
Mohammed Shami on Virat Kohli or Rohit Sharma : विराट कोहली और रोहित शर्मा वर्तमान क्रिकेट में दो सबसे बड़े बल्लेबाज हैं. दोनों के नाम कई रिकॉर्ड हैं. दोनों बल्लेबाजों के सामने गेंदबाजी करना किसी भी गेंदबाज के लिए दांतों तले उंगली दबाने के जैसा है. ऐसे में अब मोहम्मद शमी ने कोहली और रोहित को लेकर बात की है. शुभंकर मिश्रा के यू-ट्यूब चैनल पर शमी ने रोहित और कोहली को लेकर बड़ा खुलासा किया है. शमी से शो में पूछा गया कि रोहित और कोहली में से आपको किसके सामने गेंदबाजी करना चुनौतीपूर्णम लगता है. इसपर भारतीय दिग्गज गेंदबाज ने रिएक्ट किया और जवाब दिया.
मोहम्मद शमी ने कहा, "विराट कोहली और रोहित शर्मा नेट्स में मेरा सामना करना पसंद नहीं करते. मैंने कई इंटरव्यू में यह बात कही है. विराट के साथ हमारा रिश्ता बहुत दोस्ताना है. हम एक-दूसरे को चुनौती देना पसंद करते हैं. वह मेरे खिलाफ अलग-अलग शॉट खेलने की कोशिश करता है, जबकि मैं उसे आउट करने की पूरी कोशिश करता हूं. यह दोस्ती हमें प्रेरित रखती है, जिससे हमें अपना सौ फीसदी देने में मदद मिलती है."
शमी ने आगे कहा, "मैं हमेशा फील्डिंग अच्छी तरह से सेट करता हूं और फिर विराट से कहता हूं कि वह मेरे खिलाफ बल्लेबाजी करने आए. रोहित कभी भी नेट्स में मेरा सामना करने के लिए राजी नहीं होता. वह सीधे मना कर देता है. मैंने नेट्स में विराट को दो या तीन बार आउट किया है. वह हमेशा चिढ़ जाता है."
शमी का यह जवाब फैन्स को खूब पसंद आ रहा है. बता दें कि शमी टखन के चोट के कारण टीम इंडिया से दूर हैं लेकिन अब उनकी चोट ठीक हो रही है. शमी ने अभ्यास करना भी शुरू कर दिया है.
इसके अलावा मोहम्मद शमी ने अपनी बात आगे ले जाते हुए कहा. " मेरे करीबी दोस्तों का एक ग्रुप है जिसमें इशांत शर्मा, विराट कोहली और कुछ पूर्व क्रिकेटर हैं और हम एक-दूसरे से फोन पर बात करते रहते हैं. लेकिन ऐसा नहीं है कि हम एक-दूसरे से नियमित रूप से बात करते हैं."
शमी ने अपने रिटायरमेंट को लेकर भी बात की और कहा कि, "जब तक वो मैदान पर हैं, तब तक वो खेलते रहेंगे. जब तक उन्हें ऐसा नहीं लगेगा कि वो किसी युवा की जगह पर जबरदस्ती खेल रहे हैं, तब वो चुपचाप थैंक्यू कह देंगे. लेकिन मैं चाहता हूं कि मेरा करियर एक बड़े टूर्नामेंट के जीत के साथ खत्म हो."
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं