विज्ञापन
This Article is From Aug 15, 2023

श्रीलंकाई दिग्गज गेंदबाज ने अचानक किया टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान, फैन्स के बीच मची खलबली

Wanindu Hasaranga, श्रीलंका क्रिकेट के सीईओ एशले डी सिल्वा ने कहा, "हम उनके फैसले को स्वीकार करेंगे और हमें विश्वास है कि हसरंगा वनडे और टी-20 में श्रीलंका टीम के लिए अहम भूमिका निभाते रहेंगे." 

श्रीलंकाई दिग्गज गेंदबाज ने अचानक किया टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान, फैन्स के बीच मची खलबली
Wanindu Hasaranga Retires from Test Cricket

Wanindu Hasaranga Retires from Test Cricket: श्रीलंकाई टीम (Sri Lanka Cricket Team) के दिग्गज गेंदबाज वनिंदू हसरंगा (Wanindu Hasaranga) ने  टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है. हसरंगा  ने टेस्ट में अपने करियर में केवल 4 टेस्ट मैच ही खेल पाए थे. उनके खाते में टेस्ट में केवल 4 विकेट ही आए थे. बता दें कि हसरंगा ने अपना आखिरी टेस्ट मैच श्रीलंका के लिए साल 2021 में खेला था. उन्होंने अपना डेब्यू साल 2020 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट मैच खेलकर किया था. हसरंगा के टेस्ट से संन्यास लेने से यकीनन फैन्स को झटका लगा है.

हसरंगा ने मंगलवार को श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) को टेस्ट से संन्यास लेने के अपने फैसले की जानकारी दी  जिसे बोर्ड ने स्वीकार कर लिया. श्रीलंका बोर्ड ने हसरंगा के फैसले पर कहा, "श्रीलंका ऑलराउंडर वानिंदु हसरंगा ने श्रीलंका क्रिकेट को सूचित किया है कि वह टेस्ट क्रिकेट खेलने से संन्यास ले लेंगे. अपने फैसले की जानकारी देते हुए, हसरंगा ने कहा कि इस कदम के पीछे का कारण सीमित ओवरों के विशेषज्ञ के रूप में उनके करियर को लम्बा खींचना है"

श्रीलंका क्रिकेट के सीईओ एशले डी सिल्वा ने कहा, "हम उनके फैसले को स्वीकार करेंगे और हमें विश्वास है कि हसरंगा वनडे और टी-20 में श्रीलंका टीम के लिए अहम भूमिका निभाते रहेंगे." 

बता दें कि आज 15 अगस्त है और आजके ही दिन 2020 में धोनी ने भी इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान  किया था. वहीं धोनी के साथ सुरेश रैना ने भी क्रिकेट से अलग होने का दिन 15 अगस्त को ही चुना था. 

--- ये भी पढ़ें ---
* पाकिस्तान को मिलेगा 'युवराज सिंह', इंजमाम -उल -हक के बेटे की बल्लेबाजी में दिखी भारतीय पूर्व दिग्गज की झलक
* यह बल्लेबाज बना World Cup में नंबर-4 का सबसे प्रबल दावेदार, "सुपर परफॉरमेंस" ने पैदा किया अंतर

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: