IND vs WI 5th ODI: विराट कोहली ने इस अंदाज में की केरल राज्‍य की प्रशंसा...

IND vs WI 5th ODI: विराट कोहली ने इस अंदाज में की केरल राज्‍य की प्रशंसा...

भारत और वेस्‍टइंडीज के बीच पांचवा वनडे मैच तिरुवनंतपुरम में खेला जाना है

तिरुवनंतपुरम:

टीम इंडिया वेस्‍टइंडीज के खिलाफ पांच वनडे मैचों की सीरीज खेलने के लिए केरल पहुंच चुकी है. सीरीज का पांचवां और अंतिम मैच गुरुवार, 1 नवंबर को तिरुवनंतपुरम में खेला जाएगा. भारतीय टीम के कप्‍तान विराट कोहली इस राज्‍य के प्राकृतिक सौंदर्य से बेहद प्रभावित हैं. गौरतलब है कि बाढ़ की विभीषिका के कारण केरल कुछ समय पहले भारत की नहीं, दुनियाभर के मीडिया की चर्चा का केंद्र था. विराट ने एक पत्र के जरिये राज्‍य की खूबसूरती की प्रशंसा की. केरल के पर्यटन मंत्री मंत्री के. सुरेंद्रन ने अपने ट्विटर हैंडल से विराट के इस पत्र को शेयर किया है और उन्‍हें राज्‍य के प्रति इन शानदार शब्‍दों के लिए धन्‍यवाद दिया है. अपने पत्र में टीम इंडिया के कप्‍तान ने लिखा था, 'केरल में होने से बढ़कर कोई आनंद नहीं है.'

IND vs WI 5th ODI: क्‍या अपने ही इस बेहद बड़े रिकॉर्ड को पीछे छोड़ पाएंगे कोहली!

विराट की इस प्रशंसा का जवाब देते हुए सुरेंद्रन ने लिखा, 'विराट, आपकी ओर से शेयर किए गए शानदार शब्‍दों के लिए धन्‍यवाद. हमें यह जानकारी बेहद खुशी हुई है कि जब भी आप यहां आते हैं यह राज्‍य आपको खुशी देता है. यहां रुकने का पूरा मजा लीजिए, आने वाले मैच के लिए शुभकामनाएं.'


वीडियो: मैडम तुसाद म्‍यूजियम में विराट कोहली

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

गौरतलब है कि पांच वनडे मैचों की सीरीज में टीम इंडिया इस समय 2-1 की बढ़त बनाए हुए हैं. ऐसे में यदि वह तिरुवनंतपुरम में होने वाला वनडे मैच जीती तो सीरीज पर 2-1 के अंतर से उसका कब्‍जा हो जाएगा. दूसरी ओर, वेस्‍टइंडीज के जीतने की स्थिति में सीरीज 2-2 की बराबरी पर समाप्‍त होगी. भारतीय टीम ने पहला मैच आठ विकेट के अंतर से जीता था जबकि दूसरा मैच रोमांचक उतार-चढ़ाव के बाद टाई समाप्‍त हुआ था. तीसरे मैच में वेस्‍टइंडीज ने 43 रन से जीत हासिल की थी जबकि चौथे मैच में रोहित शर्मा और अंबाती रायुडू के शतक की बदौलत टीम इंडिया ने 224 रन के विशाल अंतर से जीत हासिल की थी. सीरीज के पहले तीन मैचों में विराट ने लगातार शतकीय पारियां खेली थीं. यह देखना दिलचस्‍प होगा कि सीरीज के अंतिम मैच में शतक जमाकर विराट अपने इस केरल विजिट को और अधिक यादगार बना पाते हैं या नहीं..