
Sikandar Bakht on Rohit Sharma: विश्व कप 2023 का ये सीजन अब तक रोमांच से भरा रहा है, टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को सेमीफइनल मुकाबले में 70 रनों से हराकर फाइनल में प्रवेश कर गई लेकिन इस बीच पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी सिकंदर बख्त ने रोहित शर्मा को लेकर एक बड़ी बात कह दी है, बख्त ने कहा मैं आपको एक षड़यंत्र सिद्धांत दे सकता हूँ और इसके बाद उन्होंने रोहित शर्मा को लेकर कहा की रोहित टॉस के समय सिक्का अपने विपक्षी टीम के कप्तान से दूर फेकते हैं जिसकी वजह से साथी कप्तान उनके टॉस कॉल को जांच नहीं कर सकता है, बख्त ने जियो न्यूज़ पर ये बात कही.
बख्त ने अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट करते हुए लिखा
बहुत अजीब है विश्व कप में जिस तरह से अन्य कप्तानों की तुलना में रोहित शर्मा ने टॉस पर जैसे सिक्का फेंका वो बहुत दूर जो अन्य कप्तानों को देखने न दें. कोई कारण?"
Very strange the way Rohit Sharma throw the coin at toss, far away, don't let other Captains to see, compare to other Captains in the WC , any reason?? @BCCI @TheRealPCB @CricketAus @CricketSouthAfrica #sikanderbakht #WorldCup23 #IndiaVsNewZealand @ImRo45 @ICC pic.twitter.com/KxhR2QyUZm
— Sikander Bakht (@Sikanderbakhts) November 15, 2023
टीवी शो के दौरान वसीम अकरम ने कहा
ये बात आखिर कौन बता सकता है की सिक्का कहां गिरना है, ये किसने कहा की किसी कप्तान को सिक्का कहां फेकना है, ये तो केवल स्पॉन्सरशिप के लिए होता है वो भी दिखाने के लिए, इस तरह की बातें सुनकर मुझे काफी शर्मिंदगी होती है,
Rohit Sharma: सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत के बाद कप्तान रोहित ने वर्ल्ड कप फाइनल को लेकर कर दिया बड़ा ऐलान
SA vs AUS: बारिश के कारण रद्द हुआ मुकाबला तो कौन-सी टीम भारत के साथ खेलेगी फाइनल?
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं