IND vs SL: कोहली अपने 100वें टेस्ट में बना सकते हैं 'विराट रिकॉर्ड', केवल 38 रन दूर

Virat Kohli 100th Test: मोहाली में भारत और श्रीलंका (India vs Sri Lanka) के बीच टेस्ट सीरीज का आगाज होगा. यह टेस्ट मैच विराट कोहली (Virat Kohli)  के करियर का 100वां टेस्ट मैच हैं

IND vs SL: कोहली अपने 100वें टेस्ट में बना सकते हैं 'विराट रिकॉर्ड', केवल 38 रन दूर

IND vs SL: कोहली अपने 100वें टेस्ट में बना सकते हैं 'विराट रिकॉर्ड'

खास बातें

  • मोहाली टेस्ट मैच कोहली के करियर का 100वां टेस्ट मैच
  • 38 रन बनाते ही करेंगे खास कमाल
  • महान लिस्ट में हो जाएंगे शामिल

Virat Kohli 100th Test: मोहाली में भारत और श्रीलंका (India vs Sri Lanka) के बीच टेस्ट सीरीज का आगाज होगा. यह टेस्ट मैच विराट कोहली (Virat Kohli) के करियर का 100वां टेस्ट मैच हैं. एक तरफ जहां कोहली भारत की ओर से 100 या उससे ज्यादा टेस्ट मैच खेलने वाले 12वें खिलाड़ी बनेंगे  तो वहीं एक और बड़ा खास रिकॉर्ड अपना इंतजार कर रहा है. मोहाली में कोहली यदि 38 रन बना पाने में सफल रहे तो किंग अपने टेस्ट करियर में 8000 रन पूरा कर लेंगे. ऐसा करते ही वो भारत के छठे ऐसे बल्लेबाज बन जाएंगे जिनके नाम 8 हजार या उससे ज्यादा रन दर्द है. अब तक भारत के लिए 8 हजार से ज्यादा रन सचिन तेंदुलकर, वीवीएस लक्ष्मण, राहुल द्रविड़, सुनिल गावस्कर और वीरेंद्र सहवाग ने किया है. 

आकाश चोपड़ा ने चुनी T20 World Cup के लिए संभावित भारतीय टीम, दो दिग्गज खिलाड़ी को किया बाहर

मोहाली टेस्ट मैच में कोहली 38 रन बना पाने में सफल रहे तो वो टेस्ट में सबसे तेज 8000 रन बनाने वाले पांचवें भारतीय बल्लेबाज बनेंगे. सचिन ने 154 वें पारी में यह कारनामा किया था. राहुल द्रविड़ ने 158, सहवाग ने 160 औऱ गावस्कर ने 166 पारियों में 8000 रनों के आंकड़े को छूआ था. 


बता दें कि कोहली पिछले 2 साल से शतक नहीं लगा पाए हैं. किंग कोहली ने अपना आखिरी शतक 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ लगाया था. 2021 में घर पर पिछले 5 टेस्ट में कोहली ने 26.00 की औसत से सिर्फ 208 रन बनाए हैं जो कि घर में किसी भी कैलेंडर वर्ष में सबसे कम है. तीन बार वह 8 पारियों में शून्य पर आउट हो चुके हैं.

IPL में अनसोल्ड रहने के बाद सुरेश रैना पहली बार आए सामने, बोले- क्या समझा फायर है मैं...'

विराट कोहली श्रीलंका के खिलाफ आखिरी  टेस्ट सीरीज 2017 में खेले थे. उस दौरान कोहली ने  3 टेस्ट में 610 रन बनाए थे जिसमें  उनके दो लगातार दोहरा शतक (नागपुर में 213 और दिल्ली में 243) लगे थे.  उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ लगातार तीन शतक भी टेस्ट में लगाए हैं. अब बस फैन्स को 4 मार्च का इंतजार है. 

p>बिहार के युवा क्रिकेटर ने तिहरा शतक जड़कर बनाया विश्व रिकॉर्ड

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com