
Wasim Akram on Mohammed Siraj: पर्थ टेस्ट मैच में मोहम्मद सिराज ने 5 विकेट लिए. भारत ने पहला टेस्ट मैच 295 रनों से जीत लिया था. भारत की जीत में जसप्रीत बुमराह ने गजब की गेंदबाजी की और 8 विकेट लेने में सफल रहे. बुमराह को प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया. वहीं, टेस्ट सीरीज के पहले मोहम्मद सिराज की गेंदबाजी को लेकर सवाल खड़े हो रहे थे लेकिन पहले टेस्ट में सिराज ने शानदार गेंदबाजी की और 5 विकेट लेने में सफल रहे. पहले टेस्ट में मिली जीत के बाद सिराज से वसीम अकरम ने बात की औऱ खास सलाह दी है.
अकरम ने सिराज से बात करते हुए सलाह दी और कहा, "सिराज, सबसे पहले, आपके प्रदर्शन के लिए बधाई.. कई बार ऐसा होता है जब गेंदबाज़ अच्छी गेंदबाज़ी कर रहा होता है, लेकिन विकेट नहीं मिलते. आपको शांत और संयमित रहना होता है और बेसिक्स सही करते रहना होता है, आप सुनिश्चित करें कि आप रन न दें.. सही लाइन और लेंथ पर गेंदबाज़ी करें और बल्लेबाज़ को अपनी गेंदबाज़ी पर रन बनाने के लिए कुछ अलग करने दें. किफायती स्पेल डालें."
सिराज ने कहा कि टेस्ट मैच से पहले वो काफी निराश थे लेकिन उन्होंने यहां कर अपना 100 फीसदी देने का मन बनाया था. सिराज ने कहा कि, "मैं दुखी था क्योंकि विकेट नहीं मिल रहे थे. मैं सफलता की कमी के बारे में बहुत सोच रहा था. हालांकि, मैंने ऑस्ट्रेलिया में खुले दिमाग से खेलने और गेंदबाजी का आनंद लेने का फैसला किया था औऱ मैंने इस टेस्ट मैच में खुले दिल से गेंदबाजी की जिसका मुझे फायदा मिला.
बता दें कि अब सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच 6 दिसंबर से एडिलेड में खेला जाएगा. भारत ने पहला टेस्ट मैच जीत लिया है. भारतीय टीम को 5टेस्ट मैच खेलने हैं. सीरीज में भारत 1-0 से आगे हो गया है. पर्थ में भारत 16 साल बाद टेस्ट मैच जीतने में सफल रहा है. पहले टेस्ट में बुमराह के अलावा यशस्वी जायसवाल और कोहली ने शतक ठोका तो वहीं केएल राहुल ने दूसरी पारी में 77 रनों की पारी खेली.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं