टीम इंडिया की इस बुजुर्ग महिला फैन ने जीता दुनिया का दिल, बांग्लादेश को हराने के बाद आशीर्वाद लेने पहुंचे खुद विराट कोहली

IND vs BAN: टीम इंडिया ने बांग्‍लादेश को 28 रन से पराजित करते हुए वर्ल्‍डकप 2019 के सेमीफाइनल में स्‍थान बना लिया है.

टीम इंडिया की इस बुजुर्ग महिला फैन ने जीता दुनिया का दिल, बांग्लादेश को हराने के बाद आशीर्वाद लेने पहुंचे खुद विराट कोहली

बांग्‍लादेशी टीम भरसक संघर्ष के बावजूद निर्धारित 48 ओवर में 286 रन बनाकर आउट हो गई.

बर्मिंघम:

बांग्लादेश और भारत (BANvsIND) के बीच मंगलवार को बर्मिंघम के  एजबेस्‍टन मैदान पर खेले गए विश्व कप (World Cup 2019) मैच से एक ऐसी तस्वीर निकलकर आई जिसने दुनिया का दिल जीत लिया. ये तस्वीर है एक बुजुर्ग महिला दर्शक की, जो भारतीय टीम की हौसला अफजाई करने पहुंची थी. इन बुजुर्ग महिला क्रिकेट फैन की तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. कुछ लोगों ने कैमरामैन की तारीफ करते हुए यहां तक कह दिया कि अब उसने असल सुंदरता को कैप्चर किया है. इस सबके बीच सबसे खास बात मैच के बाद भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली और खिलाड़ी रोहित शर्मा इन उम्रदराज महिला फैन से मिलने पहुंचे. इन का नाम चारुलता पटेल है और उनकी उम्र 87 की है.

विराट ने उनसे मुलाकात के बाद ट्वीट करते हुए लिखा,  'हमारे सभी प्रशंसकों के प्यार और समर्थन के लिए और विशेष रूप से चारुलता पटेल जी का धन्यवाद देना चाहूंगा.  वह 87 की हैं और शायद सबसे ज्यादा भावुक और समर्पित प्रशंसकों में से एक हैं. '

विराट और रोहित शर्मा ने मैच के बाद जाकर उनका आशीर्वाद लिया. इसका एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें वे प्यार से विराट के ऊपर हाथ फेर रहीं हैं और विराट उनकी व्हील चेयर के पास नीचे बैठकर उनसे बात कर रहे हैं. ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. बाहर आकर मीडिया से बातचीत में चारूलता ने टीम इंडिया को जीत के लिए शुभकामनाएं दीं. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

बता दें टीम इंडिया ने बांग्‍लादेश को 28 रन से पराजित करते हुए वर्ल्‍डकप 2019 के सेमीफाइनल में स्‍थान बना लिया है. टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए भारतीय टीम ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma)के शतक (104 रन) और केएल राहुल के अर्धशतक (77) की मदद से निर्धारित 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 314 रन बनाए. बांग्‍लादेश के तेज गेंदबाज मुस्‍तफिजुर रहमान ने पांच विकेट लिए. जवाब में खेलते हुए बांग्‍लादेशी टीम भरसक संघर्ष के बावजूद निर्धारित 48 ओवर में 286 रन बनाकर आउट हो गई.