Virat Kohli ने द‍िया संकेत, टी20 वर्ल्‍डकप की भारतीय टीम में यह ख‍िलाड़ी हो सकता है 'सरप्राइज पैकेज'

भुवनेश्वर कुमार (स्पोर्ट्स हर्निया) और दीपक चाहर (स्ट्रेस फ्रेक्चर) लंबे समय के लिए बाहर हो गए हैं और भारत को अतिरिक्त तेज गेंदबाज की जरूरत है. कोहली ने ऐसे में कृष्णा का नाम लिया है

Virat Kohli ने द‍िया संकेत, टी20 वर्ल्‍डकप की भारतीय टीम में यह ख‍िलाड़ी हो सकता है 'सरप्राइज पैकेज'

Prasidh Krishna ने घरेलू क्र‍िकेट में हाल के समय में शानदार प्रदर्शन क‍िया है

खास बातें

  • प्रसिद्ध कृष्णा पर ट‍िकी है व‍िराट की नजर
  • आईपीएल में केकेआर के ल‍िए खेलते हैं प्रसिद्ध
  • व‍िजय हजारे ट्रॉफी में हाल ही में ल‍िए हैं 19 व‍िकेट
इंदौर:

भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने संकेत दिया है कि इंडियन प्रीमियर लीग (IPL)में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की ओर से खेलने वाले कर्नाटक के तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishna)टी20 वर्ल्‍डकप (World T20) में ‘सरप्राइज पैकेज' हो सकते हैं. हालांकि यह देखना होगा कि इस तेज गेंदबाज को न्यूजीलैंड दौरे पर जाने वाली भारत की सीनियर टीम में जगह मिलती है या नहीं क्योंकि वह इस देश के दौरे पर जाने वाली भारत 'ए' टीम का हिस्सा नहीं हैं.गौरतलब है क‍ि भुवनेश्वर कुमार (स्पोर्ट्स हर्निया) और दीपक चाहर (स्ट्रेस फ्रेक्चर) लंबे समय के लिए बाहर हो गए हैं और भारत को अतिरिक्त तेज गेंदबाज की जरूरत है. कोहली ने ऐसे में कृष्णा का नाम लिया है जो 2018 के इंग्लैंड दौरे पर भारत 'ए' टीम का हिस्सा थे और उनके पास टीम में जगह बनाने का अच्छा मौका है.

IND vs SL: टीम इंड‍िया की 2020 की पहली जीत में व‍िराट ने बनाए दो वर्ल्‍ड र‍िकॉर्ड..

कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय में भारत की सात विकेट से जीत के बाद कहा, ‘आपको देखना होगा कि गेंदबाजी कौशल के मामले में कौन से खिलाड़ी समान हैं और आप सीनियर खिलाड़ी को चुनते हैं. मुझे लगता है कि ऑस्ट्रेलिया में एक खिलाड़ी सरप्राइज पैकेज होगा, ऐसा खिलाड़ी जो तेज गति और उछाल के साथ गेंदबाजी कर सकता है. प्रसिद्ध कृष्णा ने घरेलू क्रिकेट में भी अच्छा किया है. इन गेंदबाजों की सभी प्रारूपों में मौजूदगी शानदार है. टी20 वर्ल्‍डकप को देखते हुए हमारे पास पर्याप्त विकल्प हैं.'


कृष्णा के प्रदर्शन की बात करें तो उन्‍होंने विजय हजारे ट्रॉफी राष्ट्रीय वनडे टूर्नामेंट में 19 विकेट चटकाए थे लेकिन टी20 में उनका इकोनामी रेट 8.66 है. कोहली मंगलवार को हुए मैच के नतीजे और टीम के प्रदर्शन से खुश हैं. उन्होंने कहा, ‘यह बेहतरीन प्रदर्शन था और इसी तरह हम हर सीरीज में आगे बढ़ना चाहते हैं। नवदीप (सैनी) ने शानदार प्रदर्शन किया.' युवा तेज गेंदबाज सैनी ने धारदार गेंदबाजी करते हुए दो विकेट चटकाए. इस प्रदर्शन के ल‍िए नवदीप सैनी को मैन ऑफ द मैच घोष‍ित क‍िया गया.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

वीडियो: 15 साल की लड़की ने तोड़ा तेंदुलकर का रिकॉर्ड



(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)