विज्ञापन
This Article is From Mar 30, 2020

कोरोना संकट में आर्थिक मदद न करने पर कोहली ने सफाई देते हुए किया ट्वीट, बोले मैं और अनुष्का..

विराट (Virat Kohli) ने ट्वीट कर इस बारे में अपनी राय दी और लिखा, मैं और अनुष्का (Anushka Sharma) प्रधानमंत्री सहायाता कोष का सपोर्ट कर रहे हें.

कोरोना संकट में आर्थिक मदद न करने पर कोहली  ने सफाई देते हुए किया ट्वीट, बोले मैं और अनुष्का..
विराट कोहली ने ट्वीट कर दी सफाई
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
विराट कोहली ने ट्वीट कर दी सफाई
कोहली ने कहा, अपने तरफ से हर संभव करेंगे कोशिश
पीएम सहायाता कोष को पूरा समर्थन, अपने तरफ से करेंगे मदद

कोरोनावायरस (Coronavirus) के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए प्रधानमंत्री ने देश में 21 दिनों का लॉकडाउन का ऐलान किया है. इसके अलावा पीएम मोदी ने सभी देशवासियों से प्रधानमंत्री सहायाता कोष में अपनी ओर से दान देने की अपील भी की. ऐसे में सचिन तेंदुलकर, सुरेश रैना, रहाणे और फिल्म स्टार अक्षर कुमार ने पैसे दान कर कोरोनाकी जंग में हाथ बढ़ाया, तो वहीं दूसरी ओर विराट कोहली (Virat Kohli) ने अबतक सहायता कोष में अपनी ओर से कोई राशि जमा नहीं कराया है. ऐसे में क्रिकेट फैन्स उनसे खफा होकर सोशल मीडिया पर ट्रोल करते दिखे. अब विराट ने ट्वीट कर इस बारे में अपनी राय दी और लिखा, मैं और अनुष्का (Anushka Sharma) प्रधानमंत्री सहायाता कोष को अपना सपोर्ट दे रहे हैं, उन्होंने लिखा कि हम मदद करने की शपथ लेते हैं.कोरोना से प्रभावित लोगों को देखकर हमारा दिल टूट गया है. हम अपने तरफ से हर संभव मदद की कोशिश कर रहे हैं. कोहली ने अपने ट्वीट में सभॆी को दूसरो की मदद करने की सलाह भी दी है. 

देश में कोरोनावायरस (Coronavirus) के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, भारत में अब तक कोरोनावायरस संक्रमण के कुल 1071 मामले सामने आए हैं. इस बीमारी से अब तक 29 लोगों की मौत हो चुकी है. हालांकि, थोड़ी राहत वाली बात यह है कि 100 मरीज अब तक इस बीमारी से ठीक हो चुके हैं. इस वायरस के सबसे ज्यादा मामले अब तक महाराष्ट्र में सामने आए हैं. कोरोनावायरस को फैलने से रोकने के लिए सरकार लॉकडाउन (Lockdown), सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) समेत हर संभव कदम उठा रही है.

वीडियो: करियर को लेकर विराट कोहली का बड़ा बयान

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: