विज्ञापन
This Article is From Dec 28, 2020

विराट कोहली ने अगली पीढ़ी के बल्लेबाजों को बताया निरंतरता के साथ प्रदर्शन करने का राज़

Icc player of the decade: भारतीय कप्तान ने कहा,‘इससे सभी प्रारूपों में लंबे समय तक अच्छा प्रदर्शन करने में मदद मिलती है. आप यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि हर बार मैदान पर उतरें तो टीम के लिये कुछ यादगार कर जायें. 'कोहली ने कहा ,‘आप 40 रन बनाये, 50 , 60 या फिर शतक या दोहरा शतक. मैं हमेशा जब तक हो सके, टिककर बल्लेबाजी की कोशिश करता हूं ताकि जीत का मार्ग प्रशस्त हो.

विराट कोहली ने अगली पीढ़ी के बल्लेबाजों को बताया निरंतरता के साथ प्रदर्शन करने का राज़
भारतीय कप्तान विराट कोहली
नयी दिल्ली:

लगातार अच्छे प्रदर्शन के लिये मशहूर बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने अगली पीढ़ी के बल्लेबाजों को बता दिया कि अगर उन्हें प्रदर्शन में निरंतरता लानी है, तो क्या नहीं करना है! और करना क्या है, यह तो सभी जानते ही हैं कि लगातार रन बनाने के अलावा कोई विकल्प नहीं है. विराट (Virat Kohli) ने आईसीसी का "प्लेयर ऑफ द डिकेड" (Player of the decade)बनने के बाद कहा कि उन्होंने व्यक्तिगत स्तर पर इसे हासिल करने की कभी कोशिश नहीं की. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) द्वारा सोमवार को दशक के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर और सर्वश्रेष्ठ एक दिवसीय क्रिकेटर चुने गए कोहली (Virat Kohli becomes player of the decade) ने बीसीसीआई की वेबसाइट पर बल्लेबाजी को लेकर अपने फलसफे के बारे में बताया. उन्होंने कहा,‘अगर सिर्फ निरंतरता पर फोकस किया जाये तो मुझे नहीं लगता कि आप लगातार अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं. आपको यह सुनिश्चित करना होता है कि आप मैदान पर उतरें तो हर हालत में टीम की जीत का प्रयास करें. ऐसा सोचने पर ही आप अपनी सीमाओं और क्षमताओं से बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं.'

यह भी पढ़ें: इस खास प्रदर्शन ने बनाया विराट कोहली को Player of the decade

उन्होंने कहा , ‘मेरी हमेशा यही सोच रही है. मैं मैदान पर अपना दिल और आत्मा लगा देता हूं और प्रयास करता हूं कि एक टीम के रूप में हम सही दिशा में बढ़ें. फिर नतीजा मिले या नहीं.'कोहली ने कहा कि टीम के लक्ष्यों के साथ ही व्यक्तिगत प्रदर्शन जुड़ा होता है. इससे खिलाड़ी को सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन में मदद मिलती है और उनके साथ भी ऐसा ही हुआ है.'

भारतीय कप्तान ने कहा,‘इससे सभी प्रारूपों में लंबे समय तक अच्छा प्रदर्शन करने में मदद मिलती है. आप यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि हर बार मैदान पर उतरें तो टीम के लिये कुछ यादगार कर जायें. 'कोहली ने कहा ,‘आप 40 रन बनाये, 50 , 60 या फिर शतक या दोहरा शतक. मैं हमेशा जब तक हो सके, टिककर बल्लेबाजी की कोशिश करता हूं ताकि जीत का मार्ग प्रशस्त हो.'

यह भी पढ़ें: ICC ने धोनी को दिया बड़ा सम्मान, दशक के 'स्पिरिट ऑफ क्रिकेट' अवॉर्ड से नवाजे गए

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे फिट खिलाड़ियों में शुमार कोहली ने कहा कि वह सारे प्रारूप खेलना चाहते हैं. उन्होंने कहा ,‘यह चुनौतीपूर्ण है लेकिन मेरा हमेशा से मानना रहा है कि मैं हर प्रारूप में अच्छा क्रिकेट खेलना चाहता हूं. इससे मुझे प्रारूप के अनुरूप ढलने में मदद मिलती है क्योंकि मैं बेसिक्स पर फोकस रखता हूं.' पिछले एक दशक में सबसे कठिन प्रतिद्वंद्वी के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा कि उन्होंने व्यक्तिगत और एक टीम के सदस्य के तौर पर मैदान पर हर जंग का मजा लिया है.

VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने अपने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com