Virat Kohli Stunned Reaction: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में यादगार खिताब जीतने वाली टीम इंडिया का राजधानी दिल्ली में खास अंदाज में स्वागत किया गया है. 'बेरिल तूफान' की वजह से बारबाडोस में फंसी टीम इंडिया करीब 5 दिन की देरी के बाद आज (4 जुलाई) राजधानी दिल्ली में तड़के सुबह 6 बाजे के करीब पहुंची. इस दौरान उनके स्वागत में एयरपोर्ट के बाहर हजारों फैंस हाथ में तख्तियां लिए मौजूद नजर आए. क्रिकेट प्रेमियों का अपने प्रति प्रेम देखकर भारतीय खिलाड़ी भी मंत्रमुग्ध हो गए.
सोशल मीडिया पर भारतीय टीम के महान बल्लेबाज विराट कोहली का रिएक्शन काफी तेजी से वायरल हो रहा है. दरअसल, किंग कोहली ने जब अपने बस से बाहर हजारों की संख्या में लोगों को देखा तो वह भी हैरान हो गए. लोगों को इस दौरान भारतीय खिलाड़ियों के जयकारे का नारा भी लगाते हुए देखा गया.
The reaction of Virat Kohli seeing such big crowd gathered to welcome team India. 🇮🇳❤️pic.twitter.com/iKADKj0ShZ
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) July 4, 2024
विराट कोहली ने फाइनल में खेली ऐतिहासिक पारी
टी20 वर्ल्ड कप के शुरुआती मुकाबलों में जरुर विराट कोहली अक बल्ला पूरी तरह से खामोश रहा, लेकिन फाइनल में उन्होंने 76 रन की यादगार पारी खेली. जिसके बदौलत टीम इंडिया 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 176 रन बनाने में कामयाब रही.
फाइनल मुकाबले में किंग कोहली ने पारी का आगाज करते हुए कुल 59 गेंदों का सामना किया. इस बीच वह 128.81 की स्ट्राइक रेट से 76 रन बनाने में कामयाब रहे. इस दौरान उनके बल्ले से 6 और 2 बेहतरीन छक्के निकले. टीम इंडिया की जीत में उम्दा पारी के लिए उन्हें 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया.
यह भी पढ़ें- पीएम मोदी ने टीम इंडिया से की मुलाकात, रोहित और राहुल के साथ उठाई हाथ में ट्रॉफी, VIDEO
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं