विज्ञापन
This Article is From Jul 06, 2023

Virat Kohli vs Steve Smith: 99 टेस्ट मैच तक किसने बनाएं थे सबसे ज्यादा रन, टॉप 5 में भारत का केवल एक दिग्गज शामिल

Virat Kohli vs Steve Smith: एशेज सीरीज 2023 (Ashes 2023) का तीसरा टेस्ट मैच हेंडिग्ले में खेला जाएगा. यह टेस्ट मैच स्टीव स्मिथ (Steve Smith) के टेस्ट करियर का 100वां टेस्ट मैच होगा.

Virat Kohli vs Steve Smith: 99 टेस्ट मैच तक किसने बनाएं थे सबसे ज्यादा रन, टॉप 5 में भारत का केवल एक दिग्गज शामिल
स्टीव स्मिथ 99 टेस्ट मैच तक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

Virat Kohli vs Steve Smith: एशेज सीरीज 2023 (Ashes 2023) का तीसरा टेस्ट मैच हेंडिग्ले में खेला जाएगा. यह टेस्ट मैच स्टीव स्मिथ (Steve Smith) के टेस्ट करियर का 100वां टेस्ट मैच होगा. ऑस्ट्रेलिया के लिए 100 टेस्ट मैच खेलने वाले स्मिथ 15वें बल्लेबाज होंगे. बता दें कि वर्तमान टेस्ट क्रिकेट में फैब 4 में स्टीव स्मिथ सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं. स्मिथ के नाम 32 शतक दर्ज हैं. बता दें कि जो रूट ने 30 शतक, विराट कोहली ने 28 शतक लगाए हैं तो वहीं, केन विलियमसन ने भा अपने टेस्ट करियर में अबतक 28 शतक लगाए हैं. बता दें फैब 4 में स्मिथ सबसे आगे निकले हुए हैं. वहीं, अबतक 99 टेस्ट मैच में उन्होंने 32 शतक के साथ 9113 रन बनाए हैं. (एशेज सीरीज, तीसरा टेस्ट मैच)

99 टेस्ट मैच तक किसने बनाएं थे सबसे ज्यादा रन
बता दें कि कोहली (Steve Smith vs VIrat Kohli) ने 100 टेस्ट मैच खेलने से पहले तक अपने करियर में 50.39 की औसत के साथ 7962 रन बनाए थे जिसमें 27 शतक और 28 अर्धशतक शामिल थे. दरअसल, कोहली ने अपना 100 टेस्ट मैच खेल लिया है लेकिन 99 टेस्ट मैचों की रिकॉर्ड की बात करें तो स्टीव स्मिथ सबसे आगे हैं. 

इसके अलावा जो रूट की बात करें तो इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ने अपने 100 टेस्ट मैच खेलने से पहले तक 99 टेस्ट में 49.39 की औसत के साथ 8249 रन बना लिए थे. इस दौरान रूट ने 19 शतक और 49 शतक लगाने में कामयाबी पाई थी. 

इसके अलावा स्टीव स्मिथ 99 टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं. स्मिथ के बाद दूसरे नंबर पर ब्रायन लारा हैं, लारा ने 99 टेस्ट तक कुल 8833 रन बनाए थे. पाकिस्तान के यूनिस खान ने इस दौरान अपने करियर में 8584 रन बनाए लिए थे. श्रीलंका के कुमार संगकारा ने 99 टेस्ट मैच तक अपने करियर में 8572 रन तो वहीं राहुल द्रविड़ ने 99 टेस्ट मैचों के बाद 8492 रन अपने करियर में बनानें में सफलता हासिल की थी. इसके अलावा टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर की बात करें तो अपने 99 टेस्ट मैच तक सचिन ने 57.99 की एवरेज 8351 रन बना लिए थे. 

99 टेस्ट मैचों के बाद सर्वाधिक टेस्ट रन
1.स्टीव स्मिथ  9113 रन, 32 शतक
2.ब्रायन लारा 8833 रन, 23 शतक
3.यूनिस खान 8594 रन, 29 शतक
4.संगकारा  8572 रन,  25 शतक
5.राहुल द्रविड़ 8492 रन,  22 शतक

--- ये भी पढ़ें ---

* वेस्टइंडीज़ दौरे के लिए भारतीय टी20 टीम का ऐलान, इन नए चेहरों को पहली बार किया गया शामिल
* "मिलिए ये हैं भारत के सबसे ..." राहुल द्रविड़ ने सर गैरी सोबर्स से ऐसा कहकर कराया शुभमन गिल का परिचय, दंग रह गए महान दिग्गज, Video

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: