
पूरा क्रिकेट जगत जानता है कि क्रिकेट इतिहास के महानतम बल्लेबाज सर विव रिचर्ड्स (Viv Richards) ने अपने खेलने के दौरान कभी हेलमेटन न पहनने को लेकर पहली बार खुलासा किया है. रिचर्ड्स ने दुनिया के दिग्गज गेंदबाजों का सामना किया, लेकिन उन्होंने कभी भी अपने करियर में हेलमेट नहीं पहना. खासतौर पर उस दौर में, जब एक ओवर में बाउंसरों की संख्या को लेकर भी कोई प्रतिबंध नहीं था. और पिच को कवर करने के नियम भी नहीं थे. वहीं, विव रिचर्डस ने बैटिंग के दौरान हमेशा चुइंगगम चबाने के पीछे भी कई कारण बताए.
THE MAN
— Rob Moody (@robelinda2) April 3, 2020
Viv Richards.
He just didn't play cricket the same as everyone else. Such awesome power hitting down the ground for six. He did so often off the fast bowlers. Incredible stuff. pic.twitter.com/8NsJwa5sQf
शेन वॉटसन के साथ बातचीत में रिचर्ड्स ने कहा कि हेलमेट न पहनने के कारण जो जोखिम आया, उसके साथ वह सहज थे. रिचर्ड्स ने कहा कि खेल को लेकर उनका जुनून इतना ज्यादा था कि जिस खेल को मैं प्यार करता हूं, अगर उसे खेलते हुए मैं मर भी जाता, तो भी यह मेरे लिए अफसोस वाली बात नहीं थी.
रिचर्ड्स ने कहा कि उन्होंने ऐसे दूसरे खेल के खिलाड़ियों से प्रेरणा ली, जिन्होंने खेल में अपना जीवन दांव पर लगा दिया. मैंने उन खिलाड़ियों और महिलाओं की ओर देखा, जिन्होंने एक अलग ही स्तर पर खेल खेला. उनके प्रति मेरे दिल में बहुत ही सम्मान है. उन्होंने कहा कि मैंने युवा ड्राइवर को फॉर्मूला-वन में रेस लगाते देखता हूं. इससे ज्यादा जोखिम वाली और क्या बात हो सकती है.
रिचर्ड्स ने यह भी खुलासा किया कि एक बार एक दंत चिकित्सक ने उनसे माउथ गार्ड लगाने को कहा था, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया क्योंकि अगर वह ऐसा करते हैं, तो बल्लेबाजी के दौरान चुइंगगम नहीं खा पाते. उन्होंने कहा कि हालांकि इस माउथगार्ड को मैंने कुछ समय के लिए लगाया, लेकिन यह लंबा नहीं खिंच संका क्योंकि मैं चुइंगगम चबाने में बाधा डाला था.
रिचर्ड्स ने कहा कि इसने मुझे शांत किया और बाहर से शांत दिखने में भी मदद की. चुइंगगम चबाने ने मुझे एक तरह की लय प्रदान की. यह हर समय मेरे लिए एक चैंपियन की तरह था. मैंने हमेशा यह सुनिश्चित किया कि बैटिंग करने के लिए जाने से पहले मेरे मुंह में चुइंग गम हो. जब आप लंबे समय तक पिच पर टिके रहते हो, तो यह बेस्वाद हो जाती है, लेकिन यह कुल मिलाकर बेहतरीन था. इसलिए ही मैंने माउथगार्ड से दूर रहने का फैसला किया.
VIDEO:
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं