कोहली ने दोनों हाथों से दिखाया विक्ट्री साइन तो फैन्स ने लगाए कयास, '4 दिन बाद आएगी खुशखबरी'
विराट कोहली (Virat Kohli) इन दिनों पितृत्व अवकाश पर हैं. इसी महीने कोहली पिता बनने वाले हैं. फैन्स कोहली के घर से आने वाली खुशखबरी का बेसर्बी से इंतजार कर रहे हैं. इसी बीच भारतीय कप्तान ने सोशल मीडिया पर जिम से अपनी एक तस्वीर शेयर की है जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है
- Written by Vishal Kumar
- Updated: January 05, 2021 07:25 PM IST

भारत के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) इन दिनों पितृत्व अवकाश पर हैं. इसी महीने कोहली पिता बनने वाले हैं. फैन्स कोहली के घर से आने वाली खुशखबरी का बेसर्बी से इंतजार कर रहे हैं. इसी बीच भारतीय कप्तान ने सोशल मीडिया पर जिम से अपनी एक तस्वीर शेयर की है जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. दरअसल जो तस्वीर कोहली ने शेयर की है उसमें वो अपने दोनों हाथों से विक्ट्री साइन करते हुए नजर आ रहे हैं. कोहली के इस विक्ट्री साइन को लेकर कयास लगने लगे हैं. फैन्स लगातार कमेंट कर कोहली के द्वारा किए गए विक्ट्री साइन को उनके घर आने वाली खुशखबीर से जोर रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि, कोहली का यह विक्ट्री साइन दर्शाता है कि 4 दिन बाद हम लोगों को खुशखबरी मिलने वाली है. यानि कोहली 4 दिन बाद पिता बनने वाले हैं. इसके अलावा दूसरे यूजर ने कमेंट किया और लिखा, 'उनकी चार उंगली का मतलब है कि चार दिन बाकी हैं.'
NZ vs PAK: काइल जेमीसन से फैन ने अपने गंजे सिर पर लिया ऑटोग्राफ, देखें मजेदार Video
— Virat Kohli (@imVkohli) January 5, 2021
एक फैन ने कोहली के इस विक्ट्री साइन का अलह ही मतलब निकाला और लिखा, 'कोहली ने 2 विक्ट्री साइन दिखाई है, मतलब 22 जनवरी को नन्हा मेहमान इस दुनिया में आ रहा है.' वहीं दूसरी ओर एक फैन ने लिखा कि कोहली का 2-2 विक्ट्री साइन का मतलब 22 है, यानि बेबी 22 जनवरी को या फिर 22 दिन बाद आने वाला है. वैसे फैन्स कोहली के घर की खुशखबरी को सुनने के लिए बसर्बी से इंतजार कर रहे हैं. भारत के कप्तान कोहली ऑस्ट्रेलिया दौरे पर एक टेस्ट मैच खेलने के बाद वापस भारत लौट आए थे.
Promoted
PAK vs NZ: टेस्ट क्रिकेट में पाकिस्तानी गेंदबाजों ने बना दिया ऐसा शर्मनाक रिकॉर्ड
Four days to go omgggg
— Silly Point (@FarziCricketer) January 5, 2021
He is showing 22 so baby coming after 22 days missing Eng series RIP our lives
— King (@Pran33Th__18) January 5, 2021
It's a twin,
— Mr. A (@cricdrugs) January 5, 2021
4 family members
4 babies
— Ríyu (@peachworld26) January 5, 2021
Junior kohli landing eppudu anna
— Musugu (@Musugu_) January 5, 2021
एडिलेड टेस्ट में कोहली ने 76 रन की रन की पारी खेली थी. कोहली की कप्तानी में भारत को पहले टेस्ट में 8 विकेट से शर्मनाक हार झेलनी पड़ी थी. वहीं, कोहली की गैरमौजूदगी में रहाणे (Ajinkya Rahane) ने जबर्दस्त कप्तानी की और भारत को 8 विकेट से जीत दिलाई है. सोशल मीडिया पर रहाणे और कोहली की कप्तानी की तुलना हो रही है. एक वर्ग का मानना है कि टेस्ट में रहाणे को ही कोहली की कप्तानी कप्तान बना देना चाहिए.
VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी.