
आईपीएल के 15वें सीजन का रोमांच लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है. इस सीजन के 31 मुकाबले बीत जानें के बाद गुजरात की टीम 10 अंकों (+0.395) के साथ पहले स्थान पर स्थित है. वहीं आईपीएल की सबसे सफल टीम मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) अपने छह मुकाबलों में छह हार के बाद बिना किसी अंक के सबसे निचले पायदान पर स्थित है. एमआई की टीम जारी मुकाबले में वापसी करने की भरसक प्रयास कर रही है, हालांकि टीम के एकजुट प्रयास न होने की वजह से टीम को अबतक नाकामयाबी ही हाथ लगी है.
पिछले कुछ मुकाबलों में चोट से वापसी करने के बाद 31 वर्षीय अनुभवी बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने कुछ महत्वपूर्ण पारियां खेलकर टीम को जीत दिलाने की भरसक कोशिश की है, लेकिन वह भी खास कामयाब नहीं हो पाए हैं. इस बीच उन्होंने साल 2020 में विराट कोहली (Virat Kohli) के साथ मैदान में हुए तकरार का खुलासा किया है.
IPL 2022: पहले हार फिर लगा जुर्माना, राहुल और स्टोइनिस बुरे फंसे
दरअसल आईपीएल के 13वें सीजन का 48वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जा रहा था. यादव ने बताया इस मुकाबले के दौरान कोहली स्लेजिंग करने के मामले में अपने उच्चतम स्टार पर थे. कोहली के स्लेजिंग के बाद उन्होंने भी उन्हें घूरकर देखा था. जिसके बाद उनका यह रिएक्शन चर्चा का विषय बन गया था.
31 वर्षीय अनुभवी बल्लेबाज ने अब उस घटना के बारे में बात करते हुए बताया है. उन्होंने गौरव कपूर के ब्रेकफास्ट विद चैम्पियन शो में बात करते हुए कहा, 'उनके खेलने की यही शैली है. मैदान में उनका एनर्जी लेवल बिल्कुल अलग होता है. दोनों टीमों के बीच जारी यह मुकाबला बेहद महत्वपूर्ण था. इसलिए उस मुकाबले में कोहली की स्लेजिंग एक अलग ही स्तर पर थी. इस दौरान मैं खुद पर ध्यान केंद्रित करने की कोशिश कर रहा था. मैंने खुद से वादा किया कि यह मुकाबला हर हाल में जितना है, लेकिन कुछ बोलना नहीं है.'
रवि शास्त्री और पीटरसन का सुझाव- कोहली पर थकान हावी, उन्हें विश्राम की सख्त जरूरत
उस घटना को याद करते हुए उन्होंने आगे कहा, 'याद है मुझे मैं च्युइंग गम चबा रहा था और मेरे दिल की धड़कनें तेज थी. ना वो कुछ बोल रहे थे, ना ही मैं कुछ बोल रहा था. मैं खुद से कह रहा था कुछ भी हो जाए लेकिन एक भी शब्द नहीं बोलना है. महज 10 सेकेंड की बात है, इसके पश्चात् अगला ओवर शुरू होगा. यह वाकया लंबे समय तक नहीं चलने वाला है. वह पल भी बीत गया. इसके पश्चात् मैंने उनको देखा था.'
बात करें इस मुकाबले के बारे में तो आरसीबी द्वारा दिए गए 165 रनों के लक्ष्य को एमआई की टीम ने पांच विकेट के नुकसान पर आसानी से प्राप्त कर लिया था. टीम के लिए सूर्यकुमार यादव ने 43 गेंद में 79 रनों की नाबाद संकटमोचक पारी खेली थी.
IPL से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं