कोहली का खुलासा, शास्त्री की इस अहम सलाह ने 2018 में की इंग्लैंड में सबसे ज्यादा रन बटोरने में मदद

बीसीसीआई टीवी पर ओपनर मयंक अग्रवाल से बातचीत में विराट (Virat Kohli) कहा कि दौरे से पहले कोच रवि शास्त्री के शब्दों ने उनकी बहुत ज्यादा मदद की. और शास्त्री के कारण ही वह साल 2018 दौरे में वह दोनों टीमों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे

कोहली का खुलासा, शास्त्री की इस अहम सलाह ने 2018 में की इंग्लैंड में सबसे ज्यादा रन बटोरने में मदद

विराट कोहली और रवि शास्त्री की फाइल फोटो

खास बातें

  • साल 2014 में कोहली के 5 टेस्ट में सिर्फ 134 रन थे
  • विराट ने 2018 में इंग्लैंड में पांच सौ से ज्यादा रन बनाए
  • पहले शास्त्री की सलाह को भूल गए थे कोहली
नई दिल्ली:

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने खुलासा किया है कि यह कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ही थे, जिन्होंने साल 2018 के इंग्लैंड दौरे में बेहतर करने में मदद की थी. यह तो आप जानते ही हैं कि इंग्लैंड के साल 2014 दौरे में विराट का काफी मुश्किलात का सामना करना पड़ा था. और 2018 दौरे से पहले विराट (Virat Kohli revelation) ने काउंटी करार करने की कोशिश भी की थी, लेकिन आखिरी समय पर सौरव के कहने पर विराट ने काउंटी में न खेलने का फैसला किया था. और फिर 2018 में कोहली का बल्ला इंग्लैंड दौरे में ऐसा बोला कि देखने वाल देखते रह गए. साल 2014 में विराट पांच टेस्ट में केवल 134 रन ही बटोर सके थे, जबकि साल 2018 में विराट ने पांच टेस्ट में 59 से भी ज्यादा के औसत से 593 रन बनाए. 

यह भी पढ़ें: बीसीसीआई किराए पर लेगा आईसीसी मैदान, टीमों को मिलेगा अभ्यास का इतना समय

बीसीसीआई टीवी पर ओपनर मयंक अग्रवाल से बातचीत में विराट कोहली ने कहा कि दौरे से पहले कोच रवि शास्त्री के शब्दों ने उनकी बहुत ज्यादा मदद की. और शास्त्री के कारण ही वह साल 2018 दौरे में वह दोनों टीमों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे. भारतीय कप्तान बोले कि साल 2014 के दौरे के बाद शास्त्री ने शिखर धवन और मुझे अपने कमरे में बुलाया. शास्त्री ने मुझे से क्रीज के बाहर खड़े होने को कहा और मैंने इसका अभ्यास करना शुरू कर दिया. इसके पीछे की मनोदशा को शास्त्री ने बयां करते हुए कहा का जहां आप खेल रहे, आपको उस जगह के नियंत्रण में होना चाहिए. और आपको गेंदबाज को खुद को आउट करने के ज्यादा अवसर नहीं देने चाहिए


यह भी पढ़ें: 19 सितंबर से 8 नवंबर तक होगा IPL 2020, चेयरमैन ब्रजेश पटेल ने की पुष्टि

साल 2018 के दौरे को याद करते हुए कोहली ने कहा कि वह क्रीज के इस्तेमाल को भूल गए थे, लेकिन शास्त्री ने फिर से इसे पकड़ा और मुझे याद दिलाया. कोहली ने कहा कि पहले टूर गेम से पहले प्रथम नेट अभ्यास में मैं कुछ अलग ही तरीके से अभ्यास कर रहा था. तब शास्त्री ने मुझसे क्रीज के बाहर न खड़े होने के बारे में पूछा. मैंने बताया कि मैं इसे भूल गया क्योंकि दुनिया के सबसे मुश्किल हालात में खेलने की बात थी और मेरे ज़हन में कुछ और चल रहा था. विराट ने कहा कि इसके बाद उन्होंने 40 मिनट का नेट अभ्यास किया और चीजें आसान हो गई. इसके बाद वह पूरी तरह नियंत्रण में थे. मैंने टूर मैच में बेहतर प्रदर्शन किया और इसके बाद इस बात ने पूरे दौर में मुझे बेहतर करने में मदद की. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी.