
Asia Cup 2022: भारतीय टीम को श्रीलंका (India vs Sri Lanka Super Four Asia Cup) के खिलाफ मैच में 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. एक बार फिर भारतीय टीम के गेंदबाज टीम को जीत दिलाने में नाकाम रहे. खासकर भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) की गेंदबाजी एक बार फिर सवालों के घेरे में हैं. दरअसल पाकिस्तान के खिलाफ मैच में भुवी ने 19वें ओवर में 19 रन दे दिए थे. इसके बाद श्रीलंका के खिलाफ मैच में भी वो 19वां ओवर करने आए और इस ओवर में उन्होंने 14 रन खर्च करा दिए.
भुवी की लचर गेंदबाजी भी भारत के लिए हार का कारण रहा. अब श्रीलंका के खिलाफ मैच में भारत को मिली हार के बाद पाकिस्तान के पूर्व गेंदबाज वसीम अकरम (Wasim Akram) ने भुवी को लेकर बयान दिया है. अकरम ने सीधे तौर पर कहा कि भुवी एक अच्छे गेंदबाज हैं लेकिन टी-20 में आपको अपनी गति पर भी ध्यान देना होगा. भुवी की गेंदबाजी में गति नहीं है, जिसके कारण ही बल्लेबाज उन्हें आसानी के साथ खेल पाने में सफल रहे हैं.
रिकी पोंटिंग ने चुने T20I के टॉप-5 खिलाड़ी, नंबर वन पर बाबर आजम नहीं बल्कि इस खिलाड़ी को दी जगह
वसीम अकरम ने स्टार स्पोर्ट्स के साथ बात करते हुए कहा, 'भुवी बहुत अच्छे गेंदबाज हैं, लेकिन उसके पास गति नहीं है. टी20 में, जब आपके पास गति नहीं होती है, खासकर इस तरह की पिच पर, तो आप एक एक मध्यम तेज गेंदबाज होते हैं. आपके पास में जसप्रीत बुमराह जैसे गेंदबाज हैं जो 140 (किमी प्रति घंटे) से अधिक की गति के साथ गेंदबाजी करते हैं. आपको भी ऐसे ही एक और गेंदबाज चाहिए, जब वह टीम में आता है, तो आपके पास आखिरी ओवर फेंकने के लिए दो सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज होंगे. और आपको नियमित गेंदबाजों की जरूरत है, जो डेथ ओवरों में गेंदबाजी कर सकें.'
बता दें कि भारत ने पाकिस्तान और श्रीलंका के खिलाफ लड़ने वाला स्कोर बनाया था लेकिन भारतीय गेंदबाज भारत के द्वारा दिए गए लक्ष्य को डिफेंस करने में असफल रहे. डेथ ओवरों में कसी हुई गेंदबाजी न कर पाना भारत के लिए हार का कारण रहा.
स्पोर्ट्स से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं