
Virat Kohli in IPL 2024: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को IPL 2024 (Virat Kohli IPL 2024) से पहले मंगलवार को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में आरसीबी अनबॉक्स इवेंट (RCB Unbox event at the M Chinnaswamy Stadium in Bengaluru) के दौरान प्रशंसकों से जोरदार स्वागत मिला. आरसीबी अनबॉक्स इवेंट के दौरान विराट कोहली ने अपनी दिल की बात की और साथ ही एक ऐसी बात की जो अब सुर्खियां बटोर रहा है. दरअसल, इवेंट में कोहली ने खुलासा किया कि, उन्हें किंग बुलाया जाना बिल्कुल भी पसंद नहीं है. बता दें कि फैन्स कोहली को किंग कोहली के नाम से बुलाते है. इसको लेकर विराट ने अपनी बात रखी और कहा, "सबसे पहले, आपको मुझे किंग से बुलाना बंद करना होगा.. कृपया मुझे विराट कहकर बुलाएं. मुझे किंग मत कहें, मैं सिर्फ फाफ डु प्लेसिस से कह रहा था कि जब आप मुझे इस शब्द से बुलाते हैं तो मुझे शर्मिंदगी महसूस होती है.. तो कृपया मुझे अब से विराट कहकर बुलाएं, उस शब्द का प्रयोग न करें, यह मेरे लिए सुनना काफी अजीब है."
God of masses @imvkohli 🥵🔥 pic.twitter.com/XtQ0NX6jLz
— ` (@chixxsays) March 19, 2024
विराट ने इवेंट में महिला आरसीबी टीम की तारीफ की और कहा कि, जब उन्होंने फाइनल जीता तो मैं देख रहा था. हमें उम्मीद है कि इस सीजन हम भी उनके जैसा परफॉर्मेंस कर पाएंगे. यदि ऐसा हुआ तो यकीनन हमारी खुशी दोगुना हो जाएगी." ये भी देखें- आईपीएल के लिए कोहली का नया लुक मचा रहा है गदर
ता दें कि हाल में विराट कोहली अकाय के पिता बने थे. कोहली काफी समय से क्रिकेट से दूर हैं. अब आईपीएल में कोहली मैदान पर वापसी कर रहे हैं. विराट कोहली आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. इस सीजन में कोहली से विराट परफॉर्मेंस की उम्मीद फैन्स को है.
इसी साल टी-20 वर्ल्ड कप भी खेला जाने वाला है. दरअसल, कोहली को लेकर यह बातें चल रही है कि उनका चयन टी-20 वर्ल्ड कप में नहीं हो सकेगा. बताया जा रहा है कि टी-20 में कोहली धीमी स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाजी करते हैं जिसके कारण उनका चयन मुश्किल है. ऐसे में इस सीजन कोहली अपनी तेज बल्लेबाजी से उन सभी आलोचनाओं को करारा जवाब देना चाहेंगे. आरसीबी की टीम अपना पहला मैच 22 मार्च को सीएसके के साथ खेलना वाली है. बता दें कि 2023 के आईपीएल में सीएसके ने पांचवीं बार आईपीएल का खिताब जीता था.
यह भी पढ़ें: कोहली-रोहित और बाबर आजम नहीं बल्कि यह खिलाड़ी है अब तक का सर्वश्रेष्ठ T20 खिलाड़ी, मिस्बाह उल हक ने बताया
यह भी पढ़ें: "IPL 2024: क्या मुंबई की कप्तानी मिलने के बाद रोहित शर्मा से हुई बात? हार्दिक पांड्या ने दिया ये जवाब
आसीबी पूरी टीम (RCB Team IPL 2024)
फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, विराट कोहली, रजत पाटीदार, अनुज रावत, दिनेश कार्तिक, सुयश प्रभुदेसाई, विल जैक्स, महिपाल लोमरोर, कर्ण शर्मा, मनोज भंडागे, विशाक विजय कुमार, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज , रीस टॉपले, हिमांशु शर्मा, राजन कुमार, मयंक डागर, कैमरून ग्रीन, अल्ज़ारी जोसेफ, यश दयाल, टॉम कुरेन, लॉकी फर्ग्यूसन, स्वप्निल सिंह
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं