
Aakash Chopra on Virat Kohli: विराट कोहली (Virat kohli) के हाल के परफॉर्मेंस को देखते हुए भारत के पूर्व क्रिकेटर और वर्तमान में कमेंट्री कर रहे आकाश चोपड़ा ने फैब 4 को लेकर चौंकाने वाला बयान दिया है. बता दें कि वर्तमान में फैब 4 बेस्ट बल्लेबाजों में स्टीव स्मिथ, विराट कोहली, केन विलियमसन और जो रूट शामिल हैं. ऐसे में अपने यू-ट्यूब चैनल पर चोपड़ा ने कोहली के परफॉर्मेंस को लेकर जो कहा है उसने भारतीय फैन्स को चौंका दिया है.
अपने यू-ट्यूब चैनल पर बात करते हुए पूर्व भारतीय ओपनर ने कहा, " केन और जो रूट फैब 4 में हैं, उनको लेकर कोई सवाल नहीं है. स्टीव स्मिथ जो शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं. 6 शतक उन्होंने साल 2020 से लेकर जुलाई 2023 के बीच में लगा चुके हैं. उनका औसत 50 के आस-पास रहा है. उनको लेकर भी मेरे मन में कोई सवाल नहीं हैं. लेकिन विराट कोहली और डेविड वॉर्नर अब शक के घेरे में आ गए हैं. ये अब फैब 4 में नहीं हैं. अब सिर्फ फैब 3 ही हैं."
इसके अलावा आकाश ने अपनी बात आगे ले जाते हुए कहा कि, "आप फैब 4 में बाबर आजम का नाम जोड़ सकते हैं, आप उनके बारे में विचार कर सकते हैं लेकिन यदि टेस्ट क्रिकेट को लेकर बात की जाए तो वो अभी इसमें शामिल नहीं हो सकते हैं".
आकाश चोपड़ा ने आगे कहा, " जो रूट, केन विलियमसन और स्टीव स्मिथ वहां हैं, लेकिन विराट कोहली उस सूची से बाहर हो गए हैं और वार्नर भी.. कोहली वास्तव में वापसी कर सकते हैं लेकिन मैं वार्नर के बारे में निश्चित नहीं हूं.. मुझे लगता है कि उनका टेस्ट करियर, ख़त्म हो रहा है.."
बता दें कि इस समय भारतीय टीम वेस्टइंडीज के दौरे पर है. भारतीय टीम 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी. उम्मीद है कि टेस्ट सीरीज में कोहली अच्छी बल्लेबाजी करेगी और खुद की स्थिति को सुधारने की कोशिश करेंगे. 12 जुलाई को पहला टेस्ट मैच खेला जाएगा.
--- ये भी पढ़ें ---
* धोनी ने अपना बर्थडे किसके साथ मनाया ? उसकी एक झलक दिखाकर माही ने फैंस को किया बेकाबू, वायरल हुआ video
* IND vs WI: पहले टेस्ट में ऐसी हो सकती है भारतीय XI, ओपनिंग और नंबर 3 बल्लेबाजी क्रम को लेकर ऐसा बन रहा समीकरण
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं