विराट कोहली ने डिविलियर्स के साथ शेयर की तस्वीर, बोले- खेल में सबसे खास बात दोस्ती और आपसी सम्मान है...

IPL 2020: आरसीबी (RCB) के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने सोशल मीडिया पर एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) के साथ एक प्यारी तस्वीर शेयर की है जो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही है

विराट कोहली ने डिविलियर्स के साथ शेयर की तस्वीर, बोले- खेल में सबसे खास बात दोस्ती और आपसी सम्मान है...

विराट कोहली ने एबी डिविलियर्स के साथ शेयर की तस्वीर, बोले- खेल में सबसे खास बात दोस्ती और आपसी सम्मान है...

खास बातें

  • विराट कोहली ने शेयर की डिविलियर्स के साथ प्यारी तस्वीर
  • सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है तस्वीर
  • कोहली ने कहा, खेल में सबसे खास दोस्ती और आपसी सम्मान है

IPL 2020: आरसीबी (RCB) के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने सोशल मीडिया पर एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) के साथ एक प्यारी तस्वीर शेयर की है जो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही है. कोहली ने एबी डिविलियर्स के लिए अपनी दोस्ती का जिक्र किया है. बता दें कि एबी और कोहली 2011 से आरसीबी की ओर से खेल रहे हैं, दोनों की दोस्ती की क्रिकेट जगत में मिसाल दी जाती है. दोनों दिग्गज एक दूसरे का बेहद सम्मान करते हैं. कोहली ने एबी की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए  अपनी दिल की बात लिखा, 'स्पोर्ट्स के बारे में सबसे खास बात दोस्ती और आपसी सम्मान है जिसे आप अपनी टीम के साथियों के साथ अपनी यात्रा में साझा करते हैं, स्पोर्ट्स कितना सुंदर है,'

एबी और कोहली ने आईपीएल में साथ में बल्लेबाजी कर कई रिकॉर्ड्स भी अपने नाम किया है, दोनों के नाम आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा रनों की पार्टनरशिप करने का रिकॉ़र्ड है, साल 2016 के आईपीएल में डिविलियर्स और कोहली ने आरसीबी की ओर से खेलते हुए दूसरे विकेट के लिए 229 रनों की साझेदारी की थी जो आजतक एक रिकॉर्ड है.

आईपीएल के 13वें सीजन में जहां कोहली का बल्ला कोई खास कमाल नहीं दिखा रहा है लेकिन डिविलियर्स अपने रंग में दिखाई दे रहे हैं. मुंबई इंडियंस के खिलाफ पिछले मैच में एबी ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली थी और मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजे गए थे. मुंबई के खिलाफ एबी ने 24 गेंद पर 55 रन की पारी खेली थी. आईपीएल में डिविलियर्स ने 4500 रन भी पूरे कर लिए हैं. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी. ​