'अगर मुझे आक्रामकता दिखानी है तो', कोहली के साथ झड़प को लेकर क्या बोले थे गौतम गंभीर, पुराना Video आया सामने

Kohli-Gambhir Fight: इस लड़ाई के बाद दोनों की ओर से किसी तरह का कोई बयान नहीं आया लेकिन गंभीर का एक वीडियो इस समय काफी वायरल है जिसमें उन्होंने कोहली की और अपनी आक्रमकता वाले तेवर को लेकर बात कर रहे हैं. NDTV को दिए 6 साल पुराने इंटरव्यू में गंभीर ने अपनी राय आक्रमकता को लेकर कही थी. 

'अगर मुझे आक्रामकता दिखानी है तो', कोहली के साथ झड़प को लेकर क्या बोले थे गौतम गंभीर, पुराना Video आया सामने

Virat Kohli vs Gautam Gambhir

Kohli-Gambhir Fight: विराट कोहली और गौतम गंभीर (Virat Kohli-Gautam Gambhir) के बीच जो झड़प हुई है उसने क्रिकेट जगत के होश उड़ा दिए हैं. आपस में दोनों खिलाड़ियों का इस तरह से भिड़ने फैन्स और क्रिकेट पंडितों को हैरान कर रहा है. हालांकि इस लड़ाई के बाद दोनों की ओर से किसी तरह का कोई बयान नहीं आया लेकिन गंभीर का एक वीडियो इस समय काफी वायरल है जिसमें उन्होंने कोहली की और अपनी आक्रमकता वाले तेवर को लेकर बात कर रहे हैं. NDTV को दिए 6 साल पुराने इंटरव्यू में गंभीर ने अपनी राय आक्रमकता को लेकर कही थी. बता दें कि कोहली और गंभीर इससे पहले भी एक दूसरे के खिलाफ भिड़ चुके हैं. आईपीएल 2013 और 2016 में दोनों खिलाड़ी एक- दूसरे से साथ बहस करते हुए दिखे थे. उसी घटना को लेकर गंभीर ने 6 साल पहले NDTV से बात की थी. गंभीर ने सीधे तौर पर कहा था कि टीम के मनौबल को बनाए रखने के लिए आक्रमकता जरूरी होती है. 

गंभीर ने कहा था, 'मैं केवल एक बात स्पष्ट करना चाहता हूं, जब आप किसी टीम के खिलाफ खेल रहे होते हैं, तब आप एक दूसरे के खिलाफ खेल रहे होते हैं तो आपको अपनी टीम के लिए आक्रामक होना पड़ता है. एक लीडर के रूप में यदि आप चाहते हैं कि आपकी टीम आक्रामक हो, तो आपको भी आक्रामक होना होगा. आप अपनी टीम से उसी तरह से खेलने की उम्मीद कर सकते हैं जैसे आप क्रिकेट के मैदान पर खेलते हैं.. हम दोनों (कोहली और गंभीर) आक्रामक व्यक्ति और भावुक भी हैं. हम अपनी टीमों के लिए भी अच्छा प्रदर्शन करना चाहते हैं. जब आप एक ही टीम के लिए खेलते हैं, भले ही आपके बीच मतभेद हों, तो इसमें कुछ भी गलत नहीं है क्योंकि मैंने महसूस किया है कि विचारों में मतभेद होना अच्छा है.. हम दोनों की एक ही महत्वाकांक्षा है कि कोशिश करें और अपने देश को जीत दिलाएं.'

'शर्मिंदा हूं कि....', कोहली-गंभीर फाइट को देखकर हरभजन सिंह ने दोनों खिलाड़ियों को दी ऐसी नसीहत

इसके अलावा भी गंभीर ने आक्रमकता को लेकर बात की थी और कहा था कि, 'इसमें व्यक्तिगत कुछ भी नहीं था. भले ही हमारे बीच क्रिकेट के मैदान पर कुछ बहस हुई हो, हम मैदान के बाहर भी बहुत अच्छे से मिलते हैं. यह सही है जैसा पेशेवर लोग करते हैं वही पेशेवर खिलाड़ी भी करते हैं.'


उन्होंने आगे कहा, 'मैं इस बात को बहुत स्पष्ट करना चाहता हूं, कल अगर मैं फिर से विराट के खिलाफ खेलता हूं, और अगर मुझे आक्रामक होना है, तो मैं आक्रामक रहूंगा.. मेरे पास इस तरह का व्यक्तित्व है, और इसी तरह से मैं खेल भी खेलना चाहता हूं..,मैं उससे भी यही उम्मीद करता हूं.. हम काफी अच्छे दोस्त हैं, हम भी काफी अच्छे दोस्त बनना चाहते हैं, लेकिन क्रिकेट के मैदान पर नहीं.. मैदान के बाहर हम बहुत सारी चीजों के बारे में बात कर सकते हैं और कई अन्य मुद्दों पर चर्चा कर सकते हैं.. लेकिन क्रिकेट के मैदान पर हम दोनों गंभीर है, यह अलग तरह का होगा..'

बता दें कि इन दोनों पर आईपीएल आचार संहिता के अनुच्छेद 2.21 का उल्लंघन करने के लिए मंगलवार को मैच फीस का शत प्रतिशत जुर्माना लगाया गया. कोहली ने मैच के बाद कहा कि ‘अगर आप कुछ कहते हो तो सुनने के लिए भी तैयार रहो अन्यथा कुछ मत कहो'तो संभवत: वह भारत और दिल्ली के अपने पूर्व साथी के साथ हुई झड़प के संदर्भ में यह बात कर रहे थे.. कोहली ने आरसीबी के यूट्यूब चैनल पर कहा,‘साथियों यह बहुत प्यारी जीत थी, बहुत ही प्यारी जीत.आओ आगे बढ़े..अगर आप कुछ कहते हो तो सुनने के लिए भी तैयार रहो अन्यथा कुछ मत कहो.'
--- ये भी पढ़ें ---

* विराट कोहली-गौतम गंभीर के बीच सुलह करवाएंगे रवि शास्त्री? दोनों खिलाड़ियों के बीच हुई नोकझोंक पर कही ये बात
* यह "इन-साइड स्टोरी" है गौतम-विराट "टसल" के पीछे, पिछले ये 3 बड़े विवाद भी निभा रहे भूमिका

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com