
Virender Sehwag on Yashasvi Jaiswal: भारत के महान सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने कहा है कि इंग्लैंड के खिलाफ विशाखापत्तनम में दूसरे टेस्ट में दोहरा शतक जड़ने वाला यशस्वी जायसवाल शानदार बल्लेबाज है लेकिन अभी तुलना करना जल्दबाजी होगी. दूसरे टेस्ट में दोहरा शतक जड़ने के बाद से जायसवाल की तुलना सहवाग से हो रही है. सहवाग (Virender Sehwag on Yashasvi Jaiswal) ने दुबई से भाषा से वर्चुअल बातचीत में कहा ,‘‘ वह बहुत अच्छा बल्लेबाज है लेकिन मुझे लगता है कि अभी तुलना जल्दबाजी है.'' ‘क्लब बनाम देश' बहस पर उन्होंने कहा कि देश के लिये खेलना हर क्रिकेटर की प्राथमिकता होनी चाहिये .
उन्होंने कहा ,‘‘ मेरा मानना है कि किसी भी लीग में खेलने से ऊपर देश के लिये खेलना है . खिलाड़ियों को अपनी प्राथमिकतायें तय करनी चाहिये . मसलन आईएलटी20 लीग में वेस्टइंडीज के कई खिलाड़ी बीच में लीग छोड़कर आस्ट्रेलिया के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने गए थे.''
उन्होंने कहा ,‘‘ घरेलू क्रिकेटरों के लिये अंतरराष्ट्रीय क्रिेकेट खेलने का प्रलोभन समझ में आता है लेकिन उनका प्रमुख लक्ष्य घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करके भारतीय टीम में जगह बनाने का होना चाहिये.'' सहवाग (Virender Sehwag on IPL and ILT20) ने यह भी कहा कि आईपीएल या अन्य लीग खेलने से खिलाड़ियों को जून में होने वाले टी20 विश्व कप में थकान या फिटनेस से जुड़ी समस्या नहीं आयेगी. उन्होंने कहा ,‘‘ मुझे यकीन है कि ऐसा कुछ नहीं होगा . बल्कि मुझे तो लगता है कि आईपीएल या आईएलटी20 जैसी लीग खेलकर उनकी तैयारी पुख्ता ही होगी.
आईपीएल (IPL 2024) में दो महीने में 14 मैच खेलने हैं तो फॉर्म और फिटनेस कायम रखने के लिये काफी समय है.'' दुनिया भर में टी20 और अब टी10 लीग के बढ़ते चलन से क्या क्रिकेट का स्तर गिर रहा है, यह पूछने पर उन्होंने कहा ,‘‘ आईपीएल के बाद से दुनिया भर में टी20 लीग के चलन से घरेलू प्रतिभाओं को मंच मिल रहा है. इससे हर देश का घरेलू क्रिकेट ढांचा मजबूत हो रहा है . बोर्ड द्वारा मान्यता प्राप्त लीगों से नयी प्रतिभायें सामने आ रही है.''
आईएलटी20 में कमेंटेटर की भूमिका निभा रहे सहवाग ने कहा ,‘‘ अभी आईएलटी20 चल रहा है, इसके बाद पीएसएल , फिर आईपीएल और फिर टी20 विश्व कप होगा. इससे खिलाड़ियों की तैयारी अच्छी ही होगी .''जिम्बाब्वे के क्रिकेटर सिकंदर रजा से प्रभावित सहवाग ने कहा ,‘‘ रजा ने दुबई कैपिटल्स के लिये शानदार प्रदर्शन किया है और जिम्बाब्वे जैसे छोटे देश से निकलकर अब पंजाब किंग्स के लिये आईपीएल में खेलेगा . यह काबिले तारीफ है .''
लोकसभा चुनाव से पहले राजनीति में उतरने की अटकलों को खारिज करते हुए उन्होंने कहा ,‘‘ मैं इस समय दुबई में हूं और कमेंट्री कर रहा हूं. मेरा राजनीति में जाने का कोई इरादा नहीं है और ना ही मुझ तक ऐसी अटकलें पहुंचती हैं.''
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं