
Virat Kohli WIll Play Ranji Trophy Match: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली 23 जनवरी से सौराष्ट्र के खिलाफ शुरू होने वाले रणजी ट्रॉफी एलीट ग्रुप डी मैच से पहले दिल्ली टीम से जुड़ सकते हैं. क्रिकबज की एक रिपोर्ट के अनुसार, विराट ने मैच के लिए अपनी उपलब्धता की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है. हालांकि, रिपोर्ट में दावा किया गया है कि इस बात की बहुत संभावना है कि विराट "राजकोट में दिल्ली टीम से जुड़ेंगे और टीम के साथ ट्रेनिंग करेंगे, भले ही वह मैच में न खेलें". अगर वह मैच खेलते हैं, तो यह 2012 के बाद पहली बार होगा जब वह दिल्ली के लिए रणजी ट्रॉफी मैच खेलेंगे. भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने पहले ही अपनी उपलब्धता की पुष्टि कर दी है.
पिछले दिनों ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज में 1-3 से हुई हार के बाद जहां कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) सभी के निशाने पर थे, तो तमाम पूर्व दिग्गज टीम के पोस्टमार्टम की बात कर रहे थे. हेड कोच गौतम गंभीर और उनके स्टॉफ की भी तीखी आलोचना हुई थी. ऐसे में ऑस्ट्रेलिया से लौटने के कुछ दिन बाद ही BCCI ने हाल ही में मुंबई में करीब छह घंटे चली मीटिंग में टीम इंडिया के हालिया प्रदर्शन की गहन समीक्षा की. इस मीटिंग में हेड कोच गौतम गंभीर के अलावा कप्तान रोहित शर्मा, चीफ सेलेक्टर अजित अगरकर के अलावा एक और सीनियर खिलाड़ी ने हिस्सा लिया था. इस बैठक में इन सभी ने मिलकर जो सिफारिशें बोर्ड अधिकारियों से की, उनकी चर्चा पिछले दो दिन से मीडिया में जोर-शोर से थी.
दस सूत्रीय फॉर्मूले के तहत अब खिलाड़ियों को घरेलू क्रिकेट में अनिवार्य रूप से खेलना होगा, तो खिलाड़ी विदेशी दौरों में अपने निजी स्टॉफ को भी अपने साथ नहीं ला जा सकेंगे. साथ ही किसी भी सीरीज के दौरान खिलाड़ी निजी विज्ञापनों की शूटिंग में भी हिस्सा नहीं ले पाएंगे. और इन निर्देशों को न माने की सूरत में BCCI खिलाड़ियों के खिलाफ उचित अनुशासनात्मक कार्रवाई करेगा. इसके तहत केंद्रीय अनुबंध रिटनेर फीस में कटौती के साथ इंडियन प्रीमियर लीग में भाग लेने पर प्रतिबंध तक लगाना शामिल है. बोर्ड ने यह एजेंडा हाल ही में न्यूजीलैंड और फिर ऑस्ट्रेलिया दौरे में खराब प्रदर्शन के कारण लागू किया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं