
Virender Sehwag Brutal Verdict On Shubman Gill: गुजरात टाइटंस ने अपने होम ग्राउंड पर पंजाब किंग्स के खिलाफ अपने अभियान का आगाज किया. हालांकि, गुजरात को अपने सीजन ओपनर में पंजाब किंह्स के खिलाफ 11 रन से हार का सामना करना पड़ा. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में टॉस हारकर पबले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 243 रन बनाए. इसके जवाब में गुजरात टाइटंस 5 विकेट के नुकसान पर 232 रन ही बना सकी. वहीं भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व स्टार वीरेंद्र सहवाग ने इस मुकाबले में शुभमन गिल की कप्तानी की आलोचना की है.
तैयार नहीं थे शुभमन गिल- सहवाग
सहवाग ने कहा कि गिल अपने दृष्टिकोण में न तो तैयार थे और न ही सक्रिय थे और यह गुजरात की हार का एक बड़ा कारण साबित हुआ. सहवाग ने विशेष रूप से बताया कि कैसे उन्होंने तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज का इस्तेमाल किया और कहा कि उन्हें पावरप्ले में बहुत पहले ही आक्रमण से हटा दिया गया था.
क्रिकबज से बात करते हुए सहवाग ने कहा,"शुभमन गिल की कप्तानी में मुझे लगा कि वो अप टू द मार्क नहीं थे. वो तैयार नहीं थे, सक्रिय नहीं थे. क्योंकि जब मोहम्मद सिराज ने अच्छी गेंदबाजी की, तो आप अरशद खान को लाए, उन्होंने एक ओवर में शायद 21 रन लुटाए. वो 21 रन मंहगे पड़ गए. उस 21 रन से मोमेंटम चेंज कर दिया."
सहवाग ने आगे कहा,"हमने चर्चा की थी अगर मोहम्मद सिराज अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं, तो उन्हें पावरप्ले में तीन या चार ओवर करवा दो. अगर वो आउट कर देंगे या अच्छी बॉलिंग कर देंगे, तो उन्हें बाद में रोकने का कोई फायदा नहीं है. बाद में उनको भी मार पड़ी."
पूर्व सलामी बल्लेबाज ने आगे कहा,"मुझे लगा कि कैप्टन में एक प्रोएक्टिवनेस होनी चाहिए कि मेरा ये बॉलर अच्छा कर रहा है मैं इसको एक दो ओवर और डलवाउंगा, या तो यह आउट कर देगा या अच्छी बॉलिंग करके, कम रन देकर निकल जाएगा."
ऐसा रहा मुकाबले का हाल
बात अगर मैच की करें तो, आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स ने धमाकेदार शुरुआत करते हुए गुजरात टाइटंस को रोमांचक मुकाबले में शिकस्त दी. यह हाई-स्कोरिंग मैच आखिरी ओवर तक बेहद संघर्षपूर्ण रहा, जहां हर गेंद पर खेल का रुख बदलता नजर आया, लेकिन पंजाब के गेंदबाजों ने अंतिम क्षणों में शानदार प्रदर्शन कर गुजरात टाइटंस के जबड़े से जीत छीन ली.
पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब किंग्स ने श्रेयस अय्यर की कप्तानी पारी (97 रन) की बदौलत 243 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. उनकी इस धमाकेदार पारी में शानदार स्ट्रोकप्ले देखने को मिला, जिससे टीम को मजबूत आधार मिला. लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटंस की टीम ने शानदार शुरुआत की और ऐसा लग रहा था कि वे आसानी से लक्ष्य तक पहुंच जाएंगे.
लेकिन मैच के अंतिम ओवरों में विजय कुमार वय्शक ने कसी हुई गेंदबाजी कर खेल का पूरा समीकरण बदल दिया. उनके सटीक यॉर्कर और बेहतरीन लाइन-लेंथ के आगे गुजरात के बल्लेबाज दबाव में आ गए और अंततः पूरी टीम 232 रन ही बना सकी, जिससे पंजाब ने 11 रन से मुकाबला जीत लिया.
यह भी पढ़ें: IPL 2025: विराट कोहली vs रोहित शर्मा, 400 टी20 के बाद किसमें कितना है दम, जानिए कौन है बेस्ट
यह भी पढ़ें: एमएस धोनी या रोहित शर्मा? कौन हैं आईपीएल का सर्वश्रेष्ठ कप्तान, माइकल वॉन ने बताया
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं