विज्ञापन
This Article is From Aug 05, 2024

IND vs SL: विराट कोहली आउट या नॉटआउट? दूसरे वनडे में DRS को लेकर मचा बवाल, ये है बड़ी वजह

Virat Kohli DRS Controversy: भारतीय टीम 241 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए लेग स्पिनर जेफ्री वांडरसे के छह झटकों से 208 रन पर सिमट गई जिससे एक बार फिर स्पिन के खिलाफ उनकी कमजोरी उजागर हुई.

IND vs SL: विराट कोहली आउट या नॉटआउट? दूसरे वनडे में DRS को लेकर मचा बवाल, ये है बड़ी वजह
Virat Kohli DRS Controversy

Virat Kohli DRS Controversy IND vs SL 2nd ODI: रविवार को कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में भारत और श्रीलंका के बीच खेले गए दूसरे वनडे मैच के दौरान एक विवाद हुआ. 15वें ओवर की आखिरी गेंद पर अकिला धनंजय की गेंद पर विराट कोहली स्टंप के ठीक सामने से कैच आउट हो गए और अंपायर ने श्रीलंकाई खिलाड़ियों द्वारा की गई LBW अपील पर उंगली भी उठाई. कोहली ने नॉन-स्ट्राइकर शुभमन गिल से बात की और फिर वे ऊपर चले गए. रिव्यू ने थर्ड अंपायर को बड़ी दुविधा में डाल दिया. ऐसा इसलिए क्योंकि अल्ट्राएज ने स्पाइक दिखाया जब गेंद कोहली के बल्ले को पार करके उनके पैड पर लगी, लेकिन विजुअल्स से पता चला कि उस दौरान बल्ले और गेंद के बीच काफी गैप था.

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने रविवार को यहां दूसरे वनडे में श्रीलंका के खिलाफ 32 रन की हार को दुखद बताते हुए कहा कि मध्य ओवरों में बल्लेबाजों के खेलने के तरीके पर चर्चा होगी. भारतीय टीम 241 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए लेग स्पिनर जेफ्री वांडरसे के छह झटकों से 208 रन पर सिमट गई जिससे एक बार फिर स्पिन के खिलाफ उनकी कमजोरी उजागर हुई. रोहित ने मैच के बाद कहा, ‘‘जब आप कोई मैच हारते हैं तो दुख होता है. यह सिर्फ उन 10 ओवरों के बारे में नहीं है जिसमें भारत ने 50 रन पर छह विकेट खो दिए थे. आपको लगातार क्रिकेट खेलना होता है और हम ऐसा करने में विफल रहे. थोड़ा निराश हूं, लेकिन ऐसी चीजें होती रहती हैं. ''

"मुझे खुद को आगे बढ़ाते रहना होगा. विकेट में सहायता थी, मैं अच्छे क्षेत्रों में हिट करने की कोशिश कर रहा था. एक बार जब मैंने अपना पहला विकेट लिया, तो इससे मेरा आत्मविश्वास बढ़ा. सौभाग्य से, मैं छह विकेट लेने में सक्षम था," वेंडरसे ने कहा

(भाषा के इनपुट के साथ)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com