
IND vs BAN 3rd ODI Virat Kohli: बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे वनडे में भारत के किंग कोहली (Virat Kohli) ने जैसे ही 16 रन बनाए वैसे ही उन्होंने एक खास रिकॉर्ड अपने करियर में बना दिया. दरअसल, कोहली भारत के इकलौते ऐसे बल्लेबाज बने हैं जिनके नाम बांग्लादेश की धरती पर 1000 वनडे रन बनाने का कारनामा दर्ज हुआ हो. इससे पहले कोई भी भारतीय बांग्लादेश ने अपने वनडे में 1000 रन नहीं बना पाया था. वहीं, कोहली दुनिया के केवल दूसरे बल्लेबाज हैं जिन्होंने वनडे में बांग्लादेश की धरती पर 1000 या उससे ज्यादा रन बनाए हों. उनसे पहले ऐसा कारनामा श्रीलंका के कुमार संगकारा ने किया था.
संगकारा ने बांग्लादेश में अपने खेले 21 वनडे मैच मैच में 52.25 की शानदार औसत के साथ कुल 1045 रन बनाए थे. जिसमें उन्होंने 3 शतक और 10 अर्धशतक जमाए हैं. हो सकता है कि आज कोहली संगकारा के (1045 रन) के आंकड़े को भी पार करने में सफल हो जाएं.
बता दें कि बांग्लादेश ऐसा तीसरा देश हैं जहां कोहली ने अपने बल्ले से 1000 से ज्यादा रन बनाए हैं. बांग्लादेश से पहले कोहली ने ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की धरती पर वनडे क्रिकेट खेलते हुए 1000 से ज्यादा रन बनाने का कमाल किया है. ऑस्ट्रेलिया में वनडे खेलते हुए किंग कोहली ने 1327 रन और इंग्लैंड में 1349 रन बनाए हैं.
मैच की बात करें तो बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया था. बांग्लादेश ने पहले 2 वनडे मैच जीतकर सीरीज को पहले ही जीत लिया है.
स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports Hindi
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं