बेटे के लिए बल्लेबाजी कोच बने वीरेंद्र सहवाग, पापा की गेंद पर लगा रहा है छक्के पर छक्का.. देखें Video

वीरेंद्र सहवाग (Virendra Sehwag) कोरोनावायरस लॉकडाउन (Coronavirus Lockdown) के दौरान अपने बेटे को क्रिकेट की ट्रेनिंग देते हुए नजर आ रहे हैं

बेटे के लिए बल्लेबाजी कोच बने वीरेंद्र सहवाग, पापा की गेंद पर लगा रहा है छक्के पर छक्का.. देखें Video

अपने बेटे के लिए बल्लेबाजी कोच बने वीरेंद्र सहवाग

वीरेंद्र सहवाग (Virendra Sehwag) कोरोनावायरस लॉकडाउन (Coronavirus Lockdown) के दौरान अपने बेटे को क्रिकेट की ट्रेनिंग देते हुए नजर आ रहे हैं. सहवाग की वाइफ आरती ने सोशल मीडिया पर कई फोटो और वीडियो शेयर किए हैं जिसमें पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज अपने बेटे को बल्लेबाजी की ट्रेनिंग दे रहा है. 'मुल्तान के सुल्तान' वीरेंद्र सहवाग (Sehwag) भारतीय क्रिकेट (Indian) को दूसरा सहवाग देने की कोशिश कर दी है. सोशल मीडिया पर शेयर की गई वीडियो और फोटो में सहवाग अपने बेटे आर्यवीर को बल्लेबाजी के गुर सीखा रहे हैं और साथ ही फिटनेस पर भी जोर देने के नुस्खे देते हुए नजर आए हैं. बता दें कि सहवाग ने अपने घर में ही बेटे के लिए पिच बनवा रखी है जहां आर्यवीर को वो लगातार बल्लेबाजी के गुर सीखाते हैं. इसके अलावा सहवाग खुद कोच बनकर अपने बेटे को तैयार कर रहे हैं. सहवाग नियमित तौर पर अपने बेटे आर्यवीर के साथ समय बिताते हैं और क्रिकेट से जुड़ी हर एक बात को सीखा रहे हैं.

Look at my dad's reaction.Love you papa

A post shared by Aaryavir Sehwag (@aaryavirsehwag) on

गौरतलब है कि कुछ दिन पहले सहवाग ने एक इंटरव्यू में कहा था कि वो चाहते हैं कि उनके दोनों बेटे क्रिकेटर बने. बता दें सोशल मीडिया पर जब से आर्यवीर और सहवाग के वीडियो को शेयर किया गया है फैन्स काफी सारे कमेंट भी कर रहे हैं, लोगों ने आर्यवीर को शुभकामनाएं दी और साथ ही ये भी उम्मीद जताई है कि वो भी अपने पापा की ही तरह विस्फोटक बल्लेबाज बने.

दुनिया में

67,69,38,430मामले
62,55,71,965सक्रिय
4,44,81,893ठीक हुए
68,84,572मौत
कोरोनावायरस अब तक 200 देशों में फैल चुका है. January 9, 2024 10:54 am बजे तक दुनियाभर में कुल 67,69,38,430 मामलों की पुष्टि हो चुकी है और 68,84,572 की मौत हो चुकी है. 62,55,71,965 मरीज़ों का उपचार जारी है और 4,44,81,893 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है. .

भारत में

4,50,19,214 475मामले
3,919 -83सक्रिय
4,44,81,893 552ठीक हुए
5,33,402 6मौत
भारत में, 4,50,19,214 मामलों की पुष्टि हो चुकी है, जिनमें 5,33,402 मौत शामिल हैं. January 9, 2024 8:00 am बजे तक भारत में सक्रिय मामलों की संख्या 3,919 है और 4,44,81,893 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है.

राज्यवार व जिलावार विवरण

राज्य मामले सक्रिय ठीक हुए मौत

वीरेंद्र सहवाग (Virendra Sehwag) अपने करियर में विस्फोटक बल्लेबाज के तौर पर जाने गए. सहवाग अपने अंदाज में बल्लेबाजी कर करोड़ों फैन्स का दिल जीतने में सफल रहे हैं. 'मुल्तान के सुल्तान' के नाम से मशहूर हुए सहवाग टेस्ट क्रिकेट में भारत की ओर से तिहरा शतक जमाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज हैं. सहवाग ने 2 मौकों पर टेस्ट में तिहरा शतक जमाने में सफल रहे थे.


सहवाग के अलावा करूण नायर ने टेस्ट में भारत की ओर से तिहरा शतक जमाने का कमाल किया है. बता दें कि सहवाग टेस्ट, वनडे और टी-20 क्रिकेट में एक ही स्टाइल में बल्लेबाजी करते थे. जब तक सहवाग ने क्रिकेट खेला फैन्स का अपनी बल्लेबाजी से खूब मनोरंजन किया. वीरू ने वनडे में भी एक दोहरा शतक जमाने में सफल रहे हैं. टेस्ट में सहवाग के नाम 23 शतक, वनडे में 15 शतक और टी-20 इंटरनेशनल में 2 अर्धशतक शामिल हैं. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

VIDEO: कुछ समय पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ा बयान दिया था.