
Wasim Akram on Mohammed Shami: न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत के बाद अब भारतीय टीम 29 अक्टूबर को इंग्लैंड के खिलाफ मैच खेलने वाली है. इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय इलेवन (India Playing XI Mohammed Shami) क्या होगा, इसको लेकर अब एक बार फिर चर्चे शुरू हो गए हैं. दरअसल, पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और गेंदबाज वसीम अकरम ने भारतीय इलेवन (India Playing XI vs England) को लेकर अपनी बात रखी है. अकरम का मानना है कि यदि हार्दिक पूरी तरह से फिट न हो तो उन्हेंने भारतीय XI में नहीं शामिल करना चाहिए.
स्पोर्ट्सक्रीड़ा के साथ बात करते हुए वसीम ने अपनी राय रखी है. पूर्व पाकिस्तानी कप्तान ने अपनी बात रखते हुए कहा, "पंड्या (Hardik Pandya) के बिना भी ये टीम उतनी ही ताकतवर लग रही है जितनी पंड्या के रहते हुए भी. अब शमी को भारतीय XI से बाहर करना मुश्किल होगा. मुझे लगता है कि भारत को पंड्या (इंग्लैंड के खिलाफ) को लेकर जोखिम में नहीं उठाना चाहिए क्योंकि अगर यह हैमस्ट्रिंग या क्वाड की चोट होतो. हालांकि आप शुरुआत में अच्छा महसूस करते हैं, लेकिन मैच में आपकी मांसपेशियों में खिंचाव हो सकता है.. इसलिए उसे 100 प्रतिशत ठीक होने दें और फिर आप उसे आप इलेवन में शामिल कर सकते हैं."
यह भी पढ़ें: "ऐसा कोई रास्ता नहीं कि भारत विश्व कप.." शोएब अख्तर ने भारत के खिताब जीतने को लेकर किया बड़ा दावा
यह भी पढ़ें: SA vs BAN: साउथ अफ्रीका ने World Cup में रचा इतिहास, ऐसा कमाल कर बना दिया वर्ल्ड रिकॉर्ड
वसीम अकरम ने इसके अलावा मोहम्मद शमी को लेकर भी बात की और कहा कि, टीम प्रबंधन को इसका श्रेय जाता है कि जब भी टीम में कोई भी खिलाड़ी XI में आता है तो वह तैयार दिखता है. जब शमी की गेंद सीम से टकराती है तो वह किसी भी तरफ भटक सकती है.. इसलिए मुझे लगता है कि शमी मेरे लिए प्लेयर ऑफ द मैच थे.”
बता दें कि न्यूजीलैंड के खिलाफ शमी ने इस वर्ल्ड कप में अपना पहला मैच खेला था और पहले ही मैच में गजब की गेंदबाजी कर 5 विकेट लेने में सफल रहे थे. शमी ने जिस अंदाज में गेंदबाजी की उसने फैन्स ही नहीं बल्कि पूरे क्रिकेट जगत को हैरान कर दिया था. शमी को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया था.
दरअसल, शमी वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास में दो बार 5 विकेट हॉल करने वाले भारत के इकलौते गेंदबाज बने थे. अब ये देखना होगा कि 29 अक्टूबर को इंग्लैंड के खिलाफ मैच में भारतीय इलेवन में शमी को जगह मिलती है या नहीं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं