विज्ञापन
This Article is From Jul 04, 2024

स्वागत में खड़ी भीड़ को देख हैरान हुए विराट कोहली, अब उनका रिएक्शन लूट रहा है महफिल, VIDEO

Virat Kohli Stunned Reaction: सोशल मीडिया पर भारतीय टीम के महान बल्लेबाज विराट कोहली का रिएक्शन काफी तेजी से वायरल हो रहा है. दरअसल, किंग कोहली ने जब अपने बस से बाहर हजारों की संख्या में लोगों को देखा तो वह भी हैरान हो गए.

स्वागत में खड़ी भीड़ को देख हैरान हुए विराट कोहली, अब उनका रिएक्शन लूट रहा है महफिल, VIDEO
Virat Kohli

Virat Kohli Stunned Reaction: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में यादगार खिताब जीतने वाली टीम इंडिया का राजधानी दिल्ली में खास अंदाज में स्वागत किया गया है. 'बेरिल तूफान' की वजह से बारबाडोस में फंसी टीम इंडिया करीब 5 दिन की देरी के बाद आज (4 जुलाई) राजधानी दिल्ली में तड़के सुबह 6 बाजे के करीब पहुंची. इस दौरान उनके स्वागत में एयरपोर्ट के बाहर हजारों फैंस हाथ में तख्तियां लिए मौजूद नजर आए. क्रिकेट प्रेमियों का अपने प्रति प्रेम देखकर भारतीय खिलाड़ी भी मंत्रमुग्ध हो गए.

सोशल मीडिया पर भारतीय टीम के महान बल्लेबाज विराट कोहली का रिएक्शन काफी तेजी से वायरल हो रहा है. दरअसल, किंग कोहली ने जब अपने बस से बाहर हजारों की संख्या में लोगों को देखा तो वह भी हैरान हो गए. लोगों को इस दौरान भारतीय खिलाड़ियों के जयकारे का नारा भी लगाते हुए देखा गया. 

विराट कोहली ने फाइनल में खेली ऐतिहासिक पारी 

टी20 वर्ल्ड कप के शुरुआती मुकाबलों में जरुर विराट कोहली अक बल्ला पूरी तरह से खामोश रहा, लेकिन फाइनल में उन्होंने 76 रन की यादगार पारी खेली. जिसके बदौलत टीम इंडिया 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 176 रन बनाने में कामयाब रही. 

फाइनल मुकाबले में किंग कोहली ने पारी का आगाज करते हुए कुल 59 गेंदों का सामना किया. इस बीच वह 128.81 की स्ट्राइक रेट से 76 रन बनाने में कामयाब रहे. इस दौरान उनके बल्ले से 6 और 2 बेहतरीन छक्के निकले. टीम इंडिया की जीत में उम्दा पारी के लिए उन्हें 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया.

यह भी पढ़ें- पीएम मोदी ने टीम इंडिया से की मुलाकात, रोहित और राहुल के साथ उठाई हाथ में ट्रॉफी, VIDEO

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com