
भारत और दक्षिण अफ्रीका (India vs South Africa) के बीच खेले जानें वाले तीन मैचों की वनडे श्रृंखला की शुरुआत आज से हो रही है. भारतीय टीम आज जब मैदान पर उतरेगी तो सबकी निगाहें पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) के हाव-भाव पर टिकी रहेगीं. दरअसल कोहली अब बतौर कप्तान के बजाय एक सीनियर खिलाड़ी के रूप में मैदान पर उतरेंगे. ऐसे में ये देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि वह पहले की तरह ही मैदान पर आक्रामक अंदाज में नजर आते हैं, या कप्तानी जानें के बाद उनके रवैए में कुछ बदलाव देखने को मिलेगा. खैर यह तो फिलहाल मैदान में ही पता चलेगा. इससे पहले बता दें आज के मुकाबले में अगर पूर्व कप्तान का बल्ला मैदान में चलता है तो वह कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं, जो इस प्रकार है-
रिकी पोंटिंग के खास रिकॉर्ड की करेंगे बराबरी:
विराट कोहली पिछले करीब दो साल से शतक के लिए मैदान में जूझ रहे हैं. इस दौरान उनके बल्ले से कई उपयोगी एवं सधी पारियां निकली हैं, लेकिन वह शतक नहीं लगा पाए हैं. बता दें किंग कोहली के बल्ले से अगर आज शतक निकलता है तो वह पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज कप्तान रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) के एक खास रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे. दरअसल पोंटिंग ने इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 71 शतक लगाए हैं. ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज के बल्ले से टेस्ट प्रारूप में 41 और वनडे प्रारूप में 30 शतक निकले हैं. वहीं कोहली के बल्ले से अबतक इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 70 शतक निकल चूके हैं. ऐसे में अगर आज उनके बल्ले से एक और शतक निकलता है तो वह पोंटिंग के इस खास रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे और वह इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वाधिक शतक लगाने के मामले में सयुंक्त रूप से दूसरे स्थान पर पहुंच जाएंगे.
सचिन तेंदुलकर और क्विंटन डी कॉक के खास क्लब में होंगे शामिल:
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले गए वनडे श्रृंखला में अबतक सर्वाधिक शतक लगाने का रिकॉर्ड 37 वर्षीय पूर्व अफ्रीकी क्रिकेटर एबी डी विलियर्स (AB de Villiers) के नाम दर्ज है. उन्होंने भारत के खिलाफ वनडे श्रृंखला में छह शतक लगाए हैं. इसके पश्चात् भारतीय पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) और मौजूदा अफ्रीकी विकेटकीपर खिलाड़ी क्विंटन डी कॉक (Quinton de Kock) का नाम आता है. इन दोनों खिलाड़ियों ने अबतक क्रमशः पांच-पांच शतक लगाए हैं. वहीं विराट के बल्ले से अफ्रीकी टीम के खिलाफ वनडे क्रिकेट में अबतक कुल चार शतक निकले हैं. ऐसे में अगर आज उनके बल्ले से एक और शतक निकलता है तो वह सचिन और डी कॉक की बराबरी के लेंगे.
अफ्रीका के खिलाफ खास रिकॉर्ड बनाने का मौका:
देश के लिए वनडे प्रारूप में अफ्रीका के खिलाफ सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम दर्ज है. पूर्व दिग्गज बल्लेबाज ने अफ्रीका के खिलाफ 2001 रन बनाए हैं. इसके पश्चात् पूर्व कप्तान सौरव गांगुली और राहुल द्रविड़ का नाम आता है. गांगुली ने अफ्रीका के खिलाफ वनडे क्रिकेट में 1313 रन और द्रविड़ ने 1309 रन बनाए हैं. वहीं विराट कोहली के बल्ले से अफ्रीकी टीम के खिलाफ अबतक कुल 1287 रन निकले हैं. ऐसे में अगर उनके बल्ले से आज 27 रन और निकलते हैं तो वह अफ्रीकी टीम के खिलाफ वनडे प्रारूप में सर्वाधिक रन बनाने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे. कोहली फिलहाल अफ्रीकी टीम के खिलाफ वनडे प्रारूप में देश के लिए सर्वाधिक रन बनाने के मामले में चौथे स्थान पर काबिज हैं.
युवा बल्लेबाज को लोगों ने कहा डिविलियर्स का 'डुप्लीकेट', भड़क गए तबरेज शम्सी, बोले- 'उस बच्चे को..'
भारत और दक्षिण अफ्रीका के ODI में टॉप स्कोरर खिलाड़ी:
सचिन तेंदुलकर - 2001 रन
जैक कालिस - 1535 रन
गैरी कर्स्टन - 1377 रन
एबी डिविलियर्स - 1313 रन
सौरव गांगुली - 1313 रन
राहुल द्रविड़ - 1309 रन
विराट कोहली - 1287 रन
मोहम्मद अजहरुद्दीन - 1109 रन
कोहली के पास द्रविड़ और गांगुली को पछाड़ने का मौका:
वनडे क्रिकेट में अफ्रीका के खिलाफ अफ्रीका में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड खेल जगत में 'क्रिकेट के भगवान' के रूप में विख्यात सचिन तेंदुलकर के नाम दर्ज है. तेंदुलकर ने अफ्रीका में 1453 रन बनाए हैं. इसके पश्चात् पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग का नाम आता है. पोंटिंग ने यहां 1423 रन बनाए हैं. इन दोनों धुरंधरों के बाद क्रमशः पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली (1048 रन) और राहुल द्रविड़ (930 रन) का नंबर आता है.
U19 WC: इंग्लिश बल्लेबाज ने खेला अजीबोगरीब शॉट, देखकर ICC बोला-उसने अभी-अभी क्या किया' Video
वहीं किंग कोहली ने अफ्रीका के खिलाफ अफ्रीका में अबतक 887 रन बनाए हैं. कोहली के बल्ले से आज से खेले जानें वाले तीन मैचों की वनडे श्रृंखला में 162 रन और निकलते हैं तो वह अफ्रीका में अफ्रीका के खिलाफ वनडे क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में द्रविड़ और गांगुली को पीछे छोड़ देंगे. इसके साथ ही वह अफ्रीका के खिलाफ सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूचि में तीसरे स्थान पर भी पहुंच जाएंगे.
113 रन बनाते ही कोहली के नाम जुड़ेगा यह खास रिकॉर्ड:
आज के मुकाबले में अगर किंग कोहली के बल्ले से 113 निकलते हैं तो वह अफ्रीका के खिलाफ अपने एक हजार रन पूरे कर लेंगे. इसके साथ ही वह देश के लिए चार देशों में एक हजार से अधिक रन बनाने वाले तीसरे भारतीय क्रिकेटर बन जाएंगे. कोहली के बल्ले से अबतक भारत में 4994 रन, इंग्लैंड में 1316 रन और ऑस्ट्रेलिया में 1327 रन निकले हैं.
भारत-साउथ अफ्रीका वनडे सीरीज से पहले झटका, यह दिग्गज तेज गेंदबाज हुआ बाहर
इसके अलावा वह इस खास रिकॉर्ड के मामले में द्रविड़, एमएस धोनी और रोहित शर्मा को पीछे छोड़ देंगे. इन खिलाड़ियों ने अबतक तीन देशों में एक-एक हजार से अधिक रन बनाए हैं. वहीं कोहली सौरव गांगुली की बराबरी करेंगे. गांगुली ने भी चार देशों में एक-एक हजार से अधिक रन बनाए हैं. बता दें देश के लिए सचिन ने छह अलग-अलग देशों में इस तरह की खास उपलब्धि हासिल की है.
India Open 2021: लक्ष्य सेन बने पुरुष सिंगल्स चैंपियन
.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं