
Waqar Younis Reply To Mohammad Hafeez: मौजूदा समय में पड़ोसी देश पाकिस्तान क्रिकेट के हालात कुछ खास नहीं हैं. पिछले कुछ वर्षों में लगातार आईसीसी के बड़े टूर्नामेंट में टीम का प्रदर्शन तेजी से गिरा है. ऐसा नहीं है कि पीसीबी ने खिलाड़ियों से लेकर सहयोगी स्टॉप में बदलाव नहीं किया है, लेकिन उन बदलावों का भी बोर्ड को अबतक कुछ खास फायदा नहीं हुआ है. नतीजन टीम दिन ब दिन तेजी से निचे की तरफ ही गिरती जा रही है.
मोहम्मद हफीज ने दिग्गजों पर बोला हमला
पाकिस्तान क्रिकेट की मौजूदा स्थिति को देखते हुए कई पूर्व क्रिकेटरों ने रिजवान एंड कंपनी पर तीखी टिप्पणी की है. इसी दौरान टीम के पूर्व कप्तान मोहम्मद हफीज ने 1990 के दशक के स्टार खिलाड़ियों की भी आलोचना की. जिसके बाद पाकिस्तान क्रिकेट में भूचाल आ गया है.
“90's KA LONDA”
— Waqar Younis (@waqyounis99) March 6, 2025
Test - 191
ODI's - 618
Wkts - 1705
Runs - 8594
5wkts - 66
10wkts - 10#NotBad @wasimakramlive #GoodOldDays♥️ pic.twitter.com/09VaeKbycJ
हफीज ने किसी का नाम लिए बगैर कहा कि उन्होंने भी आईसीसी टूर्नामेंट का कोई बड़ा खिताब जीतकर अपनी विरासत नहीं छोड़ी है. जिससे देश के क्रिकेट में कुछ खास मदद मिले.
हफीज के इस बयान को लोग वसीम अकरम और वकार यूनुस से जोड़ रहे हैं. लोगों का मानना है कि अपने इस बयान से हफीज ने वसीम और वकार को निशाना बनाया है.
वकार यूनुस ने दिया करार जवाब
मोहम्मद हफीज के इस बयान के बाद अब पूर्व दिग्गज क्रिकेटर वकार यूनुस ने जवाब दिया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा किया है. जिसमें उन्होंने दिखाया है कि वसीम अकरम और उनके रहते हुए टीम का प्रदर्शन कैसा था.
वकार यूनुस की तरफ से साझा किए गए आंकड़ों से साफ पता चलता है कि दोनों खिलाड़ियों ने संयुक्त रूप से 191 टेस्ट और 618 वनडे मुकाबले खेले हैं. इस दौरान उन्हें 1705 सफलता हासिल हुई है. इसमें 66 बार पांच विकेट लेने का कारनामा शामिल है. इसके अलावा 10 बार 10 या उससे अधिक विकेट लेने का भी कारनामा शामिल है.
यह भी पढ़ें- दुबई में टीम इंडिया को मिल रहा है फायदा? वर्ल्ड कप 2023 के आंकड़ों से साबित होता है सच
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं