विज्ञापन
Story ProgressBack

"एक चीज याद दिला दूं कि...", रफ्तार के सौदागर मयंक यादव की गेंदबाजी को लेकर वसीम अकरम ने किया रिएक्ट, रिएक्शन ने मचाई खलबली

Wasim Akram on Mayank Yadav: वसीम अकरम ने अब मयंक यादव को लेकर रिएक्ट किया है. अकरम ने मयंक को एक खास सलाह भी दी है कि...

Read Time: 3 mins
latest on mayank yadav today

Wasim Akram on Mayank Yadav: IPL 2024 में लखनऊ सुपरजायंट्स के तेज गेंदबाज मयंक यादव ने 156.7 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंककर धमाका किया. यह आईपीएल 2024 की सबसे तेज गेंद का रिकॉर्ड है. मयंक ने आरसीबी के खिलाफ मैच के दौरान अपनी तेज गेंदबाजी से खलबली मचा दी थी. मयंक की गेंदबाजी को देखकर एक बार फिर यह बहस तेज हो गई है कि क्या अख्तर का रिकॉर्ड भारतीय तेज गेंदबाज तोड़ पाएगा. बता दें कि इस समय मयंक चोटिल हैं और मैच नहीं खेल रहे हैं. लेकिन उम्मीद है कि वो जल्द ही मैच खेलते हुए नजर आएंगे. दरअसल, मयंक ने सिर्फ अपनी गति से ही नहीं बल्कि सटीक लाइन-लैंथ से भी विरोधी टीम के बल्लेबाजों को हैरान और परेशान करने में सफल रहे हैं. यही कारण है कि उन्हें भारतीय क्रिकेट का भविष्य बताया जा रहा है. वहीं, अब स्विंग से जादूगर सीम अकरम (Wasim Akram) ने मयंक यादव की गेंदबाजी को लेकर रिएक्ट किया है. स्पोर्ट्सकीड़ा के साथ बात करते हुए वसीम ने मयंक को सलाह भी दी है, जिसकी चर्चा सोशल मीडिया पर खूब हो रही है. 

ये भी पढ़े-  T20 World Cup 2024 के लिए वीरेन्द्र सहवाग ने भारतीय प्लेइंग XI का किया ऐलान, इन खिलाड़ियों को दी जगह

ये भी पढ़े-  "वह बिल्कुल अजहरुद्दीन की तरह है...", पूर्व भारतीय दिग्गज ने 22 साल के इस बल्लेबाज को बताया भारतीय क्रिकेट का दूसरा अजहर

अकरम ने मयंक यादव की काफी तारीफ की और कहा कि, "मयंक ने मुझे काफी प्रभावित किया है. जो उन्होंने इस आईपीएल में 150 + की स्पीड से गेंदबाजी की है, वह शानदार है. मैंने उसे देखा भी है". अकरम ने आगे कहा कि, देखिए वो इंसान है ,मशीन नहीं है. उसकी गेंदबाजी स्पीड में उताव-चढ़ाव आता रहेगा. आप हर मैच में उनसे हर गेंद के लिए 150 + की स्पीड की उम्मीद नहीं कर सकते हैं. ऐसा मुमकिन नहीं है. आप ब्रेट ली से भी पूछे, आप शोएब अख्तर से पूछ लें और शॉन टेट से पूछ लें. डिपेंड करता है सिचुएशन पे..रिदम पे, बॉडी पे, तेज गेंदबाज की बॉडी स्टीफ हो जाती है. 4 ओवर से भी स्टीफ हो जाती है भाई.."

अकरम ने कहा, "इंडिया में आपको एक चीज याद दिला दूं, मैंने 6 साल आईपीएल किया है. पूरा एक दिन ट्रेवलिंग पर लगता है. अगर आपकी फ्लाइट है कोलकाता टू मुंबई आप निकलेंगे होटल से 3 घंटे पहले. पहुंचेंगे, उससे पहले आप तैयार होंगे. काफी समय जाता है. उससे भी काफी थकान होता है. इसका असर खिलाड़ियों पर पड़ता है भाई"

पूर्व दिग्गज ने मयंक को सलाह भी दी और कहा, "मुझे मयंक ने काफी प्रभावित किया है. उसको मेरी सजेशन यही होगी कि, आप अपने सीनियर गेंदबाजों से लगातार बात करते रहें. बुमराह ने बात करते रहें और उनसे सलाह लेते रहें. उसको अपना सलाहकार मानकर चलें, जैसे मुझे लिया था इमरान खान ने. शुरू में आते ही उन्होंने मुझे काफी सलाह दी थी. उन्होंने मुझे काफी सपोर्ट किया था.  अकरम ने ये भी कहा कि, मैंने सुना है कि बीसीसीआई ने तेज गेंदबाजों के लिए एक पुल भी तैयार किया है जो काफी अच्छा है. इससे युवा तेज गेंदबाजों को काफी मदद मिलेगी."

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
Virat Kohli close to creating history record waiting 8000 runs in IPL Virat Kohli close to creating history RR vs RCB, Eliminator
"एक चीज याद दिला दूं कि...", रफ्तार के सौदागर मयंक यादव की गेंदबाजी को लेकर वसीम अकरम ने किया रिएक्ट, रिएक्शन ने मचाई खलबली
CSK Break Silence On BCCI Approaching Stephen Fleming, CEO Kasi Viswanathan said no such communication till now
Next Article
CSK Break Silence On BCCI Approaching Stephen Fleming, CEO Kasi Viswanathan said no such communication till now
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;