विराट कोहली बोले- सईद अजमल की धुनाई करने के लिए बनाया था 'प्लान', तब संभव हो पाया 183 रन की पारी- देखें Video

अश्विन (R Ashwin) के साथ लाइव चैट के दौरान विराट कोहली (Virat Kohli) ने 18 मार्च 2012 में पाकिस्तान (Pakistan Cricket) के खिलाफ खेली गई 183 रनों की पारी को याद किया

विराट कोहली बोले- सईद अजमल की धुनाई करने के लिए बनाया था 'प्लान', तब संभव हो पाया 183 रन की पारी- देखें Video

विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ खेली अपनी इस पारी को बताया सबसे बेहतरीन

खास बातें

  • 2012 में कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ खेली थी 183 रनों की शानदार पारी
  • 18 मार्च 2012 को ढाका में खेला गया यह मैच सचिन के करियर का आखिरी वनडे
  • कोहली बोले- अजमल के खिलाफ बनाई थी खास रणनीति

अश्विन (R Ashwin) के साथ लाइव चैट के दौरान विराट कोहली (Virat Kohli) ने 18 मार्च 2012 में पाकिस्तान (Pakistan Cricket) के खिलाफ खेली गई 183 रनों की पारी को याद किया और कहा कि कैसे उन्होंने पाकिस्तान के अनुभवी स्पिनर सईद अजमल (Saeed Ajmal) की गेंदबाजी का मुकाबला किया. बता दें कि कोहली का वनडे में यह सबसे बड़ा स्कोर है. जिस समय कोहली ने 183 रनों की पारी खेली थी उस समय वो केवल 23 साल के थे. कोहली ने कहा कि सईद अजमल के खिलाफ बल्लेबाजी करना काफी मुश्किल था. लेकिन मैंने यह तय कर लिया था कि उनकी गेंदबाजी के खिलाफ लगातार कवर की तरफ शॉट खेलूंगा, मेरा यह फैसला सही साबित हुआ. बता दें कि अजमल अपनी गेंदबाजी में 'दूसरा' का प्रयोग ज्यादा करते थे. जिसपर बल्लेबाज कई दफा आउट हुए. ऐसे में कोहली ने कहा कि, मैंने तय किया था कि उनकी गेंदबाजी के खिलाफ आक्रमक बल्लेबाजी करूंगा. विराट ने कहा कि अपनी उस पारी के दौरान मैंने ज्यादा शॉट उनकी गेंद पर ऑफ साइड की ओर खेली थी, यहां तक कि उनकी टर्न लेती गेंदों पर भी वैसा ही शॉट खेलने का प्रयास किया. मेरा एक ही लक्ष्य था कि अजमल के 'दूसरा' को अस्थिर करना है, तभी मैं बड़ा स्कोर कर पाउंगा. उस दिन यही हुआ और मैं अपने प्लान में सफल रहा. 

बता दें कि यह मैच सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के वनडे करियर का आखिरी मैच भी साबित हुआ था. कोहली ने इस यादगार मैच के बारे में आगे ये भी कहा कि उस मैच में पाकिस्तान के पास शाहिद अफरीदी, सईद अजमल, उमर गुल, एजाज चीमा और मोहम्मद हफीज जैसे गेंदबाज थे और सभी अपने करियर के चरम पर थे. शुरूआत के 25 ओवर पाकिस्तान के पक्ष में थे. मैं सचिन पाजी के साथ बल्लेबाजी करने को लेकर काफी खुश था. हमने 100 से ज्यादा रनों की पार्टनरशिप की थी. यह मेरे करियर का सबसे यादगार पल रहा. बता दें कि कोहली ने इस मैच में सचिन के साथ दूसरे विकेट के लिए 133 रनों की पार्टनरशिप की थी तो वहीं रोहित शर्मा के साथ 172 रनों की पार्टनरशिप की. रोहित ने इस मैच में 68 रन बनाए थे. 

दुनिया में

67,69,38,430मामले
62,55,71,965सक्रिय
4,44,81,893ठीक हुए
68,84,572मौत
कोरोनावायरस अब तक 200 देशों में फैल चुका है. January 9, 2024 10:54 am बजे तक दुनियाभर में कुल 67,69,38,430 मामलों की पुष्टि हो चुकी है और 68,84,572 की मौत हो चुकी है. 62,55,71,965 मरीज़ों का उपचार जारी है और 4,44,81,893 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है. .

भारत में

4,50,19,214 475मामले
3,919 -83सक्रिय
4,44,81,893 552ठीक हुए
5,33,402 6मौत
भारत में, 4,50,19,214 मामलों की पुष्टि हो चुकी है, जिनमें 5,33,402 मौत शामिल हैं. January 9, 2024 8:00 am बजे तक भारत में सक्रिय मामलों की संख्या 3,919 है और 4,44,81,893 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है.

राज्यवार व जिलावार विवरण

राज्य मामले सक्रिय ठीक हुए मौत

बता दें कि एशिया कप 2012 (Asia Cup 2012) में हुए इस मैच में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी की थी और 6 विकेट पर 329 रन बनाए थे जिसके जवाब में भारत ने 47.5 ओवर में 4 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया था. कोहली को उनके शानदार 183 रन के लिए मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया था. इस मैच में अजमल ने 9 ओवर गेंदबाजी की और 49 रन देकर केवल 1 विकेट ही ले पाए थे.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

VIDEO: कुछ समय पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ा बयान दिया था.