दिल्ली कैपिटल्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स लाइव स्कोर, ओवर 16 से 20 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच शारजाह क्रिकेट स्टेडियम, शारजाह में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

दिल्ली कैपिटल्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स लाइव स्कोर, ओवर 16 से 20 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

दिल्ली कैपिटल्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स लेटेस्ट स्कोर

तो कैसा लगा दोस्तों आपको आज का मुकाबला जहाँ कोलकाता ने दिल्ली को एक दिलचस्प मुकाबले में 3 विकटों से शिकस्त देते हुए इंडियन टी20 लीग के फ़ाइनल में अपनी जगह बना लिया| अभी के लिए बस इतना ही आपसे अब 15 अक्‍टूबर होगी मुलाकात इंडियन टी20 लीग के फ़ाइनल मुकाबले के साथ जहाँ कोलकाता और चेन्नई के बीच दुबई के मैदान पर होगा मैच| तबतक के लिए हमें दीजिये इजाज़त और रखिये अपना ख़याल, नमस्कार, शुभ रात्री...

मैन ऑफ़ द मैच का पुरस्कार वेंकटेश अय्यर को दिया गया जिसके बाद उन्होंने ने बताया कि मुझे ख़ुशी है कि मैंने अपनी टीम के लिए बेहतर खेल दिखाया है| मेरे लिए ये पहली बार है जब मैं इंडियन टी20 लीग के फ़ाइनल में खेलने वाला हूँ| आगे वेंकटेश अय्यर ने कहा कि जब मैं बल्लेबाज़ी करता हूँ तो मैं ये नही सोचता कि सामने वाली टीम में कौन है और कितने बड़े नाम मेरे सामने खेल रहे हैं| मैं बस अपने खेल पर पूरा ध्यान देता हूँ| मुश्ताक अली ट्रॉफी में जैसे अपना खेल दिखता हूँ वैसे ही यहाँ भी खेलने की कोशिश करता हूँ और साथ ही मुझे काफ़ी अच्छा लग रहा है की हमारी टीम फ़ाइनल में अपनी जगह बनाने में कामयाब हो गई| जाते-जाते वेंकटेश ने बोला कि अब मेरी कोशिश होगी कि फ़ाइनल मैच में भी चेन्नई की टीम के सामने अपने टीम के लिए इससे भी अच्छा प्रदर्शन दूँ और जीत हासिल कर सकूँ|


मुकाबला जीतने पर बात करने आये कोलकाता के कप्तान इयोन मॉर्गन जो काफी खुश दिखाई दिए| उन्होंने यहाँ कहा कि हाँ ये जीत हम सबके लिए काफी अहम थी| हम अब फाइनल का हिस्सा हैं जो हमारे लिए काफी गर्व की बात है| आगे कहा कि आज सबसे एक बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद थी और सबने अपने आपको इसके लिए आगे किया| मॉर्गन ने आगे बताया कि आखिरी के चार ओवर में जो हुआ वो सोचने वाली बात तो है लेकिन इस वक़्त हम जीत को एन्जॉय कर रहे वो अहम है| हमारा आत्मविश्वास आगे बढ़ रहा है जो अच्छी बात है| दिल्ली एक अच्छी साइड है और आखिरी की दो गेंदों पर मुकाबला उनके पाले में था लेकिन राहुल ने करिश्मा करते हुए उसे हमारी ओर मोड़ दिया| मैकलम ने और टीम स्टाफ ने कमाल का काम किया है और सबको इस तरह से एक साथ बांधकर उससे काफी लाभ हुआ है हमें| इस रेन चेज़ पर बोले कि हमारी शुरुआत काफी अच्छी रही थी पॉवर प्ले में जिसकी वजह से हम एक सकारात्मक नतीजे तक पहुँच पाए| टीम की कप्तानी पर कहा कि काफी गर्व महसूस करता हूँ क्योंकि इस टीम में एक से बढ़कर एक प्रतिभाशाली खिलाड़ी मौजूद हैं| जाते-जाते ये भी कहा कि इस हाफ में हमने जिस तरह का क्रिकेट खेला है मुझे लगा था कि हमारे पास एक मौका है और आज वो सही साबित हो रहा है| चेन्नई से मुकाबले पर कहा कि वो एक बड़ी चैंपियन टीम हैं और उनके खिलाफ काफी अच्छा खेलना होगा|

मुकाबला गंवाकर बात करने आए दिल्ली के कप्तान रिषभ पंत का चेहरा काफी उतरा हुआ था| उन्होंने बताया कि मुझे काफ़ी निराशा हो रही हैं कि हम फ़ाइनल तक नहीं पहुँच सके और मुकाबले को गँवा दिया| मेरे पास बोलने के लिए कोई शब्द नहीं है मैं खुद में कितना दुखी हूँ वो बता नहीं सकता| आज रिषभ पंत ने कहा कि अब हमारी टीम अगली बार जब इस लीग में उतरेगी तो बेहतर खेल दिखाने की पूरी कोशिश करेगी|  जाते जाते ये भी कहा कि हमने पूरा सीज़न बेहतरीन क्रिकेट खेला, हाँ कुछ जगह ऊपर नीचे रहा लेकिन अगले सीज़न इसे सुधारते हुए और बेहतर करना चाहेंगे|

16 से 19वें ओवर में मुकाबला पूरी तरह से टाईट ज़रूर हुआ था और ऐसा लगा था कि दिल्ली इसे अपने हक में कर लेगी समझदारी भरा क्रिकेट दिखाते हुए कोलकाता ने बाजी मारी| महज़ 7 रनों पर अपने 6 बड़े-बड़े विकेट गंवाकर कोलकाता ने पूरी तरह से दिल्ली को मुकाबले में ऊपर ला दिया था| जिस तरह की गैर जिम्मेदाराना बल्लेबाज़ इस खैमे से देखने को मिली उसके बारे में सभी सोच रहे होंगे| लेकिन फिर 20 वें ओवर एक गेंद पहले छक्का लगाकर राहुल त्रिपाठी ने जो काम किया है वो इतिहास के पन्नों में एक लम्बे समय तक याद रखा जाएगा| पहले रबाडा, फिर नोकिया इन दोनों ने मिलकर पूरी तरह से मुकाबले को अपनी ओर पलट दिया और फिर उनसे छीनते हुए त्रिपाठी साहब ने इसे अपनी झोली में डाल लिया|

दिल्ली ने भी ग़लती की है क्योंकि उन्हें पता था कि कोलकाता चेज़ में बेस्ट है तो मेरे हिसाब से उसे चेज़ करने ही नहीं देना चाहिए था| पहले शानदार गेंदबाजी करते हुए दिल्ली जैसी शानदार बल्लेबाजी लाइन अप को महज़ 135 रनों पर ही रोक दिया उसके बाद एक शानदार रन चेज़ को अंजाम देते हुए 96 रनों की लाजवाब शुरुआत दी जिसने टीम को काफी हद तक जीत की रेखा के पास पहुंचा दिया| हालाँकि अंतिम के समय में कुछ बैक टू बैक विकेट्स गिरने से मुकाबला थोड़ा सा फंसा था लेकिन कोलकाता के बल्लेबाजों ने सय्याम बरतते हुए सावधानी के साथ मुकाबले को समाप्त किया|

चेन्नई तो शुरुआत से लग रही थी कि फाइनल तक जा सकती है लेकिन कोलकाता ने जिस तरह से की शुरुआत की थी किसी ने नहीं सोचा था कि ये फाइनल में इस तरह से धमाकेदार एंट्री मारेगी| अब बात करते हैं इस मुकाबले की तो टॉस हारने के बाद भी कोलकाता को वो मिला जिसकी उसे दरकार थी| ये टीम चेज़ करने में अहम भूमिका निभाती आ रही थी और आज भी इसने वही कारनाम अंजाम दे दिया और खुद को खिताब के बेहद करीब ला दिया|

कमाल की वापसी कतरते हुए एक के बाद एक बड़े मुकाबले जीतते चले गए और फाइनल तक का सफ़र तय किया| अब या तो चेन्नई के हाथों में ट्रॉफी जायेगी या कोलकाता तीसरी बार उसपर अपना कब्ज़ा जमाएगी, ये कुछ ही दिनों में पता चल जाएगा| लेकिन इस मुकाबले को जिस तरह से मॉर्गन एंड आर्मी ने खेला है वो भी इस टफ पिच पर चेज़ करते हुए वो अपने आप में काबिले तारीफ है| हमें लगता था कि शायद इस बार एक नया विजेता देखने को मिलेगा लेकिन अनुभव किसे कहते हैं ये कोलकाता और चेन्नई की टीम ने बताया|

नए चैंपियन की तलाश एक और साल तक रहेगी जारी!!! राहुल, नाम तो सुना ही होगा!! जी हाँ शाहरुख खान का ये डाईलोग था और वो अब इस डाईलोग को इस राहुल के लिए इस्तेमाल करेंगे| एक और फाइनल ओवर थ्रिलर!! अब क्या चेन्नई बनेगा चौथी बार चैंपियन या फिर तीसरी बार बनेगी कोलकाता की सरकार!! वैसे तो हार के जीतने वाले को बाज़ीगर कहते हैं लेकिन यहाँ उसे कोलकाता कहा जाएगा| दूसरा हाफ पूरी तरह से कोलकाता के नाम रहा|

19.5 ओवर (6 रन) छक्का! ओहोहो!! राहुल त्रिपाठी!! नाम तो सुना ही होगा!! अज तो हमने काम भी देख लिया| छक्का लगाकर अपनी टीम को फाइनल में पहुंचा दिया| वाह जी वाह!! क्या कमाल का मुकाबला हुआ है यहाँ पर| कमाल का ओवर था अश्विन द्वारा लेकिन उसे राहुल ने बाज़ीगर बनकर समाप्त कर दिया| आज की नाईट कोलकाता के नाम| लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को त्रिपाठी ने लॉन्ग ऑफ की ओर पूरे पॉवर के साथ खेला, बल्ले और गेंद का हुआ शानदार संपर्क| गेंद गई सीधे स्टैंड में और मिला सिक्स|

लॉकी फर्गसन बल्लेबाज़ी के लिए आये हैं!! हैट्रिक पर अश्विन...

19.4 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!!! मैच पूरी तरह से हैं अब दोनों ही टीमों के पास| 8 रनों बनाते हुए कोलकाता की टीम ने अपने 6 बल्लेबाजों को गँवा दिया| वाह भाई वाह क्या बात है!!! दिल के कमज़ोर इंसान इस मुकाबले को ना देखे| रविचंद्रन अश्विन के खाते में आई दूसरी विकेट| आश्विन हैट्रिक पर है अब|सुनील नरेन बिना खाता खोले हुए पवेलियन लौटे|  ऊपर डाली गई गेंद को आगे आकर बल्लेबाज़ ने उड़ाकर शॉट खेला, हवा में गई गेंद फील्डर नीचे मौजूद अक्षर पटेल जिन्होंने पकड़ा आसान सा कैच| 130/7 कोलकाता|

19.3 ओवर (0 रन) आउट!! एलबीडबल्यू!! 3 गेंदों पर 6 रनों की दरकार!!! शाकिब का एक बड़ा विकेट!! दिल्ली पूरी तरह से मुकाबले में वापसी करते हुए| ओहोहो, ये क्या से क्या हो गया, ये होता है दबाव, आप चाहे जितने भी बड़े खिलाड़ी क्यों न हो, जब ऐसी परिस्थिति में दबाव आता है तो अमूमन लोग बिखर ही जाते हैं| रैम शॉट लगाने गए थे और टर्न से बीट हुए और फ्रंट पैड्स पर जाकर लगी गेंद जहाँ से अपील हुई और अम्पायर ने उसे आउट करार दिया था|

19.2 ओवर (0 रन) एक और डॉट बॉल, 4 गेंदों पर 6 रनों की दरकार कोई रन नहीं|

19.1 ओवर (1 रन) सिंगल!! 5 गेंदों पर 6 रनों की दरकार!! लॉन्ग ऑन पर खेला जहाँ से एक रन हासिल हुआ|

ट्विस्ट इन टेल!!! शाकिब अगले बल्लेबाज़!! 6 गेंदों पर 7 रनों की दरकार!! लास्ट ओवर कौन डालेगा? अश्विन डाल रहे हैं...

18.6 ओवर (0 रन) आउट!! प्ले एंड डाउन!!! मुकाबला अभी पूरी था से जिंदा है दिल्ली के लिए| 6 गेंदों पर 7 रनों की दरकार| एनरिक नोकिया के हाथ लगी दूसरी विकेट| कोलकाता के कप्तान इयोन मॉर्गन बिना खाता खोले हुए पवेलियन लौटे| ऑफ स्टंप पर डाली गई पटकी हुई गेंद, बल्लेबाज़ ने पुल लगाने का सोचा| बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर गेंद सीधे स्टंप्स को जा लगी| दिल्ली के कप्तान हुए ख़ुश तो कोलकाता के कप्तान निराश होकर पवेलियन लौटे| 129/5 कोलकाता|

18.5 ओवर (0 रन) एक और डॉट गेंद यहाँ पर| वाइड यॉर्कर लाइन की गेंद को ऑफ साइड की ओर खेलने गए| बल्ले पर नहीं आई गेंद सीधे कीपर के हाथ में गई जहाँ से पंत ने कैच आउट की अपील किया लेकिन अम्पायर ने नकारा| 7 गेंदों पर 7 रन चाहिए|

18.4 ओवर (0 रन) एक और डॉट बॉल!! ओफो, मुकाबला पूरी तरह से फंस गया है| आगे आकर पंच किया लेकिन सीधा फील्डर की तरफ| कोई रन नहीं, 8 गेंद 7 रनों की दरकार|

18.3 ओवर (1 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को लॉन्ग ऑन की दिशा में खेलकर सिंगल लिया| कोलकाता को जीत के लिए 9 गेंदों पर 7 रन चाहिए|

18.2 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, क्रीज़ में रह कर गेंद को फ्लिक किया लेकिन गैप नहीं हासिल कर सके|

18.1 ओवर (2 रन) मिस फील्ड अय्यर द्वारा!! ओह!! यहाँ एक भी रन नहीं था कवर पॉइंट पर लेकिन दो दे दिया| अगर ये गेंद पकड़ा जाती तो दोनों ही एंड पर रन आउट का मौका बन जाता| बैकफुट से इस गेंद को ऑफ़ साइड पर पंच किया था जहाँ एक बड़ी चूक हो गई| 11 गेंद 8 रन!!

कप्तान इयोन मॉर्गन बल्लेबाज़ी के लिए आये हैं...

17.6 ओवर (0 रन) आउट!!! क्लीन बोल्ड!!! मुकाबले में आता हुआ अब मज़ा कोलकाता को जीत के लिए 12 गेंदों पर 10 रन चाहिए| कगिसो रबाडा के हाथ लगी दूसरी विकेट| दिनेश कार्तिक बिना खाता खोले हुए पवेलियन लौटे| गुड लेंथ पर डाली गई गेंद को बैकफुट से पुल लगाने गए| बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर गेंद सीधे स्टंप्स को जा लगी| कार्तिक खुद से काफी निराश दिखाई दिए यहाँ पर| दिल्ली के लिए मुकाबला फिर से खोलता हुआ| 126/4 कोलकाता|

17.5 ओवर (1 रन) इस बार डीप पॉइंट की दिशा में खेलकर सिंगल निकाला|

17.4 ओवर (0 रन) ऑफ स्टंप पर पटकी हुई गेंद को कवर्स की ओर निकालकर खेला, फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं मिला|

17.3 ओवर (0 रन) एक और डॉट गेंद यहाँ पर देखने को मिली| अब जीत के लिए 15 गेंदों पर 11 रन चाहिए|

17.2 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को पुल शॉट खेलने गए| बल्ले को मिस करती हुई गेंद सीधे कीपर के हाथ में गई, रन नहीं आया|

17.1 ओवर (0 रन) विकेट लाइन की गेंद को बल्लेबाज़ ने डिफेंड कर दिया|

16.6 ओवर (0 रन) धीमी गति के साथ हुई एक कसे हुए और सफल ओवर की समाप्ति| अब 18 गेंदों पर 11 रनों की दरकार है जिसे कोलकाता काफी समझदारी के साथ समाप्त करना चाहेगी|

16.5 ओवर (0 रन) मिड ऑन की दिशा में गेंद को सीधे बल्ले से खेला, फील्डर वहां पर तैनात, कोई रन नहीं हुआ|

दिनेश कार्तिक अगले बल्लेबाज़ क्रीज़ पर आते हुए..

16.4 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!! एक और झटका यहाँ पर लगता हुआ| 20 गेंदों पर 11 रन जीत के लिए कोलकाता को चाहिए| आवेश खान के हाथ लगी पहली विकेट| शुभमन गिल 46 रन बनाकर पवेलियन लौटे| ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को कट लगाने गए| बल्ले का बाहरी किनारा लेकर गेंद सीधे कीपर की ओर गई| जहाँ से पंत ने कोई गलती नहीं करते हुए पकड़ा कैच| 125/3 कोलकाता|

16.3 ओवर (1 रन) ऑफ साइड की गेंद को कवर्स की ओर खेलकर सिंगल लिया|

16.2 ओवर (1 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को लेग साइड की ओर पुल लगाकर सिंगल लिया|

16.1 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को कट करने गए| बल्ले को मिस करती हुई गेंद सीधे कीपर के हाथ में गई, रन नहीं आया|

टाइम आउट!!! दूसरा टाइम आउट इस रेन चेज़ का आता हुआ!!! ढाई मिनट का ब्रेक जहाँ दोनों ही टीमें रणनीति बनाती हुई नज़र आएँगी| 16 ओवर की समाप्ति के बाद 123/2 कोलकाता, लक्ष्य से महज़ 13 रन दूर| रणनीति की बात है तो अब इतने कम रनों पर क्या ही टीम चर्चा होगी, दिल्ली के हाथों से पूरी तरह से मुकाबला निकल गया है|

15.6 ओवर (0 रन) आउट!!! कैच आउट!!! एक और विकेट यहाँ पर कोलकाता टीम का गिरता हुआ| 24 गेंदों पर अब 13 रन चाहिए जीत के लिए यहाँ पर| नितीश राणा 13 रन बनाकर पवेलियन लौटे| एनरिक नोकिया के हाथ लगी पहली विकेट| लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को लेग साइड की ओर पुल शॉट खेला| लेकिन अपने शॉट में पॉवर नहीं लगा सके बल्लेबाज़| गेंद हवा में गई सीधे फील्डर के पास जहाँ पर खड़े शिमरन हेटमायर ने की गलती नहीं करते हुए पकड़ा कैच| 123/2 कोलकाता|

15.5 ओवर (1 रन) आगे डाली गई गेंद को मिड ऑन की ओर खेलकर सिंगल लिया|

15.4 ओवर (6 रन) छक्का!!! शानदार पुल शॉट यहाँ पर देखने को मिला| लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को लॉन्ग ऑन की ओर पूरे पॉवर के साथ पुल किया| बल्ले और गेंद का हुआ बेहतरीन ताल मेल, गेंद गई सीधे स्टैंड में और मिला सिक्स|

15.3 ओवर (1 रन) सिंगल!! ऑन ड्राइव का इस्तेमाल और एक रन बल्लेबाज़ के खाते में जुड़े|

15.2 ओवर (1 रन) गुड लेंथ पर डाली गई गेंद को शॉर्ट मिड विकेट की ओर पुश किया जहाँ से फील्डर से हुई मिसफील्ड और एक रन हो गया|

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

15.1 ओवर (1 रन) ऑफ साइड की ओर गेंद को खेलकर तेज़ी से एक रन लिया|

मैच रिपोर्ट