब 100 प्रतिशत सटीकता होना है. 100 प्रतिशत सही होना चाहिए ..मैं काफी पहले से इसको लेकर बात कर रहा हूं कि जब आप टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर रहे हैं तो आपको 100 फीसदी सही होना पड़ेगा. मैं यह तब से कह रहा हूं जब से यह DRS आया है".
वहीं, दूसरी ओर मिस्बाह उल हक (misbah ul haq) ने भी अंपायर के इस फैसले को गलत बताया और कहा कि "अंपायर को यहां आउट देना चाहिए था. मिस्बाह ने आगे कहा कि, अंपायर्स कॉल बहुत बड़ा मुद्दा है. आपको अगर आउट रखना है तो आउट ही रखना होगा. चाहे मैदानी अंपायर ने आउट नहीं भी दिया है तो ..और यदि नॉट आउट रखना है तो किसी भी कीमत पर नॉट आउट रखें. आपको सही फैसले करने होंगे."
Was that a not out? Our experts opine on #HarisRauf's near dismissal of #TabraizShamsi.#ASportsHD #ARYZAP #ThePavilion #CWC23 #FakhreAlam #WasimAkram #ShoaibMalik #MisbahUlHaq #MoinKhan #PAKvsSA pic.twitter.com/3NVTXfhj1R
— ASports (@asportstvpk) October 27, 2023
बता दें कि यह घटना साउथ अफ्रीकी पारी के 46वें ओवर की आखिरी गेंद पर घटी जब शम्सी हारिस रऊफ की गेंद को खेलने से चूक गए थे. गेंद उनके पैड पर लगी थी. जिसके बाद खिलाड़ियों ने आउट की अपील की थी. अंपायर ने बल्लेबाज को नॉट आउट दिया था, जिसके बाद बाबर आजम ने DRS लिया. टीवी रिप्ले में बार-बार देखने के बाद थर्ड अंपायर ने इस फैसले को अंपायर कॉल करार दिया था. दरअसल, टीवी रिप्ले में साफ पता चल रहा था कि गेंद लेग स्टंप पर टकरा रही है लेकिन इसके बाद भी अंपायर कॉल दिया गया और शम्सी आउट होने से बच गए थे. बता दें कि इसके बाद तबरेज और केशव महाराज ने आखिर में साउथ अफ्रीका को 1 विकेट से जीत दिला थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं