विराट कोहली का आईपीएल में हाहाकार, अद्भुत कारनामा करने वाले बने पहले बल्लेबाज

Virat Kohli unique feat: एचपीसीए क्रिकेट स्टेडियम में जरुर विराट कोहली अपने 9वें शतक से चूक गए हैं. इसके बावजूद उन्होंने एक खास उपलब्धि प्राप्त कर ली है.

विराट कोहली का आईपीएल में हाहाकार, अद्भुत कारनामा करने वाले बने पहले बल्लेबाज

Virat Kohli

Virat Kohli unique feat: एचपीसीए क्रिकेट स्टेडियम में जरुर विराट कोहली अपने 9वें शतक से चूक गए हैं. इसके बावजूद उन्होंने एक खास उपलब्धि प्राप्त कर ली है. वह आईपीएल में 3 टीमों के खिलाफ 1000 से ज्यादा रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं. किंग कोहली ने जीन तीनों टीमों के खिलाफ 1000 से ज्यादा रन बनाए हैं. उसमें पंजाब किंग्स के अलावा दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स का नाम शामिल है.

कोहली के अलावा इन 3 बल्लेबाजों ने पंजाब के खिलाफ बनाए हैं 1000 से अधिक रन 

विराट कोहली के अलावा पंजाब किंग्स के खिलाफ 1000 से अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड 3 अन्य बल्लेबाजों के नाम भी दर्ज है. इसमें भारतीय टीम के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा के अलावा ऑस्ट्रलियाई सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर और भारतीय टीम से बाहर चल रहे शिखर धवन का नाम शामिल है.

विराट कोहली ने केएल राहुल की बराबरी की 


किंग कोहली एक आईपीएल सीजन में 600 या 600 से अधिक रन बनाने वाले संयुक्त रूप से पहले बल्लेबाज बन गए हैं. यह चौथी बार हुआ है जब कोहली के बल्ले से एक आईपीएल सीजन में 600 से अधिक रन निकले हैं. विराट कोहली ने पहली बार 2013 में 600 के आंकड़े को पार किया था. उसके बाद उन्होंने 2016, 2023 और अब 2024 में भी 600 से अधिक रन बनाए हैं.

विराट कोहली के अलावा आईपीएल में 4 बार केएल राहुल के नाम भी 600 से अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है. राहुल ने पहली बार 2018 में 600 रन के आंकड़े को पार किया था. उसके बाद उन्होंने 2020, 2021 और 2022 में भी बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 600 से अधिक रन बनाए थे.

पंजाब के खिलाफ कोहली की आतिशी बल्लेबाजी 

पंजाब किंग्स के खिलाफ विराट कोहली जबर्दस्त लय में नजर आए. उन्होंने अपनी टीम के लिए पारी का आगाज करते हुए कुल 47 गेंदों का सामना किया. इस बीच 195.74 की स्ट्राइक रेट से 92 रन बनाने में कामयाब रहे. इस दौरान उनके बल्ले से 7 चौके और 6 छक्के निकले.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

यह भी पढ़ें- विराट कोहली ने IPL 2024 में मचाया गदर, चौकों की पूरी की हाफ सेंचुरी, छक्कों से दहलाया, जानें स्ट्राइक रेट