वीरेंद्र सहवाग ने कहा, MS धोनी को पूरा अधिकार है कब संन्‍यास लें लेकिन चयनकर्ताओं को...

वीरेंद्र सहवाग ने कहा, MS धोनी को पूरा अधिकार है कब संन्‍यास लें लेकिन चयनकर्ताओं को...

सहवाग ने कहा कि यह धोनी पर छोड़ देना चाहिए कि वह संन्यास कब लेंगे

खास बातें

  • चयनकर्ता धोनी को अपनी रणनीति के बारे में बता दें
  • धोनी को बता दें कि वह अब उन्हें आगे मौका नहीं दे सकते
  • कहा- चयनकर्ताओं ने मुझसे भी मेरी रणनीति के बारे में नहीं पूछा था
नई दिल्ली:

भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) को लगता है कि महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) को इस बात का पूरा अधिकार है कि वह संन्यास कब लें. इसके साथ ही सहवाग ने चयनकर्ताओं से कहा है कि वह पूर्व कप्तान धोनी को अपनी रणनीति के बारे में बता दें. चूंकि अब वर्ल्डकप (World Cup 2019) खत्म हो चुका है, धोनी के संन्यास की खबरें फिर उठने लगी हैं. ऐसी भी खबरें हैं कि भारत को 2011 में 28 साल बाद वर्ल्डकप दिलाने वाले एमएस धोनी को आने वाले विंडीज दौरे में टीम को जगह न मिले. इंग्लैंड एंड वेल्स में हाल ही में खत्म हुए वर्ल्ड कप में धोनी की धीमी बल्लेबाजी सवालों के घेरे में थी. 

West Indies Tour: टीम इंडिया का चयन टला, धोनी के भविष्‍य और कोहली की उपलब्‍धता पर संदेह

इस बारे में सहवाग ने कहा, 'यह धोनी पर छोड़ देना चाहिए कि वह संन्यास कब लेंगे. चयनकर्ताओं का काम यह है कि वह धोनी से बात करें और उन्हें बताएं कि वह अब धोनी को आगे मौके नहीं दे सकते.' सहवाग ने साथ ही कि कहा कि काश उनके समय में चयनकर्ता उनसे भी अपनी रणनीति साझा करते. सहवाग ने कहा, 'काश चयनकर्ताओं ने मुझे से भी मेरी रणनीति के बारे में पूछा होता तो मैं भी उन्हें बता पाता.' सहवाग ने जब संन्यास लिया तब चयनसमिति के अध्यक्ष संदीप पाटिल थे. इस पर पाटिल ने कहा, 'सचिन तेंदुलकर से उनके भविष्य पर बात करने की जिम्मेदारी मुझे और राजिंदर सिंह हंस को सौंपी गई थी और सहवाग से बात करने की जिम्मेदार विक्रम राठौर को सौंपी गई थी. हमने विक्रम से पूछा था तो उन्होंने कहा था कि उनकी सहवाग से बात हो गई लेकिन अगर सहवाग कह रहे हैं तो मैं इसकी पूरी जिम्मेदारी लेता हूं.' 


पाकिस्‍तान के पूर्व क्रिकेटर रज्‍जाक का खुलासा-शादी के बाद भी 5-6 महिलाओं के साथ था अफेयर, देखें VIDEO

सहवाग ने इसके जवाब में कहा, 'विक्रम ने मुझसे बात जरूर की थी लेकिन तब, जब मैं टीम से बाहर हो चुका था. टीम में से हटाए जाने से पहले अगर वो मुझसे बात करते तो इसका मतलब होता. खिलाड़ी को बाहर करने के बाद उससे बात करने का कोई मतलब नहीं है. अगर प्रसाद इस समय धोनी को बाहर कर दें और फिर उनसे बात करेंगे तो धोनी क्या कहेंगे, यही कि वह घरेलू क्रिकेट खेलेंगे और अगर वहां अच्छा कर पाए तो फिर उन्हें टीम में चुन लेना चाहिए. बात यह है कि चयनकर्ताओं को खिलाड़ी से बात तब करनी चाहिए जब वह टीम से हटाया गया नहीं हो.' (इनपुटः IANS)

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

वीडियो: न्‍यूजीलैंड को हराकर इंग्‍लैंड पहली बार बना वर्ल्‍डकप चैंपियन