नामीबिया बनाम न्यूज़ीलैंड लाइव स्कोर, ओवर 16 से 20 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

न्यूज़ीलैंड और नामीबिया के बीच शारजाह क्रिकेट स्टेडियम, शारजाह में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

नामीबिया बनाम न्यूज़ीलैंड लाइव स्कोर, ओवर 16 से 20 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

नामीबिया बनाम न्यूज़ीलैंड लेटेस्ट स्कोर

तो कैसा लगा आपको आज पहला मैच जहाँ न्यूज़ीलैंड ने नामीबिया को 52 रनों से शिकस्त देते हुए 2 अहम पॉइंट्स अपने नाम किया| अभी के लिए बस इतना ही अब आपसे हम मिलते है आज के दूसरे मुकाबले में जहाँ भारतीय कप्तान ने स्कॉटलैंड के खिलाफ टॉस जीतकर फील्डिंग चुनी है...

ऐसा लगा कि उनकी शुरुआत अच्छी थी लेकिन फिर 8 रनों के भीतर ही तीन बैक टू बैक विकेट्स गंवा दिए और जीत की पटरी से अपनी लय खो दी जिसके बाद वो इस रन चेज में पूरी तरह से बिखरते हुए ही दिखे| दो तीन बल्लेबाजों को स्टार्ट तो मिली लेकिन अनुभवी कीवी गेंदबाजी लाइन अप के सामने वो उसे अर्धशतक में तब्दील नहीं कर पाए| वहीँ जिस रन रेट के साथ नामीबिया को इस रन चेज़ में बनेरहना था उसमें भी असफल रही ये टीम| अंत में कसी हुई गेंदबाजी के कारण रनों से इस मुकाबले को गंवा दिया| इस दौरान न्यूजीलैंड के लिए साउदी और बोल्ट ने 2-2 जबकि सैंटनर, नीषम और सोढ़ी को 1-1 विकेट हाथ लगी|


अब अगर इस मुकाबले की बात करें तो यहाँ पहली पारी के 15 ओवर तक न्यूजीलैंड के हालत ठीक नहीं थे लेकिन आखिरी के पांच ओवरों में जिस तरह से ताबडतोड़ बल्लेबाज़ी करते हुए 50 से अधिक रन बने वो इस मुकाबले में जीत का असली सूत्र बना| इस रन चेज़ पर अगर रौशनी डालें तो 164 रनों के इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी नामीबिया की टीम की शुरुआत सही रही और पॉवर प्ले के दौरान बिना विकेट खोकर 36 रन बनाए| 

एक बढ़िया जीत 52 रनों से न्यूजीलैंड द्वारा हासिल हुई और उसी के साथ पॉइंट्स टेबल में अफगानिस्तान को नीचे करते हुए दूसरे पायदान पर कब्ज़ा जमा लिया है| इस जीत के साथ उन्होंने सेमी फाइनल की रेस में एक कदम और आगे बढ़ा दिया है| जबकि नामीबिया के हाथ एक और निराशा लगी है| कीवी टीम की इस जीत से भारत को कहीं न कहीं चोट तो लगी होगी क्योंकि उनके आगे जाने का मौका तब ही बन पायेगा जब कीवी टीम अपना मुकाबला हारेगी लेकिन केन एंड कम्पनी भारत को कोई भी मौका नहीं देते दिख रही| 

19.6 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, स्विंग एंड मिस!!! इसी के साथ न्यूज़ीलैंड ने नामीबिया को 52 रनों से शिकस्त देते हुए 2 अहम पॉइंट्स अपने नाम किया| काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ|

19.5 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, ऑफ़ साइड पर गेंद को स्क्वायर ड्राइव किया लेकिन गैप नहीं मिल पाया|

19.4 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं| प्ले एंड मिस!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को शॉट खेलने गए| बल्ले को मिस करती हुई गेंद सीधे कीपर के हाथ में गई, रन नहीं आया|

19.3 ओवर (1 रन) लॉन्ग ऑन की ओर गेंद को खेलकर सिंगल लिया|

19.2 ओवर (4 रन) चौका!!! ऊपर डाली गई गेंद को जगह बनाकर लॉन्ग ऑफ की दिशा में खेला| हवा में गई बॉल लेकिन फील्डर वहां मौजूद नहीं| एक टप्पा खाकर गेंद गई सीधे सीमा रेखा के बाहर, मिला चार रन| न्यूज़ीलैंड vs नामीबिया: Super 12 - Match 36: Ruben Trumpelmann hits Adam Milne for a 4! NAM 110/7 (19.2 Ov). Target: 164; RRR: 81.0

19.1 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, बीटेन! शानदार गेंदबाज़ी करते हुए बल्लेबाज़ को धराशाई कर दिया|

18.6 ओवर (1 रन) फ्रंट फुट पर रहकर बल्लेबाज़ ने इस गेंद को पॉइंट की ओर ड्राइव कर दिया एक रन के लिए|

18.5 ओवर (0 रन) आउट!!! कैच आउट!!! इसी ओवर में अपना दूसरा शिकार करते हुए ट्रेंट बोल्ट| क्रेग विलियम्स भी बिना खाता खोले हुए पवेलियन लौटे| एक बार फिर से बल्लेबाज़ द्वारा बड़ा शॉट खेलने का प्रयास| गेंद बल्ले पर सही से आई नहीं और बल्ले का बाहरी किनारा लेकर ऑफ साइड पर खड़े फील्डर ग्लेन फिलिप्स के हाथ में गई| 105/7 नामीबिया| न्यूज़ीलैंड vs नामीबिया: Super 12 - Match 36: WICKET! Craig Williams c Glenn Phillips b Trent Boult 0 (2b, 0x4, 0x6). NAM 105/7 (18.5 Ov). Target: 164; RRR: 50.57

18.5 ओवर (1 रन) वाइड! बीटेन! शानदार गेंदबाज़ी करते हुए बल्लेबाज़ को धराशाई कर दिया|

18.4 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, स्विंग एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ|

18.3 ओवर (1 रन) बल्लेबाज़ ने आगे आकर एक रन के लिए ऑफ़ ड्राइव किया|

18.2 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!!! एक और विकेट गिरता हुआ यहाँ पर| ट्रेंट बोल्ट के हाथ लगी पहली विकेट| निकोल लॉफ्टी-ईटन बिना खाता खोले हुए पवेलियन लौटे| धीमी गति की डाली हुई बाउंसर गेंद को लॉन्ग ऑफ की दिशा में खेलने गए| बल्ले के नीचले हिस्से में लगी गेंद और मिड ऑफ पर खड़े फील्डर मार्टिन गप्टिल के हाथ में गई जहाँ से उन्होंने कोई गलती नहीं करते हुए पकड़ा कैच| 103/6 नामीबिया| न्यूज़ीलैंड vs नामीबिया: Super 12 - Match 36: WICKET! Nicol Loftie-Eaton c Martin Guptill b Trent Boult 0 (2b, 0x4, 0x6). NAM 103/6 (18.2 Ov). Target: 164; RRR: 36.6

18.1 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, आखिरी समय तक गेंद पर नज़रें जमाई रखी और उसे ब्लॉक कर दिया|

18.1 ओवर (1 रन) वाइड! साइड के बाहर थी गेंद जिसे जाने दिया|

17.6 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, प्ले एंड मिस! बल्लेबाज़ को समझ ही नहीं आया कि इस गेंद पर क्या करें|

17.5 ओवर (0 रन) आउट!!! कैच आउट!! शानदार कैच मिड विकेट की ओर ट्रेंट बोल्ट के द्वारा देखने को मिला| जेन ग्रीन 23 रन बनाकर पवेलियन लौटे| टिम साउदी के हाथ लगी दूसरी विकेट| बड़ा शॉट लगाने गए बल्लेबाज़ यहाँ पर लेकिन बल्ले और गेंद का सही ताल मेल नहीं हो सका| गेंद हवा में गई मिड विकेट की ओर जहाँ से ट्रेंट बोल्ट ने पकड़ा कैच| 102/5 नामीबिया| न्यूज़ीलैंड vs नामीबिया: Super 12 - Match 36: WICKET! Zane Green c Trent Boult b Tim Southee 23 (27b, 1x4, 1x6). NAM 102/5 (17.5 Ov). Target: 164; RRR: 28.62

17.4 ओवर (4 रन) चौका!!! ऊपर डाली गई गेंद को जगह बनाकर लॉन्ग ऑन की दिशा में खेला| हवा में गई बॉल लेकिन फील्डर वहां मौजूद नहीं| एक टप्पा खाकर गेंद गई सीधे सीमा रेखा के बाहर, मिला चार रन| न्यूज़ीलैंड vs नामीबिया: Super 12 - Match 36: Zane Green hits Tim Southee for a 4! NAM 102/4 (17.4 Ov). Target: 164; RRR: 26.57

17.3 ओवर (1 रन) इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल करते हुए पंच किया एक रन के लिए|

17.2 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, स्विंग एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ|

17.1 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन की गेंद को  स्कावयर लेग की ओर खेलकर तेज़ी से 1 रन लिया|

16.6 ओवर (1 रन) मिड विकेट की दिशा में गेंद को खेलकर सिंगल लिया|

16.5 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, गेंद को खेलने गए लेकिन पूरी तरह से बीट हो गए|

16.4 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं| बाउंसर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने डक कर दिया|

16.3 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को लैप शॉट खेलने गए| बल्ले को मिस करती हुई गेंद सीधे कीपर के हाथ में गई, रन नहीं आया|

16.2 ओवर (1 रन) आगे डाली गई गेंद को कवर्स की तरफ खेला जहाँ से एक रन आया|

16.1 ओवर (2 रन) डीप पॉइंट की दिशा में गेंद को कट शॉट खेलकर तेज़ी से 2 रन ले लिया|

15.6 ओवर (1 रन) लेग बाई के रूप में आया सिंगल!! पैड्स की गेंद को लेग साइड पर मोड़ने गए लेकिन पैड्स पर जा लगी गेंद, एक रन मिल गया| 24 गेंदों पर 72 रनों की दरकार|

15.5 ओवर (4 रन) चौका! काफी ज़रुरत थी इस बाउंड्री की और वही यहाँ पर आती हुई| फील्डर के ऊपर से हवा में गेंद को लॉफ्ट किया कवर्स की तरफ| बॉल सीमा रेखा पार कर गई चार रनों के लिए| न्यूज़ीलैंड vs नामीबिया: Super 12 - Match 36: JJ Smit hits Adam Milne for a 4! NAM 91/4 (15.5 Ov). Target: 164; RRR: 17.52

15.4 ओवर (0 रन) लेट कट शॉट का किया इस्तेमाल लेकिन सीधा फील्डर की तरफ गई गेंद, रन का मौका नहीं बन सका|

15.3 ओवर (0 रन) ऑफ़ स्टम्प की लाइन पर डाली गई गेंद, बल्लेबाज़ ने इसे पॉइंट की दिशा में खेला, फील्डर वहां तैनात, रन की मांग थी लेकिन दूसरे बल्लेबाज़ ने मना कर दिया|

15.2 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, प्ले एंड मिस! बल्लेबाज़ को समझ ही नहीं आया कि इस गेंद पर क्या करें|

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

15.1 ओवर (1 रन) सिंगल यहाँ पर, फ्रंट फुट से गेंद को पंच किया, एक रन मिला|

मैच रिपोर्ट