
Viral Kohli Pics viral: IPL 2023 में विराट कोहली, गौतम गंभीर और अफगानिस्तानी प्लेयर नवीन उल हक काफी सुर्खियों में रहे हैं. कोहली जहां आईपीएल (IPL) में अपनी बल्लेबाजी से फैन्स का दिल जीतने में सफल रहे तो वहीं गंभीर और नवीन उल हक के साथ हुई तनातनी को लेकर भी चर्चा में रहे. कोहली के साथ हुई बहसबाजी के कुछ दिन के बाद भी नवीन सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर पर फैन्स के बीच खलबली मचाते रहे हैं, अब विराट कोहली ने एक खास तस्वीर शेयर की है और उसमें जो कैप्शन है वह फैन्स का दिल जीत रहा है. इस बार कोहली ने जो तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है उसमें वो कुछ सोच रहे हैं. तस्वीर शेयर कर किंग ने कैप्शन में लिखा है, 'कंपटीशन आपके दिमाग में है वास्तव में, यह हमेशा आप Vs आप होता है..'
The competition is all in your head. In reality it's always you vs you. pic.twitter.com/59OYBZ4WSF
— Virat Kohli (@imVkohli) May 10, 2023
कोहली के पोस्ट पर फैन्स के खूब सारे रिएक्शन आ रहे हैं. फैन्स कोहली के पोस्ट को नवीन के पोस्ट के साथ जोड़ कर देख रहे हैं. बता दें कि मुंबई और आरसीबी के बीच मैच के दौरान नवीन ने कोहली के विकेट गिरने पर आम खाते हुए तस्वीर शेयर की है, जिसके बाद नवीन का वह पोस्ट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था. इसके अलावा मुंबई ने जब आरसीबी को हराया तब भी नवीन दूसरा पोस्ट कर फैन्स के बीच खलबली मचा दी थी.
Well said Virat bhai!
— Sumit Agarwal 🇮🇳 (@sumitagarwal_IN) May 10, 2023
No wonder you're getting better as you progress. Keep up the phenomenal work ❤️
Sabko lagta hai RCB mein dikkat hai, ek baar aap bhi franchise badal kar dekh lo 🙊
— Bhupender Thakur (@MisterBeeTee) May 10, 2023
Well said … and sometimes it's you Vs world 🌎
— Nitin jain(Sachinsuperfan) (@NitinSachinist) May 10, 2023
मुंबई और आरसीबी के बीच मैच की बात की जाए तो सूर्यकुमार यादव (SKY) और नेहल वढेरा के अर्धशतक और दोनों के बीच तीसरे विकेट की शतकीय साझेदारी से मुंबई इंडियन्स मंगलवार को यहां इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (RCB) को छह विकेट से हराकर अंक तालिका में तीसरे स्थान पर पहुंच गया
--- ये भी पढ़ें ---
* "विराट के आउट होने पर नवीन-उल-हक ने लगाई इंस्टाग्राम स्टोरी तो फैंस ने जमकर किया ट्रोल
* दिनेश कार्तिक की तबियत थी खराब, लेकिन फिर भी खेली तूफानी पारी
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं