
Harsh Varrdhan Kapoor on Rohit Sharma: अनिल कपूर के बेटे एक्टर हर्षवर्धन कपूर (Harsh Varrdhan Kapoor) ने एक ट्वीट किया जिसमें उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में भारतीय टीम की कप्तानी को लेकर बात की है. दरअसल, विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल (WTC final) में पहले दिन ऑस्ट्रेलिया ने शानदार खेल दिखाया और जिसके कारण टीम इंडिया बैकफुट पर आ गई है. ऑस्ट्रेलिया ने पहले दिन का खेल खत्म होने पर 3 विकेट पर 327 रन बना लिए थे. रोहित की कप्तानी पहले दिन बेहद ही बेअसर रही थी. यही नहीं प्लेइंग इलेवन में अश्विन के न खेलने से फैन्स काफी नाराज थे.
वहीं, अब अनिल कपूर के बेटे एक्टर हर्षवर्धन कपूर ने ट्वीट कर सनसनी मचा दी है. एक्टर हर्षवर्धन ने ट्वीट कर विराट को टेस्ट कप्तान नहीं होने से टीम मैनेजमेंट को एक तरह से फटकार लगाने की कोशिश की है. हर्षवर्धन कपूर ने ट्वीट किया और लिखा, 'भयानक ट्रेजडी है कि विराट कोहली अब टेस्ट टीम के कप्तान नहीं हैं. उनके बिना खिलाड़ियों में जीत की भूख नहीं नजर आ रही है. खिलाड़ी बेअसर हैं. खराब टीम चयन, अश्विन को खेलना चाहिए था + चोट के कारण बुमराह का बाहर होना एक बहुत बड़ा झटका है. एक्टर ने अपने ट्वीट में आगे ये भी लिखा कि, 'खिलाड़ी सिर्फ रोहित की कप्तानी में खेल रहे हैं कुछ कर नहीं रहे हैं. '
Terrible tragedy that @imVkohli isn't test captain anymore there is no intensity / hunger without him at the helm the players are passive and just going through the motions under Rohit .. poor team selection also Ashwin had to play + Bumrah out through injury is a huge blow
— Harsh Varrdhan Kapoor (@HarshKapoor_) June 7, 2023
हर्षवर्धन कपूर के इस ट्वीट ने फैन्स के बीच खलबली मचा दी है, रोहित और विराट कोहली के फैन्स इस ट्वीट पर लगातार रिएक्ट कर अपनी राय भी दे रहे हैं. वहीं, टेस्ट मैच की बात की जाए तो ट्रेविस हेड ने 146 और स्टीव स्मिथ 95 रन पर नाबाद हैं. दोनों ने मिलकर ऑस्ट्रेलियाई पारी संभाल ली है. अब भारतीय टीम को टेस्ट में वापसी करनी है तो दूसरे दिन जल्दी-जल्दी विकेट चटकाने होंगे. बता दें कि ट्रेविस हेड विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज भी बने हैं. अब ये उम्मीद की जा रही है कि स्टीव स्मिथ अपना 31वां टेस्ट शतक भी लगाने में सफल हो जाएंगे.
--- ये भी पढ़ें ---
* WTC Final: Shami की लहराती हुई गेंद ने उड़ाए Labuschagne के होश, हवा में कुछ ऐसे बिखर गई गिल्लियां, देखें Video
* WTC Final 2023: केएस भरत का सुपरमैन अवतार, वार्नर को पवेलियन भेजने के लिए ऐसे लगाई हवा में छलांग- Video
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं