
Wasim Akram on World Cup: पाकिस्तान (Pakistan) के दिग्गज तेज गेंदबाज वसीम अकरम (Wasim Akram) को स्विंग ऑफ सुल्तान कहा जाता है. अपने करियर में वसीम ने कमाल की गेंदबाजी की है जिसकी तुलना आज किसी भी गेंदबाजों से नहीं हो पाती है. यही कारण है कि वसीम अकरम के फैन्स सिर्फ पाकिस्तान में नहीं हैं बल्कि पूरे विश्व में हैं. बता दें कि अकरम ने टेस्ट में 414 विकेट, वनडे में 502 विकेट लेने में सफल रहे हैं. अपने करियर में वसीम ने कई कमाल किए हैं जिसने हर किसी को हैरान किया है. अब वसीम ने अपने क्रिकेट करियर को लेकर एक ऐसी घटना का जिक्र किया है जिसने उनका दिल तोड़ दिया था. पाकिस्तान के यू-ट्यूबवर डेनियल शेख के साथ इंटरव्यू में वसीम ने उस घास घटना का जिक्र किया है जिसने उन्हें हिला कर रख दिया था.
यह भी पढ़ें: Jos Buttler: "मुझे यकीन नहीं था कि..." टीम इंडिया के हाथों हार के बाद 'उदास' हुए कप्तान बटलर का बड़ा बयान
यह भी पढ़ें: माइकल वॉन की चौंकाने वाली भविष्यवाणी, इंग्लैंड नहीं बल्कि World Cup 2023 में इस टीम से हारेगा भारत
वसीम ने कहा कि, "1996 के वर्ल्ड कप में मैं पाकिस्तान का कप्तान था लेकिन क्वार्टर फाइनल से पहले मैं अनफिट हो गया था. चोटिल हो गया था. भारत से मैच होना था. ऐसे में क्वार्टर फाइनल में मेरी जगह आमिर सोहेल को कप्तान बनाया गया था. वसीम ने आगे कहा कि, "बेंगलोर में हम भारत से हार गए थे. वहीं जब हम हारे तो मेरे टीम के खिलाड़ियों ने खुद पर हार की जिम्मेदारी न आए इसके लिए उन्होंने मुझे ही उस करारी हार का जिम्मेदार बताने लगे थे. कई खिलाड़ी थे जिन्होंने यहां तक कह दिया था कि हार के डर की वजह से मैंने वह मैच भारत के खिलाफ नहीं खेला था. मैंने चोटिल होने का बहाना बना लिया था. "
पूर्व क्रिकेटर ने कहा कि, "मुझे यह घटना आज भी हिला कर रख देती है. उस दौरान कई तरह की बातें होने लगी थी. जब आपको अपने धोखा देते हैं तो उसमें आपको ज्यादा दर्द होता है. लेकिन मैं उन सभी बातों से अब आगे निकल चुका हूं. यही लाइफ है. आपको ऐसे ही आगे बढ़ना होता है. उस दौरान मैं काफी परेशान हो गया था. उस समय पीसीबी से कॉल आता है कि आप घर अभी न जाएं.लोग अभी गुस्से में हैं. तो मैंने कहा तो मैं कहां जाऊ.."
अकरम ने आगे कहा, "क्रिकेट में ऐसा होता है. एक बंदे से गेम नहीं बदल सकती है. मुझे पता था कि उस समय मेरे ऊपर ऐसे इल्जाम लगाने वाले खिलाड़ी कौन-कौन थे लेकिन मैं अब उनका नाम नहीं लूंगा. अब वह खत्म हो गया है, पीछे की बात है लेकिन हां जब आपको इस तरह से धोखे मिलते हैं तो आपका दिल टूट जाता है".
बता दें कि 1996 के क्वार्टर फाइनल में भारत ने पाकिस्तान को 39 रन से हरा दिया था. इस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी की थी और 8 विकेट पर 287 रन बनाए थे जिसके बाद पाकिस्तान की टीम 248 रन ही बना सकी थी. इस मैच में अजेय जडेजा ने अपनी बल्लेबाजी से कमाल किया था और 25 गेंद पर 45 रन बनाकर मैच को पूरी तरह से पलट दिया था. वकार यूनुस नेउस मैच में उनकी जिस तरह से धुनाई की थी उसकी याद आज भी फैन्स नहीं भूले हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं