
WWE champion Drew McIntyre On Virat Kohli: पूर्व WWE चैंपियन ने विराट कोहली (Virat Kohli) की जमकर तारीफ की. पूर्व WWE चैंपियन ड्रू मैकइंटायर ने विराट कोहली (Drew McIntyre On Virat Kohli) की जमकर तारीफ की और कहा कि संभावना है कि वह सचिन तेंदुलकर (Virat Break Sachin Tendulkar Record) का रिकॉर्ड तोड़ देंगे.'निश्चित रूप से वह तेंदुलकर से आगे निकल जाएंगे' भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli Century) के पहले से ही दुनिया भर में लाखों प्रशंसक हैं और ऐसा लगता है कि उन्हें पूर्व WWE चैंपियन ड्रू मैकइंटायर (Drew McIntyre ) के रूप में एक और प्रशंसक मिल गया है. स्कॉटिश पेशेवर पहलवान ने शानदार फॉर्म जारी रखने के लिए श्रीलंका के खिलाफ शतक लगाने के बाद कोहली की प्रशंसा करने के लिए ट्विटर का सहारा लिया. उन्होंने कहा, ''उनके मानक से भी आज की पारी पागलपन भरी थी. विराट कोहली एक अलग नस्ल के हैं. निश्चित रूप से वह तेंदुलकर से आगे निकल जाएंगे और 50 एकदिवसीय टन तक पहुंच जाएंगे?” विराट कोहली और सचिन तेंदुलकर (Virat Kohli vs Sachin Record) के बीच तुलना कोई नई बात नहीं है और कोहली के वनडे में 50वें शतक की ओर बढ़ते हुए मैकइंटायर ने कहा कि सचिन का वनडे रिकॉर्ड (Sachin one day record) निश्चित रूप से टूट जाएगा.
यह पहली बार नहीं था जब मैकइंटायर (Drew McIntyre) ने किसी भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी के बारे में पोस्ट किया हो. पूर्व WWE चैंपियन, जो एक उत्साही क्रिकेट प्रशंसक भी हैं, मैकइंटायर ने इससे पहले 2022 में शानदार प्रदर्शन के लिए सूर्यकुमार यादव की प्रशंसा की थी. उन्होंने अपनी तस्वीर भी ट्वीट की थी और उन्हें "सिक्स हिटिंग मशीन" कहा था. श्रीलंका के खिलाफ तीसरे एकदिवसीय मैच में कोहली द्वारा बनाया गया शतक चार मैचों में उनका तीसरा शतक था. शानदार पारी की बदौलत कोहली श्रीलंकाई दिग्गज महेला जयवर्धने (Jayawardhane) को पछाड़कर वनडे इतिहास में पांचवें सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए. एकदिवसीय क्रिकेट में 46 शतकों के साथ, वह सभी प्रारूपों में सबसे तेज 74 शतक बनाने वाले भी बन गए - जिससे वह सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को तोड़ने के और भी करीब पहुंच गए. श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों में 141.5 की औसत से 283 रन बनाने के बाद कोहली को प्लेयर ऑफ द सीरीज के पुरस्कार से नवाजा गया. पूर्व भारतीय कप्तान 137.37 की शानदार स्ट्राइक रेट बनाए रखने में भी सफल रहे.
ये भी पढ़ें
स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं