
IPL 2024 league stage interesting numbers: आईपीएल 2024 (IPL 2024) में लीग मैच खत्म हो गए हैं. 70 मैचों में के बाद 4 टीमों ने आईपीएल प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया है. कोलकाता नाइट राइडर्स, सनराइजर्स हैदराबाद, राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम क्वालीफाई करने में सफल हो गई है. आईपीएल 2024 में अबतक का सफर काफी रोमांचक और शानदार रहा है. कई खिलाड़ियों ने अपने परफॉर्मेंस से चौंकाया तो वहीं कुछ टीमों ने ऐसा परफॉर्मेंस किया जिसने इस सीजन को सबसे सफल सीजन में से एक बना दिया. ऐसे में जानते हैं ऐसे कुछ इंटरेस्टिंग आंकड़ें जिसने आईपीएल 2024 को रोमांच के चरम पर ले जाने में अहम भूमिका निभाई.
ये भी पढ़े- सकलैन मुश्ताक ने चुनी ऑल टाइम वनडे XI, चौंकाते हुए भारत से केवल एक खिलाड़ी को किया शामिल
ये भी पढ़े- पैट कमिंस- शाहीन अफरीदी नहीं, बल्कि इस गेंदबाज का सामना करना सबसे मुश्किल, रोहित शर्मा ने बताया
ये भी पढ़े- IPL 2024 Playoffs Schedule: जानिए कब, कहां और किसके बीच होगा क्वालीफायर-1, एलिमिनेटर, यहां देखें पूरा शेड्यूल
कोहली का विराट परफॉर्मेंस (Virat Kohli)
आईपीएल 2034 में विराट कोहली ने शानदार बल्लेबाजी की थी. कोहली ने 708 रन 14 पारियों में बनाए हैं. इस सीजन कोहली सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने हैं. कोहली ने अपने परफॉर्मेंस के दम पर टीम के प्लेऑफ में पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई है. बता दें कि विराट ने 64.4 के औसत के साथ 708 रन बनाए. इस सीजन कोहली ने एक शतक और 5 अर्धशतकीय पारी खेलने का कमाल कर दिखाया है. कोहली का स्ट्राइक रेट लीग स्टेज के दौरान 155.6 का रहा है. 152 रन बनाते ही कोहली 2016 में अपने द्वारा बनाए गए 973 रनों के आंकड़े को पार कर सकते हैं. आसीबी की टीम अपना एलिमिनेट मैच 22 मई को राजस्थान के साथ खेलने वाली है.
जसप्रीत बुमराह की खतरनाक गेंदबाजी
इस सीजन बुमराह ने शानदार गेंदबाजी की. भले ही मुंबई इंडियंस की टीम प्लेऑफ में नहीं पहुंच पाई लेकिन पूरे सीजन में बुमराह अपनी गेंदबाजी से छाए रहे. बुमराह ने इस सीजन 20 विकेट लेने में सफल रहे हैं. बुमराह इस सीजन में सबसे किफायती गेंदबाज रहे हैं. पावरप्ले में 6 की इकॉनमी के साथ गेंदबाजी और डेथ के ओवरों में 6.1 की इकॉनमी रही.
केकेआर का जबरदस्त पऱफॉर्मेंस (KKR in IPL 2024)
इस सीजन में केकेआर एक ऐसी टीम बनकर सामने आई जिसके बल्लेबाज, गेंदबाजों ने एक जैसा परफॉर्मेंस कर टीम को प्लेऑफ में पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई. केकेआर ने 14 मैच में केवल 3 मैच में ही उसे हार का सामना करना पड़ा. कोलकाता की टीम पूरे सीजन सबसे बेहतरीन टीम बनकर सामने आई है. केकेआर की टीम आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा नेट रन रेट हासिल करने वाली टीम भी बनी है. इस सीजन केकेआर का नेट रन रेट +1.428 का रहा है जो अबतक आईपीएल के इतिहास में किसी भी टीम ने हासिल नहीं किया है. ऐसा कर केकेआर ने मुंबई इंडियंस का रिकॉर्ड तोड़ा है. मुंबई ने 2020 में +1.107 रन रेट हासिल करने में सफलता पाई थी.
सुनील नरेन टूर्नामेंट के सबसे प्रभावशाली खिलाड़ी रहे (Sunil Narine in IPL 2024)
इस सीजन सुनील नरेन ने बल्लेबाजी और गेंदबाजी से गजब का परफॉर्मेंस क्या है. नरेन ने बल्लेबाजी के दौरान 12 पारियों में 461 रन 182.9 की स्टाइक रेट के साथ बनाने में सफल रहे हैं. इस सीजन नरेन ने अपना पहला टी-20 शतक भी जमाया. नरेन गेंदबाजी के दौरान भी काफी इकोनॉमी रहे हैं, नरेन ने 12 मैचों में 15 विकेट लेने में सफल रहे.
सनराइजर्स हैदराबाद का तूफानी अंदाज (SRH)
पैट कमिंस की कप्तानी में सनराइजर्स हैदराबाद ने गजब का धमाका किया. SRH ने इस सीज़न में पावरप्ले में शानदार प्रदर्शन किया है. किसी भी टीम के पास पहले छह ओवरों में सनराइजर्स के 920 से अधिक स्कोर नहीं है. पावरप्ले में SRH की रन-रेट आश्चर्यजनक रूप से 11.8 का रहा है जो इस टूर्नामेंट में किसी भी दूसरी टीम से ज्यादा है. इसके अलावा ट्रैविस हेड और अभिषेक शर्मा ने इस सीज़न में ऐसी बल्लेबाजी की जिसने फैन्स ही नहीं बल्कि गेंदबाजों को चौंका कर रख दिया. किसी भी दूसरी टीम के ओपनिंग जोड़ी ने SRH की ओपनिंग जोड़ी द्वारा बनाए गए 676 रन से अधिक रन नहीं बनाए हैं य SRH ने इस साल छह मैचों में पावरप्ले में 70+ का स्कोर बनाया है - जो KKR के साथ किसी भी टीम के लिए सबसे अधिक है. हैदराबाद की टीम ने इस सीजन अबतक 160 से छक्के भी लगाए हैं जो इस सीज़न में किसी भी टीम के द्वारा लगाया गया सबसे ज्यादा है.
आरसीबी का ऐतिहासिक कमबैक (RCB in IPL 2024)
शुरूआत में खेले गए 8 मैचों के दौरान आरसीबी को केवल एक मैच में जीत मिली थी. इसके बाद दूसरे फेज में आरसीबी ने गजब का पलटवार किया. आरसीबी ने अपने आखिरी के 6 मैचों में 6 में जीत हासिल कर प्लेऑफ का सफल तय किया. एक सीज़न में अपने पहले आठ मुकाबलों में से केवल एक मैच जीतकर आरसीबी प्लेऑफ़ में जगह बनाने वाली आईपीएल इतिहास की पहली टीम बन गई है.
मुंबई इंडियंस का सबसे खराब सीजन (MI in IPL 2024)
इस सीजन मुंबई इंडिंयस आखिरी पायदान पर रही है. आईपीएल के इतिहास में मुंबई के यह सबसे खराब सीजन रहा है. 14 मैचों में मुंबई को 10 मैचों में हार मिली है. मुंबई को सीजन के शुरूआत में खिताब का दावेदार माना जा रहा था लेकिन कप्तान के बदलते ही मुंबई की किस्मत भी बदल गई.
सीएसके प्लेऑफ में क्वालीफाई करने से चूकी (CSK in IPL 2024)
सीएसके के 15 सीजन में यह केवल तीसरी बार था जब पांच बार की चैंपियन सीएसके आईपीएल प्लेऑफ में जगह बना पाने से चूक गई है. सीएसके इस सीज़न में अपना बेहतरीन खेल नहीं दिखा पाई. सीएसके की बल्लेबाजी बेहद ही औसत रही और गेंदबाजी में भी कोई खास कमाल नहीं हो सका. आरसीबी के खिलाफ अहम मैच में सीएसके के गेंदबाज बेहद ही बेअसर दिखे थे.
रनों का लगा अंबार, चौके-छक्के का आया सैलाब
इस सीजन रनों का लगा अंबार लगा, आईपीएल 2024 में 41 बार 200 से ज्यादा रन बने, जो अब एक रिकॉर्ड है. इस संस्करण में 500+ रन एक मैच में कुल चार मौकों पर बने जो इससे पहले किसी भी सीजन में नहीं हुआ था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं