विज्ञापन

Virat Kohli : रणजी में कोहली का रिकॉर्ड कैसा है, जानें किस टीम टीम के खिलाफ होगा मुकाबला, मैच का लाइव टेलीकास्ट किस चैनल पर होगा?

Virat Kohli in Ranji Trophy, विराट कोहली ने 12 साल बाद रणजी ट्रॉफी में वापसी से पूर्व मंगलवार को यहां दिल्ली टीम के साथ ट्रेनिंग शुरू की.

Virat Kohli : रणजी में कोहली का रिकॉर्ड कैसा है, जानें किस टीम टीम के खिलाफ होगा मुकाबला, मैच का लाइव टेलीकास्ट किस चैनल पर होगा?
Virat Kohli Ranji Trophy Match Live Telecast details

Delhi vs Railways Virat Kohli Match Live Telecast: स्टार भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली ने 12 साल बाद रणजी ट्रॉफी में वापसी से पूर्व मंगलवार को यहां दिल्ली टीम के साथ ट्रेनिंग शुरू की. पिछले कुछ समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे 36 साल के कोहली 30 जनवरी से रेलवे के खिलाफ रणजी ट्रॉफी मैच खेलेंगे जिससे इस प्रमुख घरेलू प्रतियोगिता में उनकी वापसी होगी. उन्होंने अपना पिछला रणजी मुकाबला 2012 में गाजियाबाद में उत्तर प्रदेश के खिलाफ खेला था.  कोहली  सुबह ठीक नौ बजे अरुण जेटली स्टेडियम पहुंचे और टीम से मिलने तथा ‘वार्म अप' के बाद उन्होंने टीम के साथियों के साथ करीब 15 मिनट तक फुटबॉल खेला. (Virat Kohli in Ranji Trophy)

Latest and Breaking News on NDTV

नए साथियों के साथ फुटबॉल खेलते दिखे कोहली

यह स्टार खिलाड़ी अपने नए साथियों के साथ सहज दिखा, दिल्ली के लगभग सभी खिलाड़ी पहली बार कोहली के साथ ड्रेसिंग रूम साझा कर रहे हैं औरq उन्हें अपने बीच पाकर काफी उत्साहित दिखे, अभ्यास ड्रिल दिल्ली के मुख्य कोच सरनदीप सिंह के मार्गदर्शन में हुई. हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के निराशाजनक टेस्ट दौरे के बाद वनडे और टेस्ट टीम के कप्तान रोहित शर्मा सहित भारत के सभी स्टार खिलाड़ी अपनी रणजी टीमों के लिए खेल रहे हैं.

बढेगी सुरक्षा, दर्शकों के लिए तीन स्टैंड  (Delhi vs Railways Virat Kohli Match Live Telecast)

तेरह साल बाद रणजी ट्रॉफी मैच खेलने जा रहे विराट कोहली के मंगलवार से दिल्ली रणजी ट्रॉफी टीम के साथ अभ्यास करने की उम्मीद है और दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (DDCA) इस सुपरस्टार की घर वापसी के लिये सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने की तैयारी कर रहा है. कोहली को सोमवार को आधिकारिक तौर पर 30 जनवरी से अरुण जेटली स्टेडियम में रेलवे के खिलाफ होने वाले अंतिम ग्रुप मैच के लिए आयुष बडोनी के नेतृत्व वाली दिल्ली टीम में नामित किया गया था. गाजियाबाद के मोहन नगर में उत्तर प्रदेश के खिलाफ 2012 में खेलने के बाद से यह कोहली का पहला रणजी मैच होगा. उस समय कोहली भारत क्रिकेट के उभरते हुए सितारे थे लेकिन अब वह इस खेल के सबसे बड़े मौजूदा दिग्गजों में शामिल है. भारत के इस पूर्व कप्तान के नाम अब 80 इंटरनेशनल शतक है.

Latest and Breaking News on NDTV

मैच का लाइव टेलीकास्ट होगा

इस मैच का हालांकि सीधा प्रसारण जियो सिनेमा पर होगा.इससे पहले जानकारी थी कि मैच का लाइव टेलिकास्ट नहीं होगा. लेकिन मंगलवार को आई ताजा अपडेट के अनुसार, जियो सिनेमा इस मैच का लाइव टेलिकास्ट करेगा.

दिल्ली टीम:

आयुष बदोनी (कप्तान), विराट कोहली, प्रणव राजवंशी (विकेटकीपर), सनत सांगवान, अर्पित राणा, मयंक गुसाई, शिवम शर्मा, सुमित माथुर, वंश बेदी (विकेटकीपर), मनी ग्रेवाल, हर्ष त्यागी, सिद्धांत शर्मा, नवदीप सैनी, यश ढुल , गगन वत्स, जोंटी सिद्धू, हिम्मत सिंह, वैभव कांडपाल, राहुल गहलोत, जितेश सिंह

रणजी ट्रॉफी में कैसा रहै है कोहली का रिकॉर्ड (Virat Kohli: Ranji Trophy career in numbers)

विराट कोहली ने रणजी ट्रॉफी में अबतक कुल 23 मैच खेले हैं और इस दौरान 1574 रन बनाने में सफल रहे हैं. कोहली ने रणजी ट्रॉफी के इतिहास में 5 शतक लगाने का कमाल किया है. (Virat Kohli record in Ranji)

सीजनमैचरन औसतशतक
2006-07    625736.710
2007-08537353.282
2008-09417434.80
2009-10337493.51
2010-11433956.52
2012-1315728.50

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: