इसलिए कप्तान विराट कोहली ने विंडीज दौरे को ऋषभ पंत के लिए बताया 'शानदार' अवसर

इसलिए कप्तान विराट कोहली ने विंडीज दौरे को ऋषभ पंत के लिए बताया 'शानदार' अवसर

पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की जगह टीम में शामिल किया गया है ऋषभ पंत को

खास बातें

  • धोनी की अनुपस्थिति में अपनी क्षमता दिखा सकते हैं पंत
  • धोनी की उपस्थिति टीम के लिए रही है महत्वपूर्ण कारक
  • कहा- हम सभी चाहते हैं कि पंत टीम के लिए लगातार अच्छा प्रदर्शन करे
लॉडेरहिल:

वेस्टइंडीज (West Indies Cricket team) दौरे पर पहुंची भारतीय क्रिकेट टीम (India Cricket team) आज टी-20 सीरीज का आगाज करेगी. वर्ल्डकप 2019 (World Cup 2019) के सेमीफाइनल से बाहर होने के बाद टीम का यह पहला अंतर्राष्ट्रीय दौरा है. इस दौरे के लिए पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) खुद को अनुपलब्ध बताते हुए दो महीने के लिए सेना से जुड़ गए. कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) को लगता है कि धोनी की अनुपस्थिति युवा ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के लिए अपना खेल दिखाने और अंतर्राष्ट्रीय मंच पर अपनी क्षमता को प्रदर्शित करने का शानदार अवसर है. कोहली ने कहा, 'ऋषभ पंत जैसे खिलाड़ी के लिए यह दिखाने का बहुत अच्छा मौका है कि वह वास्तव में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने के काबिल हैं. इस दौरे पर वह अपना प्रदर्शन दिखा सकता हैं.'

टी-20 सीरीज की विंडीज टीम से बाहर हुए आंद्रे रसेल, इस खिलाड़ी को मिला मौका

कोहली (Virat Kohli) ने कहा, 'हम जानते हैं कि उसके पास कितनी क्षमता है और हम सभी चाहते हैं कि वह भारतीय  टीम के लिए लगातार अच्छा प्रदर्शन करे. टीम के लिए धोनी का अनुभव हमेशा एक बहुत ही महत्वपूर्ण कारक रहा है लेकिन कहा जा रहा है कि इन युवाओं में से भी कुछ के पास अच्छी क्षमता है.' आपको बता दें कि 38 वर्षीय धोनी वर्ल्डकप 2019 के बाद संन्यास की खबरों को लेकर सुर्खियों में रहे थे. टू्र्नामेंट के दौरान क्रिकेट पंडितों ने उनके प्रदर्शन पर भी सवाल खड़े किए थे और कहा था कि यह उनके लिए संन्यास लेने का सबसे सही समय है. हालांकि धोनी ने संन्यास को लेकर कुछ नहीं कहा और चुपचाप दो महीने का ब्रेक ले लिया. 


इस वजह से इंग्लैंड की एशेज टीम से बाहर हुए तेज गेंदबाज मार्क वुड

ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) को इस दौरे पर आराम दिया गया है. दौरे पर भारतीय टीम तीन टी20 मैचों की सीरीज, तीन वनडे मैचों की सीरीज और दो टेस्ट मैच खेलेगी. कोहली ने कहा, 'यह टीम में जगह बनाने वाले लोगों के लिए अच्छा मौका है कि वह यह जाने की टीम को उनकी किस रूप में क्या जरूरत है. इससे वह अपने खेल को बेहतर कर सकते हैं और टीम के लिए उपयोगी साबित हो सकते हैं.' कहा, 'अगले साल होने वाले टी20 वर्ल्डकप के लिए मुझे लगता है कि यह दौरा इन खिलाड़ियों के लिए शानदार स्थिति है.'

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

वीडियो: विराट कोहली के ऊपर इतना दबाव क्‍यों?