
Virat Kohli in WC: विश्व कप 2023 में अपने पुराने अंदाज़ में दिख रहे रन चेज मास्टर विराट कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ शानदार अर्धशतक जमाकर एक नया रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. श्रीलंका के खिलाफ टॉस हारकर बल्लेबाज़ी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और कप्तान रोहित शर्मा के रूप में टीम इंडिया को पहला झटका लगा. इसके बाद बल्लेबाज़ी करने उतरे विराट कोहली ने शुभमन गिल के साथ मिल कर पारी को संभाला और दोनों ही बल्लेबाज़ों ने अर्धशतक जड़ा. अपने शानदार बल्लेबाज़ी की बदौलत विराट कोहली इस साल अब तक खेले गए सात मुकाबलों में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ बन गए हैं.
विराट कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ अर्धशतक जड़ने के साथ ही वनडे विश्व कप में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा बार 50 रन से ज्यादा की पारी खेलने वाले खिलाड़ी के लिस्ट में कप्तान रोहित शर्मा के 24 पारियों में 12 बार 50 रन से ज्यादा का स्कोर के रिकॉर्ड को तोड़कर दूसरे पायदान पर पहुंच चुके हैं.
वनडे विश्व कप में सर्वाधिक 50+ स्कोर
21 - सचिन तेंदुलकर (44 पारी)
13 - विराट कोहली (33 पारी)*
12 - कुमार संगकारा (35 पारी)
12 - शाकिब अल हसन (35 पारी)
12 - रोहित शर्मा (24 पारी)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं