विज्ञापन
This Article is From Sep 19, 2021

T20 Blast फाइनल में खिलाड़ी ने कैच लेने के लिए किया अनोखा कमाल, देखकर सबके होश उड़े, खुद फील्डर भी चौंक गया- Video

विटालिटी ब्‍लास्‍ट के फाइनल (Vitality Blast Final) में  केंट ने समरसेट को हराकर खिताब जीत लिया. समरसेट की टीम को 25 रनों से हार का सामना करना पड़ा. बर्मिंघम में खेले गए मैच में केंट ने पहले बल्लेबाजी की थी और 20 ओवरों में 7 विकेट पर पर 167 रन बनाए जिसके बाद समरसेट की टीम 9 विकेट के नुकसान पर 142 रन ही बना सकी

T20 Blast फाइनल में खिलाड़ी ने कैच लेने के लिए किया अनोखा कमाल, देखकर सबके होश उड़े, खुद फील्डर भी चौंक गया- Video
टी-20 ब्लास्ट फाइनल में लिया गया ऑल टाइम ग्रेट कैच

विटालिटी ब्‍लास्‍ट के फाइनल (Vitality Blast Final) में केंट ने समरसेट को हराकर खिताब जीत लिया. समरसेट की टीम को 25 रनों से हार का सामना करना पड़ा. बर्मिंघम में खेले गए मैच में केंट ने पहले बल्लेबाजी की थी और 20 ओवरों में 7 विकेट पर पर 167 रन बनाए जिसके बाद समरसेट की टीम 9 विकेट के नुकसान पर 142 रन ही बना सकी और फाइनल में केंट के हाथों 25 रनों से हार गई. एक तरफ जहां केंट की टीम ने कमाल का परफॉर्मेंस किया तो वहीं, केंट की ही टीम के खिलाड़ी जॉर्डन कोक्स (Jordan Cox) ने मैदान पर एक ऐसा कारनामा किया जिसको लेकर सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है. केंट की जीत से ज्यादा जॉर्डन कोक्स को लेकर फैन्स कमेंट और अपना रिएक्शन सोशल मीडिया पर दे रहे हैं. दरअसल जॉर्डन ने अपनी फील्डिंग से जो किया है उसे देखकर फैन्स, क्रिकेट पंडित और खुद फील्डर भी हैरान बिना नहीं रह पा रहा है. 

हुआ ये कि समरसेट की पारी के 14वें ओवर के दौरान बल्लेबाज लुईस ग्रेगरी ने गेंदबाज डैरेन स्टीवंस की गेंद पर बाउंड्री पर हवाई शॉट मारा जो छक्के के लिए जा रही थी, लेकिन तभी जॉर्ज तेजी से गेंद की तरफ भागे और बाउंड्री पर हवा में छलांग लगाकर गेंद को हवा में ही हाथ से हिट करके बाउंड्री से अंदर धकेल दिया. जिसके बाद जॉर्ज बाउंड्री लाइन के बाहर जाकर गिर गए, लेकिन उनके द्वारा हिट करके फेंकी गई गेंद हवा में दूसरे फील्डर मिल्‍नेस के पास गई और उन्होंने बिना कोई गलती करके कैच ( greatest catches) कर लिया. इसके बाद जो हुआ इसकी कल्पना नहीं की जा सकती है. 

दोनों फील्डरों ने इस कैच का जश्न मनाया, यहां तक कि जॉर्डन को यकीन ही नहीं हुआ कि उनके द्वारा की गई कोशिश सफल रहेगी और बल्लेबाज कैच आउट हो जाएगा. दर्शक दीर्घा में बैठे क्रिकेट फैन्स भी इस अनोखे फील्डिंग को देखकर दाँतों तले उँगली दबाते दिखे, कई फैन्स ने तो कैच के बाद जो रिएक्शन दिया वो यकीनन कमाल का था. यूं तो क्रिकेट के मैदान पर कई ऐसे कैच देखे गए हैं जो बाउंड्री लाइन पर हवा में छलांग लगाकर लिए गए हैं या फिर कैच में दो खिलाड़ियों का किरदार रहा है, लेकिन जॉर्डन के द्वारा की गई यह कोशिश अपने-आप में एक अनोखी घटना थी.

ये भी पढ़ें 
* CSK vs MI: धोनी सेना के सामने होगी रोहित की सेना, किसमें कितना है दम, जानें टीमों की संभावित XI
* IPL 2021: एमएस धोनी ये प्रचंड हवाई शॉट मुंबई ही नहीं, बाकी टीमों को भी डराने के लिए काफी हैं, Video
* IPL: पहले फेज में बने रिकॉर्ड, किस खिलाड़ी ने जड़े शतक, सबसे ज्यादा विकेट, तेज अर्धशतक, IPL Point Table

खासकर जॉर्डन ने गेंद को हवा में ही हिटकरके बाउंड्री के अंदर धकेला उसे देखकर फैन्स उन्हें असली सुपरमैन (SuperMan Catch Video) भी कह रहे हैं. वीडियो को खूब पसंद भी किया जा रहा है. कुछ ही पल में वीडियो सोशल मीडिया (Catch Video Viral) पर वायरल हो गया है.

VIDEO: ICC T20 World Cup : महेंद्र सिंह धोनी होंगे टीम इंडिया के मेंटॉर, BCCI ने किया ऐलान . ​

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: