
Viv Richards angry on Brian Lara: विवियन रिचर्ड्स और कार्ल हूपर (Sir Viv Richards and Carl Hooper) ब्रायन लारा (Brian Lara) को लेकर भड़क गए हैं. दरअसल, लारा के किताब को लेकर विवियन रिचर्ड्स ने रिएक्ट किया है जिसमें पूर्व वेस्टइंडीज दिग्गज ने कुछ ऐसी बातें लिखी है जो बिल्कुल बकवास है. रिचर्ड्स ने लारा पर अफवाह फैलाने का आरोप लगा दिया है. दअसल, लारा ने अपने किताब 'लारा: द इंग्लैंड क्रॉनिकल्स' में लिखा है कि विवियन, कार्ल हूपर को को रुलाते रहते थे. मुझे रिचर्ड्स हफ्ते में तीन बार रुलाते थे लेकिन हूपर को वो हर हफ्ते रुलाते थे. रिचर्ड्स की पर्सनालिटी इतनी ज्यादा तगड़ी थी कि हूपर हमेशा विवियन से छुपते रहते थे".
लारा ने अपने किताब में आगे लिखा है कि, "बहुत से खिलाड़ी यह स्वीकार करने की हिम्मत नहीं करते कि उन्हें विव रिचर्ड्स पसंद नहीं थे, या वे उनसे भयभीत महसूस करते थे. मैं कहूंगा कि मैं विव रिचर्ड्स से प्यार करता हूं और उन्होंने मुझे डराने की कोशिश की, लेकिन वो कभी सफल नहीं हुए."
वहीं, अब हूपर ने लारा के द्वारा किताब में जिक्र किए गए बातों को गलत बताया है. हूपर ने इन आरोपों को गलत बताया है और कहा है कि "रिचर्ड्स हमेशा से ही उनके मेंटॉर रहे हैं और सपोर्ट करते आ रहे हैं. मैं कभी भी उनसे नहीं डरता था. "
वेस्टइंडीज के पूर्व क्रिकेटर हूपर ने किताब में लिखी गई बातों को लेकर आगे कहा, सर रिचर्ड्स ने उन्हें कभी दुख नहीं पहुंचाया है. लारा की किताब में जो भी बातें लिखी गई है वह गलत है. लारा के किताब में ऐसा लिखा है कि विवियन खिलाड़ियों को तंग करते थे, लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं था. किताब में किए गए इन दावों ने मुझे और रिचर्ड्स को दुख पहुंचाया है.
रिचर्ड्स और हूपर ने आगे कहा कि " इस मामले में लारा को जल्द से जल्द पब्लिक में माफी मांगनी चाहिए." दोनों पूर्व दिग्गजों ने लारा पर लाभ कमाने और झूठ बोलकर अपनी किताब का पब्लिसिटी करने का भी आरोप लगाया और माफ़ी की मांग की. बयान में कहा गया, "हम मांग करते हैं कि लारा तुरंत इन झूठे दावों को सार्वजनिक रूप से वापस लें और इससे हुए नुकसान के लिए ईमानदारी से माफ़ी मांगें. सार्वजनिक चर्चा और उनके निजी और पेशेवर जीवन की अखंडता के लिए यह महत्वपूर्ण है कि सच्चाई सामने आए."
बता दें कि लारा और रिचर्ड्स एक साथ खेल चुके हैं तो वहीं, दूसरी ओर, लारा और हूपर दोनों ने वेस्टइंडीज के लिए लंबे समय तक एक साथ खेला और राष्ट्रीय टीम में एक-दूसरे की कप्तानी की थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं